भारतीय नौसेना ने की एंटी-शिप फायरिंग, कहा किसी भी मुकाबले के लिए तैयार

April 27, 2025

 



भारतीय नौसेना राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी प्रकार से मुकाबले के लिए तैयार है। अपनी यही तैयारी प्रदर्शित करते हुए नौसेना ने सफलतापूर्वक एंटी-शिप फायरिंग की है। यह परीक्षण भारतीय नौसेना के जहाजों से किया गया। नौसेना की इस एंटी-शिप फायरिंग ने लंबी दूरी के सटीक आक्रामक हमले के लिए प्लेटफार्म, सिस्टम और चालक दल की तत्परता को पुनः प्रमाणित किया है।  


भारतीय नौसेना किसी भी समय युद्ध के लिए तैयार


रविवार को नौसेना ने बताया कि चालक दल की तत्परता को प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने कई सफल एंटी-शिप फायरिंग की हैं। भारतीय नौसेना किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरह से राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए युद्ध के लिए तैयार हैं। 


पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उन पर गोली चलाई


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दो सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं, जिनमें एक नौसेना अधिकारी भी थे। ये सैन्य अधिकारी भी अन्य सैलानियों की भांति परिवार के साथ छुट्टियां बिताने जम्मू-कश्मीर गए थे। मंगलवार को आतंकवादियों ने यहां पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उन पर गोली चलाई। 


नौसेना का विध्वंसक आईएनएस सूरत, दुश्मन की मिसाइल को हवा में नष्ट करने की क्षमता से है लैस 


जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 48 घंटे के भीतर ही भारत ने अपने शत्रुओं को एक सख्त संदेश देते हुए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण मिसाइल परीक्षण किया था। यह मिसाइल परीक्षण भारतीय नौसेना ने अपने डिस्ट्रॉयर आईएनएस सूरत पर अरब सागर में किया था। नौसेना ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी थी। नौसेना के मुताबिक इस दौरान भारत के स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत ने समुद्र में लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदने में कामयाबी हासिल की। नौसेना का यह विध्वंसक दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही नष्ट करने की क्षमता से लैस है। 


पाकिस्तानी सेना बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है


आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों से पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है। यही कारण है कि पाकिस्तानी सेना बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अपनी चौकियों से फायरिंग कर रही है। 26-27 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने भी गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है। 


भारतीय सेना पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है


भारतीय सेना पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में कई महत्वपूर्ण बैठकें की हैं। सेना प्रमुख ने सेना की अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की है। वहीं भारतीय नौसेना ने भी अपनी तैयारियों को मजबूती से प्रदर्शित किया है।(इनपुट-आईएएनएस)

भारतीय नौसेना ने की एंटी-शिप फायरिंग, कहा किसी भी मुकाबले के लिए तैयार भारतीय नौसेना ने की एंटी-शिप फायरिंग, कहा किसी भी मुकाबले के लिए तैयार Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

Former ISRO Chairman Dr Krishnaswamy Kasturirangan to be cremated with full state honours in Bengaluru

April 27, 2025

 


Eminent Space Scientist, former Chairman of ISRO and architect of the National Education Policy, Dr Krishnaswamy Kasturirangan, will be cremated with full state honours in Bengaluru today. The 84-year-old Dr Kasturirangan passed away in Bengaluru last Friday. His mortal remains were kept in the Raman Research Institute today for the public to pay their last respects. Governor Thaawarchand Gehlot, Chief Minister Siddaramaiah, and ISRO Chairman V Narayanan were among the dignitaries who paid their last respects today. The cremation will be held at 2.30 pm at Hebbal cremation centre.

Former ISRO Chairman Dr Krishnaswamy Kasturirangan to be cremated with full state honours in Bengaluru Former ISRO Chairman Dr Krishnaswamy Kasturirangan to be cremated with full state honours in Bengaluru Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

IPL T20: Sunrisers Hyderabad defeat hosts Chennai Super Kings by 5 wickets

April 26, 2025

 


In IPL T20 Cricket, Sunrisers Hyderabad defeated Hosts Chennai Super Kings by five wickets at MA Chidambaram Stadium last night. Chasing a target of 155 runs, Sunrisers Hyderabad overhauled the score for the loss of five wickets in 18.4 overs. Ishan Kishan with 44 runs off 34 balls was the top scorer for Hyderabad.


 


For Chennai, Noor Ahmad scalped two wickets. Earlier, put into bat, Chennai Super Kings were bowled out for 154 runs in 19.5 overs. Dewald Brevis made valubale contribution through 42 runs off 25 balls for Chennai. Harshal Patel took 4 wickets for Hyderabad. Harshal was adjudged player of the match. Today, Hosts Kolkata Knight Riders will take on Punjab Kings at Eden Gardens at 7.30 this evening.

IPL T20: Sunrisers Hyderabad defeat hosts Chennai Super Kings by 5 wickets IPL T20: Sunrisers Hyderabad defeat hosts Chennai Super Kings by 5 wickets Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

Union Minister Manohar Lal to participate in Power Minister’s conference for North Eastern region in Sikkim

April 26, 2025

 


Union Power Minister Manohar Lal will participate in Power Minister’s conference for North Eastern region at Gangtok in Sikkim today. All Power Ministers and senior officials of the North-Eastern states will attend the event.


 


Multiple aspects of the power sector of the region will be discussed in the conference. Later in the day, the Union Minister will review ongoing and proposed developmental initiatives in the Urban and Power sector in Sikkim in presence of Chief Minister Prem Singh Tamang.

Union Minister Manohar Lal to participate in Power Minister’s conference for North Eastern region in Sikkim Union Minister Manohar Lal to participate in Power Minister’s conference for North Eastern region in Sikkim Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

Country supported terrorist groups for three decades, says Pakistan’s Defence Minister

April 26, 2025

 


Pakistan’s Defence Minister, Khawaja Muhammad Asif, has admitted that the country supported terrorist groups for three decades. In an interview with a British news channel, Asif acknowledged that Pakistan was involved in “dirty work” on behalf of the West when asked about Islamabad’s history of funding and backing terror outfits.


 


Asif further described it as a “mistake” and said that Pakistan has paid a heavy price for its actions. He added that Pakistan’s international record would have been unquestioned had it not aligned with the West during the Soviet-Afghan war and the U.S.-led war against the Taliban following the 9/11 attacks.


 


This admission comes in the wake of the recent terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir, raising fresh concerns about Pakistan’s past involvement in regional instability.

Country supported terrorist groups for three decades, says Pakistan’s Defence Minister Country supported terrorist groups for three decades, says Pakistan’s Defence Minister Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

US President says, Russia and Ukraine are very close to reaching a deal to end conflict

April 26, 2025

 


U.S. President Donald Trump has said that Russia and Ukraine are very close to a deal on ending conflict between the two countries. President Trump’s remarks came following a meeting between his envoy, Steve Witkoff, and Russian President Vladimir Putin in Moscow.


 


Ukraine was not part of the talks. Speaking in Rome, the US President stated that most of the key points for a potential deal had already been agreed upon. He said, the war is killing five thousand people a week and must end soon.


 


 


He also accused Ukraine of delaying a rare earth minerals deal with the US. Meanwhile, the Kremlin described the three-hour meeting between Mr Witkoff and President Putin as constructive, saying it helped bring the U.S. and Russian positions closer.


 


However, Ukrainian President Volodymyr Zelensky stressed that a full and unconditional ceasefire must come first before any talks on territorial issues. He also called for more pressure on Russia, saying it was the only way to achieve peace.


 


According to the media reports, the US plan also blocks Ukraine from joining NATO and includes US recognition of Russia’s annexation of parts of Ukraine. European and Ukrainian leaders oppose this and want to discuss the territory only after a ceasefire.

US President says, Russia and Ukraine are very close to reaching a deal to end conflict US President says, Russia and Ukraine are very close to reaching a deal to end conflict Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

America stands with India says, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard

April 26, 2025

 


US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard has said, America stands with India as it hunts down those responsible for the heinous Pahalgam terror attack. In a social media post yesterday Ms. Gabbard said, the United States stand in solidarity with India in the wake of the horrific terrorist attack, which claimed lives of 26 people in Pahalgam. She assured Prime Minister Modi of America’s full support as India seeks to bring those responsible to justice. 

America stands with India says, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard America stands with India says, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

Indian Army retaliates to firing by Pakistan Military along LoC in J&K

April 26, 2025

 


The Indian Army effectively responded to firing by the Pakistan military along Line of Control in Jammu and Kashmir last night. Defence sources said, unprovoked small firing was carried out by various Pakistan Army posts all across the Line of Control in Kashmir and Indian troops responded appropriately with small arms. There were no reports of any casualties.

Indian Army retaliates to firing by Pakistan Military along LoC in J&K Indian Army retaliates to firing by Pakistan Military along LoC in J&K Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

भारत का रचनात्मक पुनर्जागरण : क्रिएटिविटी और इनोवेशन का नया मंच WAVES

April 26, 2025

 


भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के उभरते परिदृश्य पर दुनिया की निगाह है। आज के दौर में भारत कंटेंट से लेकर कॉन्सेप्ट के जरिए ‘ग्लोबल क्रिएटिव मार्केट’ का सबसे बड़ा प्लेयर बनकर उभरा है। आगामी ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) 2025 भारत के रचनात्मक पुनर्जागरण की दिशा में बड़ा कदम है। 1 मई से 4 मई, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाला यह वैश्विक शिखर सम्मेलन सिर्फ एक ‘इवेंट’ मात्र नहीं है बल्कि यह वैश्विक मंच पर भारत के रचनात्मक उदय की एक साहसिक घोषणा है।


रचनात्मक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत


वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में एक ऐसा विजन है जो धरातल पर बड़े परिवर्तन लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी भारत के विकास के लिए रचनात्मकता, संस्कृति और डिजिटल नवाचार की शक्ति पर लगातार जोर देते रहे हैं, वेव्स 2025 उस विजन को जीवंत करता है। वेव्स ऐसा वैश्विक मंच है जो न केवल हमारी कलात्मक विरासत का जश्न मनाता है बल्कि एक रचनात्मक महाशक्ति के रूप में हमारे भविष्य का ऐलान भी करता है।


क्षमताओं के पूरे स्पेक्ट्रम के प्रदर्शन का समय


वेव्स एक ऐसा मंच बन गया है जिसके जरिए साबित होगा कि आज के दौर में रचनात्मकता का दायरा सिर्फ मनोरंजन के रूप में सीमित नहीं किया जा सकता बल्कि ये अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिए भी बड़ी रणनीतिक पहल है। प्रधानमंत्री मोदी का भारत को ‘कंटेंट क्रिएशन सुपर पॉवर’ बनाने का विचार वाकई साहसिक और प्रेरणादायक है और WAVES इसका ‘लॉन्चपैड’ बनने जा रहा है। ट्रेडिशनल आर्ट्स से लेकर VFX, गेमिंग और स्टोरी टेलिंग में AI जैसी अत्याधुनिक तकनीकों तक के जरिए इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय प्रतिभा को वैश्विक मानचित्र पर लाना है। WAVES जैसे इनिशएटिव इसकी गवाही हैं कि अब समय आ गया है लोकल ट्रेडिशनल आर्ट्स से लेकर वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी डिजिटल सामग्री तक हम अपनी क्षमताओं के पूरे स्पेक्ट्रम का प्रदर्शन करें।


ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स तक होगी पहुंच


इस शिखर सम्मेलन के तहत कई बेहतरीन पहल की जा रही हैं। इन्हीं में से एक है ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’। इस चैलेंज के जरिए संगीत, फैशन, गेमिंग और डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र से 31 प्रतिभाओं को खोज कर भारत के छुपे हुए ‘रत्नों’ को नया मंच दिया जाएगा। इसके अलावा शास्त्रीय संगीतकारों के लिए ‘वाह उस्ताद’ और ‘मेक द वर्ल्ड वियर खादी’ भी शानदार पहल हैं, जो भारतीय ट्रेडिशन को ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स के साथ जोड़ने का बड़ा काम करेगा।


विश्व की मांग है डिजिटल मार्केटप्लेस


क्रिएटर्स को वैश्विक खरीदारों और निवेशकों से जोड़ने के लिए डिजिटल मार्केटप्लेस ‘वेव्स बाजार’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी हमें लंबे समय से जरूरत थी। यह डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मुहिम को मजबूती प्रदान करता है। साथ ही ‘ओटीटी वेव्स प्लेटफॉर्म’ स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों के लिए गेम-चेंजर हो सकता है। इन सबके अलावा भारतीय रचनात्मक औद्योगिक संस्थान (IICT) एक बड़ा कदम है। 400 करोड़ के बजट से मुंबई में बनने वाला यह संस्थान अपने आप में ऐसा पहला संस्थान होगा जो M&E रिसर्च और टैलेंट डेवलपमेंट के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। आज के दौर में जब हम कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में विश्व लीडरशिप की तरफ बढ़ रहे हैं तो इस तरह का बुनियादी ढांचा बेहद आवश्यक है।


ग्लोबल एंटरटेनमेंट की चर्चा में किनारे नहीं भारत


वेव्स 2025 में भारत 130 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी करने जा रहा है, जो अपने आप में अद्वितीय है। इतने बड़े आयोजन का यही संदेश है कि भारत अब ग्लोबल एंटरटेनमेंट चर्चा में किनारे नहीं किया जा सकता, बल्कि भारत अब इस क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है। निश्चित ही पीएम मोदी का यह विजन  भारत के बारे में दुनिया का नजरिया बदल रहा है। भारत न केवल प्राचीन संस्कृति की भूमि के रूप में, बल्कि भविष्य को आगे बढ़ाने वाले रचनात्मक पॉवर हाउस के रूप में भी आज उभर कर सामने आ रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित यह बदलाव रोमांचक और सशक्त है।


भारत की रोमांचक ‘कहानी’ की गवाह बनेगी दुनिया


कुल मिलाकर वेव्स 2025 को केवल फिल्मों, संगीत या डिजिटल कंटेंट के चश्मे से नहीं देखा जा सकता बल्कि यह भारत द्वारा अपनी शर्तों पर दुनिया को अपनी आज की रोमांचक ‘कहानी’ बताने का एक शानदार तरीका है। यदि आप भी एक निर्माता, निवेशक, औद्योगिकविद या भारत के रचनात्मक भविष्य के बारे में भाव रखने वाले व्यक्ति हैं, तो यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे। उम्मीदों की इन ‘लहरों’ पर भविष्य के तमाम चमकते सितारों का उदय देखना वाकई बेहद सुखद अनुभव है।

भारत का रचनात्मक पुनर्जागरण : क्रिएटिविटी और इनोवेशन का नया मंच WAVES भारत का रचनात्मक पुनर्जागरण : क्रिएटिविटी और इनोवेशन का नया मंच WAVES Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

दाड़लाघाट में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू

April 26, 2025

 


अंबुजा सीमेंट फाऊंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में जिला सोलन के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों की 16वीं जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम अर्की यादविंद्र सिंह पाल ने किया। इस प्रतियोगिता में जिला सोलन की 9 आईटीआई की 204 महिला प्रतिभागी भाग ले रहीं हैं। इन प्रतियोगिताओं में वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बेडमिंटन चार स्पर्धाओं में महिला खिलाड़ी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन से किया गया।


अंबुजा प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा कहा कि इस संस्थान को इन प्रतियोगिताओं को करवाने का दूसरी बार मौका मिला है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम अर्की यादविंदर सिंह पाल को प्रतिभागियों ने मार्च-पास्ट करके सलामी दी। मुख्यातिथि ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन तथा प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जो उसे अपने जीवन को सफल बनाने के लिए अत्यावश्यक है। इस मौके पर डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने खिलाडिय़ों से नशे से दूर रहने के लिए खेल को सबसे अच्छा माध्यम बताया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से भूपेंद्र गांधी ने खिलाडिय़ों से खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया तथा अंबुजा यूनिट हेड राजेंद्र कुर्मी ने अपने संदेश में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग दिवस करता है तथा स्वस्थ रहने के लिए खेलों में भाग लेना जरूरी है। इस मौके पर श्याम लाल प्रधानाचार्य दिग्गल, जिला खेल काउंसिल के सदस्य अजय ठाकुर, प्रवीण लखनपाल, ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर, विक्रम सिंह, मनसा राम ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

दाड़लाघाट में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू दाड़लाघाट में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर कड़े प्रहार की तैयारी

April 26, 2025

 


जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। आज शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार, सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और श्रीनगर स्थित 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव शामिल रहे।


इस अहम बैठक में मौजूदा सुरक्षा हालात, अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीतियां, और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय पर चर्चा हुई। जनरल द्विवेदी ने विक्टर फोर्स और 15 कोर मुख्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्हें जमीनी स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से भी मुलाकात कर कानून-व्यवस्था की जानकारी ली।


यह दौरा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद हुआ है, जिसमें निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की गई थी और 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। हमले के तुरंत बाद सेना ने पूरे इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हेलिकॉप्टरों से निगरानी की जा रही है और कई संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी कर दी गई है।


सेना प्रमुख और उपराज्यपाल की मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सख्त संदेश दिया कि हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे अपराधी कहीं भी हों और किसी से भी जुड़े हों, उन्हें पकड़ा जाएगा और उन्हें अपने कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी। साथ ही उन्होंने जनरल द्विवेदी से आतंकवाद के पूरे ढांचे और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई करने को कहा। इस बीच शुक्रवार सुबह पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी जवाब दिया।

जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर कड़े प्रहार की तैयारी जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर कड़े प्रहार की तैयारी Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

Gold prices up at Rs 96,210/10gm while silver down at 97,940/kg

April 25, 2025

 


In the Indian Bullion Market, 24 Karat Gold was trading 1.3 percent up at 96,210 rupees per 10 grams, while Silver 999 Fine was trading over 0.4 percent down at 97,940 rupees per kilogram when reports last came in.

At the Multi Commodity Exchange, gold for the June contract was trading over 1.3 percent up at 96,010 rupees per 10 grams, while Silver for the May contract was trading over 0.3 percent down at 97,497 rupees per kilogram when the reports last came in.

Gold prices up at Rs 96,210/10gm while silver down at 97,940/kg  Gold prices up at Rs 96,210/10gm while silver down at 97,940/kg Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.