J&K govt announces ₹10 lakh ex-gratia for families of Pahalgam terror attack victims

April 23, 2025

 


Jammu and Kashmir Government has announced an ex-gratia of Rs 10 lakh each for the families of the persons deceased in the Pahalgam terror attack.


 


Chief Minister Omar Abdullah has announced ex-gratia relief and also stated that the seriously injured persons will receive an amount of Rs two lakh, while an amount of Rs one lakh has been announced for persons with minor injuries.


 


The CM said that all arrangements for the transport of the victims to their native places have been made.

J&K govt announces ₹10 lakh ex-gratia for families of Pahalgam terror attack victims J&K govt announces ₹10 lakh ex-gratia for families of Pahalgam terror attack victims Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की 17 मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर दिया ध्यान

April 23, 2025

 


केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में 14,096 करोड़ रुपए के निवेश से चल रही 17 मेगा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप भाटिया की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इन परियोजनाओं से जुड़े 19 मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें अंतर-मंत्रालयी और अंतरराज्यीय समन्वय के जरिए परियोजना को आगे बढ़ाने से जुड़ी चुनौतियों के तुरंत समाधानों पर ध्यान केंद्रित किया गया।


प्रमुख परियोजनाओं में जौनपुर-अकबरपुर सड़क परियोजना को चार लेन का बनाना शामिल है


प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और परियोजना समर्थकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। समीक्षा की गई प्रमुख परियोजनाओं में जौनपुर-अकबरपुर सड़क परियोजना को चार लेन का बनाना शामिल है, जिसकी लागत 3,164.72 करोड़ रुपये है।


बैठक में कई रणनीतिक स्थानों पर नए ईएसआई अस्पतालों की स्थापना पर भी जोर दिया गया


इस परियोजना में दो कार्य पैकेजों में दो प्रमुख मुद्दे शामिल हैं, और यह क्षेत्रीय संपर्क और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है। बैठक में कई रणनीतिक स्थानों पर नए ईएसआई अस्पतालों की स्थापना पर भी जोर दिया गया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य सेवा के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के केंद्र के प्रयासों का हिस्सा हैं।


पौड़ी गढ़वाल जिले के सुमारी में एनआईटी उत्तराखंड के परमानेंट कैंपस का निर्माण एक दूसरी प्रमुख परियोजना थी


भाटिया ने कहा कि अस्पताल क्वालिटी मेडिकल केयर तक पहुंच में सुधार करेंगे और क्षेत्रीय विकास में योगदान देंगे, जिससे वर्कफोर्स और उनके परिवारों की भलाई में मदद मिलेगी। पौड़ी गढ़वाल जिले के सुमारी में एनआईटी उत्तराखंड के परमानेंट कैंपस का निर्माण एक दूसरी प्रमुख परियोजना थी, जिसकी समीक्षा की गई। क्षेत्र के एजुकेशनल इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कैंपस संस्थान के लिए स्टेट-ऑफ द आर्ट शैक्षणिक और प्रशासनिक वातावरण प्रदान करेगा। एक बार चालू होने के बाद, उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा और रिसर्च की गुणवत्ता को बढ़ाने और स्थानीय सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद है।


परियोजना निगरानी के लिए संस्थागत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई


भाटिया ने परियोजना निगरानी के लिए संस्थागत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और सभी हितधारकों से मुद्दे के समाधान के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया। बयान में कहा गया कि उन्होंने निजी क्षेत्र के प्रतिभागियों को सरकार और दूसरी प्रमुख संस्थाओं के साथ सुव्यवस्थित समन्वय का लाभ उठाकर परियोजना को पूरा करने में तेजी लाने के लिए पीएमजी प्लेटफॉर्म के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।(इनपुट-आईएएनएस)

केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की 17 मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर दिया ध्यान केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की 17 मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर दिया ध्यान Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Punjab seals its border with Pakistan & enhances security amid Pahalgam terror attack

April 23, 2025

 


Punjab has sealed its border with Pakistan, and a red alert has been sounded in the state in the aftermath of the terrorist attack in Pahalgam. Security at tourist places in the state has also been enhanced. Interacting with the media at Chandigarh after chairing a high level meeting with Police and Civil officers, today, Chief Minister Bhagwant Singh Mann said that the state is on a high vigil and an eagle eye is being kept against anti-national forces as Punjab has border with Pakistan and Jammu & Kashmir. He said a perfect coordination is being ensured between Army, BSF and Punjab Police.

Condemning the terrorist attack on innocent tourists, he termed it as barbaric and an inhuman act.

Punjab seals its border with Pakistan & enhances security amid Pahalgam terror attack Punjab seals its border with Pakistan & enhances security amid Pahalgam terror attack Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

देश के सिविल एविएशन सेक्टर की अभूतपूर्व ग्रोथ: हवाई यात्रियों की सालाना संख्या 350 करोड़ से अधिक

April 23, 2025

 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत के विमानन क्षेत्र में परिवर्तनकारी विकास और नवाचार के युग का सूत्रपात किया है। क्रांतिकारी विधायी सुधारों, अवसंरचना के व्यापक विस्तार तथा कनेक्टिविटी, सुरक्षा और स्थिरता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर मंत्रालय ने ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल करते हुए भारत को दुनिया के अग्रणी विमानन बाजारों में से एक बना दिया है। भारत को वैश्विक स्‍तर पर विमानन क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध नागरिक उड्डयन मंत्रालय दूरदर्शी नीतियों, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और समावेशी, सतत विकास के माध्यम से परिवर्तनकारी बदलाव ला रहा है। जिस तरह भारत यात्री यातायात में नए रिकॉर्ड कायम करना, क्षेत्रीय संपर्क का विस्तार करना और विमानन ढांचे का आधुनिकीकरण करना जारी रखे हुए है, राष्ट्र ऊर्जावान वैश्विक विमानन केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। आज भारत दुनिया के टॉप सिविल एविएशन इकोसिस्टम में से एक मजबूत पिलर बना हुआ है। देश के सिविल एविएशन सेक्टर की ग्रोथ अभूतपूर्व है।


सरकार के सम्मिलित प्रयास लाखों लोगों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाते हैं और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देते हैं, राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूती प्रदान करते हैं, आइये जानते हैं, इन प्रयासों के बारे में, जिनसे देश का विमानन क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ते हुए क्षेत्रों में से एक बना है।


प्रणालीगत परिवर्तन को बढ़ावा दे रहे हैं विधायी सुधार


भारत के विमानन पट्टे कानूनों को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाते हुए संसद ने विमान वस्तु हित संरक्षण विधेयक, 2025 पारित किया, ताकि पट्टे की लागतों में कमी लाई जा सके। भारतीय वायुयान अधिनियम 2024 ने 1934 के औपनिवेशिक युग के विमान अधिनियम की जगह लेते हुए भारत के विमानन क्षेत्र का आधुनिकीकरण किया।


बुनियादी ढांचे का विस्तार-भारतीय विमानन के भविष्य का निर्माण


आपको बता दें, वाराणसी, आगरा, दरभंगा और बागडोगरा जैसे प्रमुख स्थानों पर नए टर्मिनलों की नींव रखे जाने सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का विकास जारी है। वहीं, 2014 से, ‘सैद्धांतिक रूप से’ स्वीकृत 21 हवाई अड्डों में से 12 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का परिचालन किया जा चुका है। इनमें दुर्गापुर, शिरडी, कन्नूर, पाकयोंग, कलबुर्गी, ओर्वाकल (कुरनूल), सिंधुदुर्ग, कुशीनगर, ईटानगर (होलोंगी), मोपा, शिवमोग्गा और राजकोट (हीरासर) शामिल हैं।


इसके अलावा, नोएडा (जेवर) और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिनका वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में परिचालन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


गौरतलब हो, सरकार ने अगले 5 वर्षों में 50 और हवाई अड्डे विकसित करने और अगले 10 वर्षों में 120 नए गंतव्यों को जोड़ने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (एनआईपी) के तहत वित्त वर्ष 2019-20 से वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 91,000 करोड़ रुपये से अधिक के पर्याप्त पूंजीगत व्यय की योजना बनाई गई है, जिसमें से नवंबर 2024 तक लगभग 82,600 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं।


हवाई यात्रा को सबके लिए सुलभ बनाना और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना


उड़ान योजना ने अपने 9वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, 619 मार्गों और 88 हवाई अड्डों का सफलतापूर्वक परिचालन शुरु कर दिया है, साथ ही उसकी 120 अतिरिक्त गंतव्यों तक विस्तार करने की योजना है। वहीं, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को चालू करने और देश भर में मौजूदा सुविधाओं को उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति के साथ, विमानन अवसंरचना का तेजी से विस्तार जारी है। ज्ञात हो, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और चेन्नई हवाई अड्डे पर कैफ़े शुरु किए गए हैं, जहाँ चाय 10 रुपये में और समोसा 20 रुपये में मिलता है। कोलकाता कैफ़े को काफ़ी सफलता मिली है, जिसके कारण इस पहल का देश भर में विस्तार हुआ है।


सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और निर्बाध यात्रा के लिए की जाने वाली पहल


आपको बता दें, अत्याधुनिक डीएफडीआर और सीवीआर प्रयोगशाला का उद्घाटन- नई दिल्ली में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) में एडवांस्‍ड डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (डीएफडीआर और सीवीआर) प्रयोगशाला का उद्घाटन विमानन सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। 9 करोड़ रुपये की यह सुविधा घटनाओं के मूल कारणों की पहचान करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दक्षता को महत्वपूर्ण रूप से बेहतर बनाएगी, जिससे एक सुरक्षित विमानन इकोसिस्‍टम में योगदान मिलेगा। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने इस महत्वपूर्ण प्रयोगशाला की स्थापना में सहायता प्रदान की है।


निर्बाध यात्रा के लिए डिजी यात्रा का विस्तार-24 हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा सेवाओं ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि की है। यह पहल यात्रियों को निर्बाध, संपर्क रहित यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। 80 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने यह ऐप डाउनलोड किया है और डिजी यात्रा सुविधा का उपयोग करके 4 करोड़ से अधिक यात्राएँ पूरी की गई हैं।


सीप्लेन संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी-भारत में क्षेत्रीय संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए 22 अगस्त 2024 को सीप्लेन संचालन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए। ये दिशा-निर्देश सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और इनका उद्देश्य पूरे देश में सीप्लेन संचालन की शुरुआत को सुगम बनाना है।


विमानन विकास में अतिरिक्त उपलब्धियाँ


वहीं, रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ- भारत को प्रतिस्पर्धी वैश्विक एमआरओ हब के रूप में बढ़ावा देने के लिए विमान के कल-पुर्जों के लिए समान 5 प्रतिशत एकीकृत माल और सेवा कर (आईजीएसटी) दर शुरू की गई है। भारत में 13-18 प्रतिशत महिला पायलट हैं, जो वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक है। दरअसल, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 2025 तक सभी विमानन भूमिकाओं में महिलाओं का 25 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।


भविष्य के लिए तैयारी


वहीं दूसरी ओर मंत्रालय सक्रिय रूप से संधारणीय विमानन को बढ़ावा देता है, जिसके तहत लगभग 80 हवाई अड्डे अब 100 प्रतिशत हरित ऊर्जा पर परिचालन कर रहे हैं। 100 से अधिक हवाई अड्डों को नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर ले जाने की आकांक्षा है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा बेंगलुरु हवाई अड्डे ने उच्चतम कार्बन मान्यता स्तर 5 प्राप्त किया है, जबकि दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद हवाई अड्डों ने कार्बन न्‍यूट्रल बनने के लिए स्तर 4+ मान्यता प्राप्त की है। चेन्नई हवाई अड्डा भी पूरी तरह से हरित ऊर्जा पर काम करता है और इसमें 1.5 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र है।


प्रशिक्षित पायलटों की बढ़ती आवश्यकता, जिसके अगले 10-15 वर्षों में 30,000 से 34,000 तक पहुँचने का अनुमान है, को देखते हुए मंत्रालय उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) और सालाना जारी होने वाले वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस की संख्या बढ़ाने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है।


यात्री यातायात में तेजी से वृद्धि


एक समय था भारत में एयर ट्रैवल कुछ ही लोगों के लिए था। कुछ बड़े शहरों में अच्छी एयर कनेक्टिविटी थी। कुछ बड़े लोग लगातार एयर ट्रैवल का फायदा उठाते थे। कमजोर और मध्यम वर्ग कभी-कभार कभी मजबूरी में कभी ट्रैवल करना पड़ा हो, तो जाना हुआ होता था लेकिन सामान्य उसके जीवन में नहीं था। लेकिन आज भारत में स्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं। आज देश में टीयर-2 और टीयर-3 सिटीज में भी वहां के नागरिक वहां से उड़ान भर रहे हैं।


सरकार ने जो इनीशिएटिव लिए, नीतिगत परिवर्तन किए और व्यवस्थाएं विकसित उसके फलस्वरूप 2024 में घरेलू हवाई यात्री यातायात दोगुना से अधिक होकर 22 करोड़ 81 लाख हो गया, जो 2014 से पहले 65 वर्षों में दर्ज 10 करोड़ 38 लाख यात्रियों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।


आपको बता दें, 17 नवंबर, 2024 को पहली बार एक ही दिन में 5 लाख से अधिक यात्रियों के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, 2024 की जनवरी-नवंबर अवधि में घरेलू हवाई यात्री यातायात में 2023 की इसी अवधि की तुलना में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की गई। यही नहीं अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर भी पर्याप्त वृद्धि देखी गई, जनवरी और नवंबर 2024 के बीच 64.5 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की, जो 11.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।


आपको जानकर खुशी होगी, हवाई यात्रियों की सालाना कुल संख्या 350 करोड़ से अधिक हो गई है, जिसने भारत को वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बना दिया है। पिछले एक दशक में, घरेलू हवाई यात्री यातायात में सालाना 10-12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

देश के सिविल एविएशन सेक्टर की अभूतपूर्व ग्रोथ: हवाई यात्रियों की सालाना संख्या 350 करोड़ से अधिक देश के सिविल एविएशन सेक्टर की अभूतपूर्व ग्रोथ: हवाई यात्रियों की सालाना संख्या 350 करोड़ से अधिक Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी

April 23, 2025

 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और सभी जिलों के बस स्टेशनों व रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।


जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था। हमले में दो विदेशियों सहित कई पर्यटकों की मौत हो गई और कुछ अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए। समूचे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं।


इस घटना के तुरंत भारतीय सुरक्षा बल इलाके की निगरानी कर रहे हैं। सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, “संयुक्त बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। चिकित्सा टीमों को तुरंत तैनात किया गया और हताहतों को निकालने का काम शुरू किया गया। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जो अभी भी जारी है। हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है।”


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक तत्काल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा बलों ने अपराधियों की तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया। अधिकारियों द्वारा जारी सूची के अनुसार, मारे गए लोगों में नेपाल और यूएई के एक-एक व्यक्ति भी शामिल हैं।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बीती रात श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजभवन गए। वह श्रीनगर के अस्पताल में घायल पर्यटकों और 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Condolences continue to pour from Global leaders condemning J&K terror attack

April 23, 2025

 


Condolences continue to pour in from countries over Pahalgam terror attack. World leaders have reached out to Prime Minister Narendra Modi to express solidarity and support to India.

Australian Prime Minister Anthony Albanese has strongly condemned the terror attack in Jammu and Kashmir in a telephonic conversation with Prime Minister Modi. In a social media post, External Affairs Ministry said that the Australian Prime Minister extended his condolences over the loss of innocent lives and expressed solidarity with the people of India during this time of grief. Mr Albanese also pledged Australia’s full support to India in its fight against terrorism.

Prime Minister of Mauritius Dr Navin Ramgoolam called the Prime Minister and offered his deepest condolences on the senseless killing of innocent people. He strongly condemned the terror attack and expressed support and solidarity with the people of India. He stated that the two countries remain united in the fight against terror.

Prime Minister of Nepal KP Sharma Oli called Mr Modi to strongly condemn the terror attack, and offered his condolences on the loss of precious lives. Prime Minister Modi also conveyed his condolences on the death of a young Nepali national in the terror attack, and underlined that India remains committed to bringing the perpetrators of the brutal terror attack to justice.

UK Prime Minister Keir Starmer, German Chancellor Olaf Scholz, Danish Prime Minister Mette Frederiksen, Guyana President Irfaan Ali, European Commission President Ursula von der Leyen, have also condemned the Pahalgam terror attack.

Condolences continue to pour from Global leaders condemning J&K terror attack Condolences continue to pour from Global leaders condemning J&K terror attack Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Turkey: Several earthquakes hit Istanbul, no report of casualities so far

April 23, 2025

 


Several earthquakes have hit Turkey’s largest city, Istanbul, causing buildings to shake and creating panic among residents today. The tremors were powerful enough to scare people out of their homes and offices. According to the United States Geological Survey, the earthquake with a magnitude of 6.2, occurred at a shallow depth of just 10 kilometres. The epicentre was located in the Sea of Marmara, about 40 kilometres southwest of Istanbul. As the quake happened so close to the surface, its effects were felt more strongly in nearby regions. Meanwhile, according to early reports, there has been no loss of life or major property damage so far.

Turkey: Several earthquakes hit Istanbul, no report of casualities so far Turkey: Several earthquakes hit Istanbul, no report of casualities so far Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के स्केच किए जारी

April 23, 2025

 


पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। इस हमले में मंगलवार को कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हैं, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।


जीवित बचे लोगों की मदद से तैयार किए गए हैं स्केच 


सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के तौर पर की गई है। तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे मूसा, यूनुस और आसिफ और ये पुंछ में हुई आतंकी घटनाओं में भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि स्केच जीवित बचे लोगों की मदद से तैयार किए गए हैं।


बताना चाहेंगे पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।


ये आतंकी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) नाम के आतंकी संगठन से जुड़े हैं, जो कि प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है। इन लोगों ने पहलगाम से 6 किलोमीटर दूर बसे बैसरन में घूमने आए पर्यटकों पर अचानक गोलियां चला दीं।


पांच-छह आतंकी सेना जैसे कपड़े और कुर्ता-पायजामा पहनकर आस-पास के घने जंगल से आए थे


सुरक्षा बलों ने बताया कि पांच से छह आतंकी सेना जैसे कपड़े और कुर्ता-पायजामा पहनकर आस-पास के घने जंगल से आए थे और उनके पास एके-47 जैसे खतरनाक हथियार थे। खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तान से आए आतंकवादी भी शामिल थे जो कुछ ही दिन पहले घाटी में घुसे थे।


सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी सैफुल्लाह कसूरी उर्फ़ खालिद को इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और जंगलों में छिपे आतंकियों को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। 


कुछ आतंकियों ने हेलमेट पर लगे कैमरे और बॉडी कैमरों से पूरे हमले की रिकॉर्डिंग की


जांच में यह भी पता चला है कि आतंकियों ने बहुत उन्नत हथियार और संचार उपकरण इस्तेमाल किए, जिससे साफ है कि उन्हें बाहर से मदद मिल रही थी। कुछ आतंकियों ने हेलमेट पर लगे कैमरे और बॉडी कैमरों से पूरे हमले की रिकॉर्डिंग भी की। उनके पास सूखे मेवे और दवाइयां भी थीं, जिससे साफ है कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे।


दो आतंकी पश्तो भाषा बोल रहे थे


चश्मदीदों का कहना है कि दो आतंकी पश्तो भाषा बोल रहे थे, जो दर्शाता है कि वे पाकिस्तानी थे। वहीं, दो स्थानीय आतंकी आदिल और आसिफ बताए जा रहे हैं, जो बिजबेहरा और त्राल के रहने वाले हैं।


हमले की एकदम सही तैयारी और सटीक योजना से यह लगता है कि इसे ऐसे व्यक्तियों ने अंजाम दिया है जिन्हें इसकी अच्छी ट्रेनिंग मिली हुई है, न कि कोई सामान्य स्थानीय व्यक्ति। जांच एजेंसियों ने यह भी पाया है कि इन आतंकियों के डिजिटल फुटप्रिंट पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और कराची के सुरक्षित ठिकानों से जुड़े हुए हैं, जिससे सीमा पार आतंकी साजिश की पुष्टि होती है। (इनपुट-एजेंसी)

पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के स्केच किए जारी पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के स्केच किए जारी Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

CCS meeting underway at PM’s residence on Pahalgam terror attack

April 23, 2025

 




The meeting of the Cabinet Committee on Security is underway at the Prime Minister’s residence in New Delhi over the terror attack at Pahalgam in Jammu and Kashmir. The meeting, chaired by Prime Minister Narendra Modi is being attended by Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, External Affairs Minister Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval and others. During the meeting, CCS will take stock of the situation.

Meanwhile, the External Affairs Ministry is expected to hold a press briefing later this evening

CCS meeting underway at PM’s residence on Pahalgam terror attack CCS meeting underway at PM’s residence on Pahalgam terror attack Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Bharat will not bow down to terror assures Home Minister Amit Shah to Pahalgam victims’ families

April 23, 2025

 


Union Home Minister Amit Shah has said that every Indian feels the pain of losing their loved ones in the terrorist attack in Pahalgam in South Kashmir’s Anantnag district. He assured all these families and the entire country that these terrorists who killed innocent people, would not be spared at all. Home Minister Amit Shah paid last respects to the deceased. He laid floral wreaths over the bodies of the deceased at the Police Control Room in Srinagar. Mr Shah said the country will not bend to terror and the culprits of this dastardly terror attack will not be spared.

The Home Minister, after reaching Pahalgam took first hand account of the situation at the attack site in Baisaran forest area in Pahalgam. He also visited the injured people and enquired about their health condition at Government Medical College Anantnag Hospital. The injured are being provided the best medical care.

Twenty six tourists were killed in yesterday’s Pahalgam attack while several injured in the heinous attack. The bodies of the deceased were airlifted in special flights from Srinagar to their native places outside J&K.

Police and intelligence agencies have released sketches of three attackers. A special team of National Investigation Agency (NIA) has already taken over charge of the investigation of the terror attack.

Last evening, Union Home Minister arrived in Srinagar and reviewed security situation at a high level meeting at Raj Bhawan. All top security, intelligence and administrative officials briefed the Home Minister about the overall security scenario. Home Minister remarked that all concrete measures shall be taken to bolster security arrangements in Kashmir Valley and elsewhere in Jammu & Kashmir.

Chief Minister said we mourn the precious lives lost adding that no amount of money can ever compensate for the loss of loved ones, but as a mark of support and solidarity, the J&K Government announced an ex-gratia of 10 lakh rupees each for the families of the deceased, 2 lakh rupees for those seriously injured, and one lakh ruypees for those with minor injuries.

On the directions of Chief Minister Omar Abdullah, all government office employees across Jammu and Kashmir observed a two-minute silence during the day as a mark of respect and solidarity.

Lt Governor Manoj Sinha, Chief Minister Omar Abdullah, PDP President Mehbooba Mufti, Peoples Conference Chairman Sajad Gani Lone and politicians across party lines have condemned the heinous attack on the tourist group.

Kashmir Valley observed complete shutdown against the tourist killings in Pahalgam. Most of the shops, main markets and local industrial and manufacturing units remained closed. The public transport remained off the roads. The streets wore deserted look. All private educational institutions suspended their class work today. Kashmir University and Cluster University postponed their examinations scheduled for today.

Bharat will not bow down to terror assures Home Minister Amit Shah to Pahalgam victims’ families Bharat will not bow down to terror assures Home Minister Amit Shah to Pahalgam victims’ families Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

बबलू की पत्नी का जीवन बचाने को मेले में 10 मिनट में जुटाए 15 हजार, इलाज को आर्थिक मदद की दरकार। आप भी करें सहयोग

April 23, 2025

 


महज़ 10 मिनट में इकट्ठा किए 15 हज़ार रुपए। -गाँव के मेले में जब लोगों ने दिखाई दरियादिली, धीरज सूद भाई की एक ग़रीब परिवार के लिए छोटी सी मदद की गुहार पर जब स्टेज पर लोगों ने महज़ 10 मिनट में इकट्ठा किए 15 हज़ार रुपए। अपने आप में गाँव के लोगों ने ये एक मिसाल पेश की है। देखें पूरी तस्वीरें किस तरह एक एक करके लोग स्टेज पर आने लगे और देखते ही देखते इतना पैसा इकट्ठा कर दिया। अपील।आपकी मदद किसी की जिंदगी बना सकती है।साथियों हमारी रोपाधार पंचायत के बबलू भाई कलेहर गांव के रहने वाले है इनकी पत्नी एक महीने पहले दुर्घटना वश गिर गई थी। जिससे गले के पास रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से ये peralise हो गई है। इनका इलाज अभी लंबा चलेगा। हमारे बबलू भाई दिहाड़ी लगाने वाले व्यक्ति है और अब घर का खर्चा भी इन्हीं के ऊपर है आप सभी से निवेदन है कि आप इनकी जितनी मदद कर सकते है करें।


Acc. No. 6307000100015289Ifsc : PUNB0630700Bablu Kumar+91 82788 10830

बबलू की पत्नी का जीवन बचाने को मेले में 10 मिनट में जुटाए 15 हजार, इलाज को आर्थिक मदद की दरकार। आप भी करें सहयोग बबलू की पत्नी का जीवन बचाने को मेले में 10 मिनट में जुटाए 15 हजार, इलाज को आर्थिक मदद की दरकार। आप भी करें सहयोग Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

पहलागाम आतंकी हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा हालात का लिया जायजा, NIA ने शुरू की जांच

April 23, 2025

 


कश्मीर घाटी के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलागाम के बैंसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। गृह मंत्री ने हेलीकॉप्टर से इलाके का हवाई निरीक्षण किया और फिर बैंसरन घास के मैदान पर उतरकर घटनास्थल का मुआयना किया। उनके साथ शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने चल रही कार्रवाई और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी।


इससे पहले अमित शाह ने श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर कहा, “पहलागाम आतंकी हमले के मृतकों को भारी मन से अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा। इस जघन्य कृत्य के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।


इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम भी बुधवार को बैंसरन पहुंच गई है। इस टीम का नेतृत्व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। टीम जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जांच में मदद करेगी। वहीं हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। इस हमले ने कश्मीर की शांति प्रक्रिया को चुनौती दी है और केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति को और मजबूत किया है। गृह मंत्री के दौरे से साफ है कि केंद्र सरकार इस हमले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की दिशा में पूरी ताकत से जुटी है।-(With Input ANI)

पहलागाम आतंकी हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा हालात का लिया जायजा, NIA ने शुरू की जांच पहलागाम आतंकी हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा हालात का लिया जायजा, NIA ने शुरू की जांच Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.