Dry Fruits price: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से व्यापार पर पड़ा असर, बढ़ने लगे ड्राई फ्रूट्स के दाम, करोड़ों रुपए भी फंसे

April 28, 2025

 


बिजनेस डेस्कः पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले व्यापार पर पड़ रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित ड्राई फ्रूट्स का कारोबार हुआ है, जहां पिछले चार दिनों से अफगानिस्तान से आने वाली सप्लाई पूरी तरह से रुक गई है।


कारोबारियों के मुताबिक, ड्राई फ्रूट्स की आपूर्ति ठप होने के चलते बाजार में 10 से 15 फीसदी तक दाम बढ़ गए हैं। अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो आने वाले एक महीने में ड्राई फ्रूट्स की कीमतें आसमान छू सकती हैं।


खारी बावली बाजार में हलचल

दिल्ली के खारी बावली सहित देश की प्रमुख मंडियों में ड्राई फ्रूट्स की आपूर्ति अफगानिस्तान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ईरान और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से होती है। एक स्थानीय कारोबारी ने बताया कि अफगानिस्तान से सप्लाई पूरी तरह रुकने से मंडियों में हलचल मच गई है।


इंटरनेशनल फ्रूट्स एंड नट्स ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर रविंद्र मेहता ने बताया कि अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानिस्तान से आने वाला करीब 90% माल रुक गया है, जिसमें अंजीर, हींग, पिस्ता, किशमिश, जीरा और मुनक्का जैसे प्रमुख उत्पाद शामिल हैं।


कीमतों में भारी उछाल

बीते कुछ दिनों में थोक बाजारों में अंजीर के दाम 200 रुपए प्रति किलो, पिस्ता के दाम 400-500 रुपए प्रति किलो, किशमिश और मुनक्का के दाम 100 रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं। अनुमान है कि हालात बने रहे तो इनकी कीमतों में और तेजी आ सकती है।


काजू, अखरोट और मिठाईयों पर भी असर

चूंकि फिलहाल सप्लाई अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, टर्की और ईरान से आ रही है, ऐसे में मांग बढ़ने से काजू, बादाम और अखरोट जैसे अन्य ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में भी उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, मिठाइयों में उपयोग होने वाले पिस्ते की कमी से मिठाइयों के दाम पर भी सीधा असर पड़ सकता है।


कारोबारियों के करोड़ों रुपए फंसे

हर साल भारत में अफगानिस्तान से करीब सवा लाख टन ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई होती है, जिसके लिए कारोबारी एडवांस में भुगतान करते हैं। एक कारोबारी ने बताया कि अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई ठप होने से करोड़ों रुपए फंस गए हैं और व्यापारी फिलहाल सिर्फ हालात सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। 

Dry Fruits price: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से व्यापार पर पड़ा असर, बढ़ने लगे ड्राई फ्रूट्स के दाम, करोड़ों रुपए भी फंसे Dry Fruits price: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से व्यापार पर पड़ा असर, बढ़ने लगे ड्राई फ्रूट्स के दाम, करोड़ों रुपए भी फंसे Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

‘आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा और…’; प्रत्यक्षदर्शियों ने NIA को सुनाई आतंकी हमले की आंखोंदेखी

April 28, 2025

 



पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हमले के पीड़ितों से बातचीत की है। NIA की एक टीम ने महाराष्ट्र, ओडिशा और बंगाल सहित अन्य राज्यों के आतंकी हमला पीड़ितों के बयान दर्ज किए। एक टीम ने पहलगाम की बैसरन घाटी में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। आतंकी हमले के प्रत्यक्षदशियों ने भी जांच एजेंसी के अधिकारियों को आंखोंदेखी सुनाई है। आतंकी हमले की शुरुआती जांच से एजेंसी को संकेत मिले हैं कि हमले करने वाले आतंकियों की संख्या 5 से 7 हो सकती है।


हमलावरों की मदद 2 स्थानीय आतंकियों ने भी की थी। जांच एजेंसियों ने हमला पीड़ितों की निशानदेही पर 3 आतंकियों के स्केच बनाकर जारी किए हैं। यह तीनों पाकिस्तान के हैं और इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। वहीं इनकी मदद करने वाले एक आतंकी आदिल थोकर के बारे में भी पता चला है। 5वें आतंकी के बारे में पता लगाने के प्रयास जारी हैं। NIA को प्रत्यक्षदर्शियों ने आतंकी हमले की आंखोंदेखी भी सुनाई है।


प्रत्यक्षदर्शी ने NIA को बताया जो देखा

NIA सूत्रों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी अपनी आंखों से देखी गई आतंकियों की क्रूरता से काफी आहत थे और दहशत में भी थे, लेकिन उनसे की गई पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर जांच एजेंसी ने यह पता लगाया है कि हमला किस प्रकार हुआ? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादी, जो पहले दुकानों के पीछे छिपे हुए थे, बाहर आए और उन्होंने भीड़ से कलमा पढ़ने को कहा। कुछ देर बाद उन्होंने 4 लोगों को निशाना बनाकर उनके सिर में गोली मार दी।


यह देखकर लोगों में दहशत फैल गई और वे डरकर भागने लगे। अफरातफरी के बीच आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। लोगों के सिर और दिल जैसे महत्वपूर्ण अंगों को निशाना बनाया, जिससे स्पष्ट होता है कि आतंकी लोगों को जान से मारने के इरादे से ही आए थे। अराजकता बढ़ी तो 2 और आतंकवादी जिप लाइन क्षेत्र के आसपास से निकले और असहाय भीड़ पर गोलियां चला दीं। आतंकियों ने इस तरह 26 लोगों की हत्या कर दी।

सैन्य अधिकारी की गवाही अहम सबूत

NIA सूत्रों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए पेड़ से ऊपर से लिया गया एक वीडियो भी मिला है, जो एक स्थानीय फोटोग्राफर ने बनाई थी। आतंकियों से अपनी जान बचाने के लिए वह शख्स पेड़ पर चढ़ गया था, जहां से उसने आतंकी हमले का वीडियो बनाया। NIA को जांच करते हुए एक और अहम सबूत मिला है, जो भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल की गवाही है, जो हमले के दौरान मौके पर मौजूद थे। वे अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे।


सूत्रों से पता चलता है कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात सैन्य अधिकारी ने जांचकर्ताओं को अमूल्य जानकारी दी है। उन्होंने न केवल अपने परिवार की सुरक्षा आतंकियों से की, बल्कि 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बारे में जांच एजेंसियों को महत्वपूर्ण सुराग भी दिए। सैन्य अधिकारी ने ही NIA को बताया कि आतंकी जंगल के रास्ते से बैसरन घाटी में आए थे। उनके कपड़ों पर कैमरे लगे हुए थे उनके हाथों में राइफल के साथ-साथ एक विदेशी हथियार भी था, जिसके कारतूस भी मिले हैं।




‘आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा और…’; प्रत्यक्षदर्शियों ने NIA को सुनाई आतंकी हमले की आंखोंदेखी ‘आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा और…’; प्रत्यक्षदर्शियों ने NIA को सुनाई आतंकी हमले की आंखोंदेखी Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

Jamshedpur FC beat North East United 5-4 on penalties to reach Kalinga Super Cup semi-finals

April 28, 2025

 


In the Kalinga Super Cup 2025, Jamshedpur FC reached the semi-finals after beating North East United FC 5-4 in a dramatic penalty shootout at the Kalinga Stadium yesterday. The match had ended in a stalemate after regulation time, forcing a nervy penalty shootout that went into sudden death.  Jamshedpur have proven to be a thorn in Juan Pedro Benali’s side after having been knocked out of the ISL Playoffs with a 2-0 win on March 30.


 


Khalid Jamil’s men showed great composure under pressure, even after Jordan Murray and Stephen Eze missed during the initial set of five penalties. North East United had their share of troubles, with Guillermo Fernandez and Michel Zabaco missing their early attempts. Despite rallying to tie the shootout at 3-3, Northeast faltered in sudden death when Asheer Akhtar skied his shot, while Ashutosh Mehta and Lazar Cirkovic converted for Jamshedpur.


 


The win sets up a semi-final clash between Jamshedpur FC and Mumbai City FC on Wednesday

Jamshedpur FC beat North East United 5-4 on penalties to reach Kalinga Super Cup semi-finals Jamshedpur FC beat North East United 5-4 on penalties to reach Kalinga Super Cup semi-finals Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

Foreign Investors Infuse Over ₹17,000 Crore in Indian Equities Amid Global Uncertainty

April 28, 2025

 


Foreign investors infused over 17,000 crore rupees in the Indian equity markets last week. This came following a net investment of 8,500 crore rupees in the preceding holiday-truncated week ended April 18. According to the depository’s data, Foreign Portfolio Investors, or FPIs, made a net investment of 17,425 crore rupees in equities during April 21 to April 25. However, FPIs pulled out 5,678 crore rupees from the equities in April so far.


 


The initial part of the month was marked by aggressive FPI selling, driven largely by global uncertainties stemming from the US tariff policy developments.

Foreign Investors Infuse Over ₹17,000 Crore in Indian Equities Amid Global Uncertainty Foreign Investors Infuse Over ₹17,000 Crore in Indian Equities Amid Global Uncertainty Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

LG Manoj Sinha summons one-day Special Session of J&K Legislative Assembly today

April 28, 2025

 


In Jammu and Kashmir, on the request of the Cabinet, Lieutenant Governor Manoj Sinha has summoned a one-day Special Session of the Legislative Assembly today to discuss the Pahalgam terror attack in which 25 tourists and a local were killed and many others were injured. The Assembly will pay tribute to those killed in the terror attack, followed by discussion on the incident and related issues and then passing a resolution strongly condemning the incident, which sent shock waves not only in the country but across the world.

LG Manoj Sinha summons one-day Special Session of J&K Legislative Assembly today LG Manoj Sinha summons one-day Special Session of J&K Legislative Assembly today Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

Telangana appoints K. Ramakrishna Rao as new Chief Secretary

April 28, 2025

 


Telangana state Government has appointed the Special Chief Secretary of the Finance Department, K. Ramakrishna Rao, of the 1991 IAS batch, as the Chief Secretary of Telangana in place of A. Santhi Kumari, who is retiring by the end of this month. As per the seniority list, six officials, including Ramakrishna Rao, were in the race for the Chief Secretary post. However, the government selected Ramakrishna Rao as the State Chief Secretary, considering his efficiency and experience. Ramakrishna Rao has been working in the Finance Department since 2014. Ramakrishna Rao played a key role in making decisions regarding finances and seeking funds from the Centre. The government issued orders appointing K. Ramakrishna Rao as the State Chief Secretary because of the present financial conditions and other factors.

Telangana appoints K. Ramakrishna Rao as new Chief Secretary Telangana appoints K. Ramakrishna Rao as new Chief Secretary Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

J&K CM supports decisive fight against terrorism, cautions against misplaced action

April 28, 2025

 



Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah said he supports for decisive fight against terrorism and its origin, but cautioned against any misplaced action that alienates people who have voiced their concerns over innocent killings after the Pahalgam terror attack. Omar’s remarks came amid a major crackdown on the terror ecosystem, including the blasting of nine residential houses belonging to active terrorists and their overground workers, and the questioning of hundreds of persons across Kashmir valley in the aftermath of the April 22 Pahalgam terror attack in which 26 persons, mostly tourists, were killed. In a social media post, Omar said that, after the Pahalgam terror attack, there must be a decisive fight against terrorism and its origin. The people of Kashmir have come out openly against terrorism and the murder of innocent people; they did this freely and spontaneously. It’s time to build on this support and avoid any misplaced action that alienates people. Punish the guilty, show them no mercy, but don’t let innocent people become collateral damage.

J&K CM supports decisive fight against terrorism, cautions against misplaced action J&K CM supports decisive fight against terrorism, cautions against misplaced action Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

BMC speeds up cement concrete road works, lays 18,560 cubic meters of pavement quality concrete

April 28, 2025

 


The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has sped up cement concrete (CC) road works across the city, aiming to complete maximum roads before the 2025 monsoon. In the past week (April 17-23), 2,650 ready-mix concrete mixer trucks were used, averaging 378 trucks per day. Around 18,560 cubic meters of high-quality Pavement Quality Concrete (PQC) has been laid. Concrete roads are seen as a more durable solution compared to asphalt, offering better resistance to heavy traffic and weather changes. BMC officials are conducting frequent site inspections to ensure quality.

BMC speeds up cement concrete road works, lays 18,560 cubic meters of pavement quality concrete BMC speeds up cement concrete road works, lays 18,560 cubic meters of pavement quality concrete Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

ईरान के प्रमुख बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 25 की मौत, 800 घायल

April 28, 2025

 


ईरान के एक प्रमुख बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है और 800 लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट शनिवार सुबह दक्षिणी शहर बंदर अब्बास के पास देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाह शाहिद राजाई बंदरगाह में हुआ।  


ब्लास्ट से आस-पास की इमारतों की खिड़कियां और छतें उड़ गईं और कारें नष्ट हो गईं


ब्लास्ट से आस-पास की इमारतों की खिड़कियां और छतें उड़ गईं और कारें नष्ट हो गईं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट का असर 50 किमी (31 मील) दूर तक महसूस किया गया। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छह लोग लापता हैं। फारस की खाड़ी के किनारे और होर्मोज जलडमरूमध्य के पास स्थित, शाहिद राजाई बंदरगाह, ईरान का सबसे बड़ा कंटेनर हब है, जो देश की लगभग 80% कंटेनर गतिविधियों को संभालता है।


पूरा गोदाम धुएं, धूल और राख से भर गया


क्षेत्र में मौजूद एक व्यक्ति ने ईरानी सरकारी टीवी को बताया, “पूरा गोदाम धुएं, धूल और राख से भर गया। मुझे याद नहीं है कि मैं टेबल के नीचे गया या विस्फोट के कारण वहां फेंका गया।” हवाई फुटेज में कम से कम तीन क्षेत्रों में आग लगी हुई दिखाई दी और ईरान के आंतरिक मंत्री ने बाद में पुष्टि की कि आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैल रही थी। क्षेत्र के स्कूलों और कार्यालयों को रविवार को बंद रहने का आदेश दिया गया है।


विस्फोट का कारण कंटेनरों के अंदर मौजूद रसायन थे


ईरान के संकट प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता होसैन जफरी ने शाहिद राजाई में कंटेनरों में रसायनों के खराब भंडारण को विस्फोट के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने ईरान की आईएलएनए समाचार एजेंसी को बताया, “विस्फोट का कारण कंटेनरों के अंदर मौजूद रसायन थे।” जफरी ने कहा, “इससे पहले, संकट प्रबंधन के महानिदेशक ने अपने दौरे के दौरान इस बंदरगाह को चेतावनी दी थी और खतरे की संभावना की ओर इशारा किया था।”


राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने घटना की जांच के आदेश दिए


हालांकि, ईरानी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यद्यपि विस्फोट संभवतः रसायनों के कारण हुआ है, फिर भी इसका सटीक कारण निर्धारित करना अभी तक संभव नहीं है। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने घटना की जांच के आदेश दिए और आंतरिक मंत्री को घटनास्थल पर भेजा।


कुछ घटनाओं के लिए ईरान ने अपने कट्टर दुश्मन इजरायल को दोषी ठहराया था


हाल के वर्षों में ईरानी ऊर्जा और औद्योगिक बुनियादी ढांचे में कई घातक घटनाएं हुई है। इनमें से कई के लिए, शनिवार के विस्फोट की तरह, लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया। इनमें रिफाइनरी में आग लगना, कोयला खदान में गैस विस्फोट, बंदर अब्बास में आपातकालीन मरम्मत की घटना जिसमें 2023 में एक श्रमिक की मृत्यु हो गई थी, शामिल हैं। हालांकि कुछ घटनाओं के लिए ईरान ने अपने कट्टर दुश्मन इजरायल को दोषी ठहराया। तेहरान ने कहा था कि फरवरी 2024 में ईरानी गैस पाइपलाइनों पर हमले के पीछे इजरायल का हाथ था।(इनपुट-आईएएनएस)

ईरान के प्रमुख बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 25 की मौत, 800 घायल ईरान के प्रमुख बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 25 की मौत, 800 घायल Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित

April 28, 2025

 


पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित होने के बाद कल रविवार शाम अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने के समय तक 536 पाकिस्तानी नागरिक अपने देश वापस जा चुके हैं।


836 भारतीय नागरिक लौट चुके स्वदेश


वहीं 836 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म वीजा रखने वाले हिंदू पाकिस्तानी नागरिक भारत में रह सकते हैं और उनके वीजा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


पाकिस्तान-भारत बॉर्डर से सटे गांवों में बीएसएफ अलर्ट मोड में


वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान-भारत बॉर्डर से सटे गांवों में बीएसएफ अलर्ट मोड में है। पंजाब के गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती गांव में भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त बढ़ा दी है।


अधिकारियों ने गांव के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कह दिया है। सुरक्षा बल ने किसानों को भी जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई करने के लिए कह दिया है।


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है।

पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

भारत सरकार ने डॉन, एआरवाई और जियो न्यूज समेत कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध

April 28, 2025

 


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इस बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है।


ये चैनल भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ सामग्री कर रहे थे प्रसारित


भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये चैनल जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सामुदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, गलत और भ्रामक कथन प्रसारित कर रहे थे।


इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर की गई कार्रवाई


भारत ने जिन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है, उनमें डॉन न्यूज (19.6 लाख सब्सक्राइबर), इरशाद भट्टी (8.27 लाख सब्सक्राइबर), समा टीवी (1.27 करोड़ सब्सक्राइबर), एआरवाई न्यूज (1.46 करोड़ सब्सक्राइबर), बोल न्यूज (78.5 लाख सब्सक्राइबर), रफ्तार (8.04 लाख सब्सक्राइबर), द पाकिस्तान रेफरेंस (2.88 लाख सब्सक्राइबर), जियो न्यूज (1.81 करोड़ सब्सक्राइबर), समा स्पोर्ट्स (73.5 हजार सब्सक्राइबर), जीएनएन (35.4 लाख सब्सक्राइबर), उजैर क्रिकेट (2.88 लाख सब्सक्राइबर), उमर चीमा एक्सक्लूसिव (1.25 लाख सब्सक्राइबर), अस्मा शिराजी (1.33 लाख सब्सक्राइबर), मुनीब फारूक (1.65 लाख सब्सक्राइबर), सुनो न्यूज एचडी (13.6 लाख सब्सक्राइबर) और राजी नामा (2.70 लाख सब्सक्राइबर) पर प्रतिबंध लगाया है।


इससे पहले भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने का किया फैसला


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया है।विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है। यह कदम भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है।


पाकिस्तानी नागरिकों को सभी वीजा छूट भी रद्द करने का किया फैसला 


इसके साथ ही, सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क के तहत जारी किए गए सभी वीजा छूट रद्द करने का फैसला भी किया है। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है।


अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद करने का भी लिया निर्णय 


इस फैसले के साथ ही अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को भी बंद किया जाएगा, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच जमीनी संपर्क भी समाप्त हो जाएगा। ये सभी फैसले भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।


कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मद्देनजर उठाए ये कदम


बताना चाहेंगे भारत ने कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मद्देनजर ये कदम उठाया है। इस हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। (इनपुट-एजेंसी)

भारत सरकार ने डॉन, एआरवाई और जियो न्यूज समेत कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध भारत सरकार ने डॉन, एआरवाई और जियो न्यूज समेत कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के दंडात्मक कूटनीतिक उपायों से बिलबिलाया पाकिस्तान

April 28, 2025

 


भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान के लिए गले की फांस बन गया है। न उससे उगलते बन रहा है और न ही निगलते। इस हमले के बाद भारत के दंडात्मक कूटनीतिक उपायों की घोषणा से वह बिलबिला गया है। हालांकि मुल्क की अवाम को खुश करने के लिए उसने भी कुछ जवाबी कदम उठाए हैं। 


जल संकट से पसीना-पसीना पाकिस्तान


पहलगाम हमले के ठीक दूसरे दिन भारत के सिंधु जल संधि को स्थगित करने की घोषणा से वह भविष्य में होने वाले जल संकट से पसीना-पसीना है। संघीय सरकार रविवार को दिनभर  कई देशों से गुहार लगाता रहा। डॉन अखबार की वेबसाइट पर आज सवेरे अपडेट की रिपोर्ट के अनुसार, मुल्क के राजनीतिक नेतृत्व ने पहलगाम हमले के मद्देनजर भारत की भड़काऊ कार्रवाई और झूठे आरोपों को छिपाने के प्रयासों को उजागर करने के लिए सप्ताहांत में कई देशों के साथ बातचीत जारी रखी। 


कई देशों के नेताओं के साथ की अलग-अलग बातचीत


चीन, ब्रिटेन और ईरान के नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के उठाए गए एकतरफा कदमों की ओर ध्यान आकर्षित किया। 


सिंधु जल संधि का उठाया मुद्दा


शहबाज और डार ने इस दौरान सिंधु जल संधि का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। डार ने ब्रिटेन और चीन के अपने समकक्षों से बात कर दखल देने की गुहार लगाई। चीन के विदेश मंत्री और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य वांग यी ने डार से कहा कि बीजिंग पाकिस्तान और भारत के बीच पनप रहे हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है। बीजिंग, पाकिस्तान की चिंता को समझता है। वह पाकिस्तान के साथ है।


ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से स्थिति को कम करने के महत्व पर जोर दिया। इससे पहले शहबाज शरीफ ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से दखल देने की गुहार लगाई थी। शहबाज ने सिंधु जल संधि का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। शहबाज शरीफ ने रविवार को जति उमरा में अपने बड़े भाई पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से मुलाकात कर पहलगाम हमले और उसके बाद की स्थिति के बारे में जानकारी दी। 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के दंडात्मक कूटनीतिक उपायों से बिलबिलाया पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के दंडात्मक कूटनीतिक उपायों से बिलबिलाया पाकिस्तान Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.