Results for Regional-News

Union Minister Manohar Lal to participate in Power Minister’s conference for North Eastern region in Sikkim

April 26, 2025

 


Union Power Minister Manohar Lal will participate in Power Minister’s conference for North Eastern region at Gangtok in Sikkim today. All Power Ministers and senior officials of the North-Eastern states will attend the event.


 


Multiple aspects of the power sector of the region will be discussed in the conference. Later in the day, the Union Minister will review ongoing and proposed developmental initiatives in the Urban and Power sector in Sikkim in presence of Chief Minister Prem Singh Tamang.

Union Minister Manohar Lal to participate in Power Minister’s conference for North Eastern region in Sikkim Union Minister Manohar Lal to participate in Power Minister’s conference for North Eastern region in Sikkim Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

दाड़लाघाट में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू

April 26, 2025

 


अंबुजा सीमेंट फाऊंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में जिला सोलन के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों की 16वीं जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम अर्की यादविंद्र सिंह पाल ने किया। इस प्रतियोगिता में जिला सोलन की 9 आईटीआई की 204 महिला प्रतिभागी भाग ले रहीं हैं। इन प्रतियोगिताओं में वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बेडमिंटन चार स्पर्धाओं में महिला खिलाड़ी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन से किया गया।


अंबुजा प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा कहा कि इस संस्थान को इन प्रतियोगिताओं को करवाने का दूसरी बार मौका मिला है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम अर्की यादविंदर सिंह पाल को प्रतिभागियों ने मार्च-पास्ट करके सलामी दी। मुख्यातिथि ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन तथा प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जो उसे अपने जीवन को सफल बनाने के लिए अत्यावश्यक है। इस मौके पर डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने खिलाडिय़ों से नशे से दूर रहने के लिए खेल को सबसे अच्छा माध्यम बताया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से भूपेंद्र गांधी ने खिलाडिय़ों से खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया तथा अंबुजा यूनिट हेड राजेंद्र कुर्मी ने अपने संदेश में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग दिवस करता है तथा स्वस्थ रहने के लिए खेलों में भाग लेना जरूरी है। इस मौके पर श्याम लाल प्रधानाचार्य दिग्गल, जिला खेल काउंसिल के सदस्य अजय ठाकुर, प्रवीण लखनपाल, ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर, विक्रम सिंह, मनसा राम ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

दाड़लाघाट में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू दाड़लाघाट में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

April 25, 2025

 


जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कुछ जगहों पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। भारतीय सेना ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुआ। अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।”


आतंकवादियों द्वारा 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है। पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि आतंकियों, उनके हैंडलर्स और समर्थकों का पीछा किया जाएगा और दुनिया के किसी भी कोने में उनसे बदला लिया जाएगा।


नागरिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उनकी तलाश के लिए पहलगाम के बैसरन मैदान में चौथे दिन भी बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहा।


वहीं, अन्य आतंकवाद विरोधी अभियानों में गुरुवार को उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। सेना ने बताया था कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर गुरुवार को बसंतगढ़ (उधमपुर) में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया। संपर्क स्थापित किया गया और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। शुरुआती मुठभेड़ में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनका बलिदान हो गया। ऑपरेशन जारी है।”


कल गुरुवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान गोलीबारी के साथ शुरू हुआ, लेकिन शुक्रवार सुबह से गोलीबारी की कोई खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में आतंकवादियों के खिलाफ एक और अभियान शुरू किया। बैसरन मैदान हत्याकांड के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उनकी तलाश के लिए पहलगाम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान के अलावा वर्तमान में तीन ऑपरेशन चल रहे हैं। (इनपुट-आईएएनएस)

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार

April 25, 2025

 


पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत पुलिस ने कुनिहार में एक व्यक्ति के पास से पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह व्यक्ति चिट्टे को स्थानीय युवाओं में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम जब गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में रवाना थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति चिट्टे को क्षेत्र के युवाओं को बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनेशी वर्षा शालिका के समीप सोमदत्त निवासी डाकघर दिग्गल तहसील नालागढ़ जिला सोलन के कब्जे से पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया।


पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी सोमदत्त द्वारा नशा तस्करी के लिए प्रयुक्त बाइक नंबर एचपी-12एल-7902 को भी जब्त कर लिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला है कि यह आरोपी इस चिट्टा को कुनिहार में युवाओं-छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में था। इसके अतिरिक्त जांच में यह भी पाया गया है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जो इससे पहले भी नशा तस्करी के तीन मामलों (2 थाना रामशहर व 1 थाना सदर सोलन) में संलिप्त रहा है और इन सभी मामलों में जमानत पर रिहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी जमानत खारिज करने की प्रक्रिया चलाई गई है। मामले की जांच जारी है।

चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश

April 25, 2025


 पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगलों में कुछ दिन पूर्व मिली एक प्रवासी महिला की लाश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पिंकी देवी पत्नी दिनेश तुरी निवासी थाना नावाडीह पैंक वोकार झारखंड भवारना में मेहनत मजदूरी का काम करती थी, जो पिछले दिनों घर से अचानक लापता हो गई थी। इसकी शिकायत परिजनों ने दस अप्रैल को थाना भवारना में दर्ज करवाई थी। गत सोमवार को महिला का शव गलू लंघा के जंगलों में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था और महिला के सिर पर किसी चीज से वार के निशान पाए गए थे। अब इस मामले में मोंटू कुमार उम्र 28 साल निवासी चंपारण बिहार को दिल्ली में उसकी सास के मकान से गिरफ्तार किया है।



उसी से मिली जानकारी के आधार पर छोटे लाल उम्र 28 साल निवासी मधुवनी बिहार व मोती लाल उम्र 40 साल निवासी मधुवनी बिहार को राजपुर टांडा से गिरफ्तार किया गया है। महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। मृतका पिंकी देवी के मोंटू कुमार से अवैध संबंध थे और वह उस पर शादी करने या पैसे देने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान मोंटू कुमार दस अप्रैल को पिंकी को अपनी बाइक पर बंदला लेकर आया और साजिश के तहत मोंटू और छोटे लाल ने लोहे की रॉड से पिंकी के सिर पर वार कर उसको मौत के घाट उतारा दिया। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी ने खबर की पुष्टि की है।

महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

J&K govt announces ₹10 lakh ex-gratia for families of Pahalgam terror attack victims

April 23, 2025

 


Jammu and Kashmir Government has announced an ex-gratia of Rs 10 lakh each for the families of the persons deceased in the Pahalgam terror attack.


 


Chief Minister Omar Abdullah has announced ex-gratia relief and also stated that the seriously injured persons will receive an amount of Rs two lakh, while an amount of Rs one lakh has been announced for persons with minor injuries.


 


The CM said that all arrangements for the transport of the victims to their native places have been made.

J&K govt announces ₹10 lakh ex-gratia for families of Pahalgam terror attack victims J&K govt announces ₹10 lakh ex-gratia for families of Pahalgam terror attack victims Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Punjab seals its border with Pakistan & enhances security amid Pahalgam terror attack

April 23, 2025

 


Punjab has sealed its border with Pakistan, and a red alert has been sounded in the state in the aftermath of the terrorist attack in Pahalgam. Security at tourist places in the state has also been enhanced. Interacting with the media at Chandigarh after chairing a high level meeting with Police and Civil officers, today, Chief Minister Bhagwant Singh Mann said that the state is on a high vigil and an eagle eye is being kept against anti-national forces as Punjab has border with Pakistan and Jammu & Kashmir. He said a perfect coordination is being ensured between Army, BSF and Punjab Police.

Condemning the terrorist attack on innocent tourists, he termed it as barbaric and an inhuman act.

Punjab seals its border with Pakistan & enhances security amid Pahalgam terror attack Punjab seals its border with Pakistan & enhances security amid Pahalgam terror attack Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी

April 23, 2025

 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और सभी जिलों के बस स्टेशनों व रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।


जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था। हमले में दो विदेशियों सहित कई पर्यटकों की मौत हो गई और कुछ अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए। समूचे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं।


इस घटना के तुरंत भारतीय सुरक्षा बल इलाके की निगरानी कर रहे हैं। सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, “संयुक्त बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। चिकित्सा टीमों को तुरंत तैनात किया गया और हताहतों को निकालने का काम शुरू किया गया। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जो अभी भी जारी है। हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है।”


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक तत्काल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा बलों ने अपराधियों की तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया। अधिकारियों द्वारा जारी सूची के अनुसार, मारे गए लोगों में नेपाल और यूएई के एक-एक व्यक्ति भी शामिल हैं।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बीती रात श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजभवन गए। वह श्रीनगर के अस्पताल में घायल पर्यटकों और 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

बबलू की पत्नी का जीवन बचाने को मेले में 10 मिनट में जुटाए 15 हजार, इलाज को आर्थिक मदद की दरकार। आप भी करें सहयोग

April 23, 2025

 


महज़ 10 मिनट में इकट्ठा किए 15 हज़ार रुपए। -गाँव के मेले में जब लोगों ने दिखाई दरियादिली, धीरज सूद भाई की एक ग़रीब परिवार के लिए छोटी सी मदद की गुहार पर जब स्टेज पर लोगों ने महज़ 10 मिनट में इकट्ठा किए 15 हज़ार रुपए। अपने आप में गाँव के लोगों ने ये एक मिसाल पेश की है। देखें पूरी तस्वीरें किस तरह एक एक करके लोग स्टेज पर आने लगे और देखते ही देखते इतना पैसा इकट्ठा कर दिया। अपील।आपकी मदद किसी की जिंदगी बना सकती है।साथियों हमारी रोपाधार पंचायत के बबलू भाई कलेहर गांव के रहने वाले है इनकी पत्नी एक महीने पहले दुर्घटना वश गिर गई थी। जिससे गले के पास रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से ये peralise हो गई है। इनका इलाज अभी लंबा चलेगा। हमारे बबलू भाई दिहाड़ी लगाने वाले व्यक्ति है और अब घर का खर्चा भी इन्हीं के ऊपर है आप सभी से निवेदन है कि आप इनकी जितनी मदद कर सकते है करें।


Acc. No. 6307000100015289Ifsc : PUNB0630700Bablu Kumar+91 82788 10830

बबलू की पत्नी का जीवन बचाने को मेले में 10 मिनट में जुटाए 15 हजार, इलाज को आर्थिक मदद की दरकार। आप भी करें सहयोग बबलू की पत्नी का जीवन बचाने को मेले में 10 मिनट में जुटाए 15 हजार, इलाज को आर्थिक मदद की दरकार। आप भी करें सहयोग Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

डीएसपी सोलन ने कुनिहार स्कूल को लिया गोद

April 23, 2025

 



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार को डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने गोद लिया। जानकारी देते हुए विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक ने बताया कि मंगलवार को डीएसपी सोलन विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय को गोद लेने की औपचारिकताएं पूरी करते हुए विद्यालय के लिए विभाग की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसएमसी व सभी अध्यापकों के साथ एक बैठक कर समाज में फैल रहे जानलेवा नशे के प्रति चर्चा व उससे निपटने पर विचार-विमर्श कर सभी को जागरूक होकर इससे लडऩे की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से ज्यादा अध्यापक बच्चों को समझ सकते हैं, अगर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि कहीं नजर आती हो उसे जरूर विभाग के साथ शेयर करे। जहां भी पुलिस की आवश्यकता दिखती हो तो पुलिस 24 घंटे साथ है।



उन्होंने कहा कि स्कूल गोद लेने का मुख्य उद्देश्य आजकल ज्यादातर नशा बच्चों के बीच पांव पसार रहा है उसके प्रति बच्चों को जागरूक करना है। साथ ही साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट के बारे जानकारी देना है। इसके अलावा स्कूल के शिक्षा स्तर के उत्थान में बच्चो को नशे से दूर रखने में और बच्चों को सही मार्ग पर ले जाने में हर संभव सहयोग करेंगे। एसएमसी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर ने विद्यालय व एसएमसी की तरफ से डीएसपी सोलन अशोक चौहान का विद्यालय को गोद लेने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे न केवल इसी विद्यालय बल्कि अन्य विद्यालयों व पूरे क्षेत्र को इसका लाभ रहेगा। विभाग की ओर से यहां समय- समय पर जागरूकता अभियान चलता रहेगा। इस मौके पर एसएचओ कुनिहार मुकुल शर्मा, विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक, एसएमसी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर, दुर्गानंद शास्त्री, मोहिंद्र राठौर,कमलेश कुमारी, सुरेश शर्मा, सुधीर गर्ग, लीलाशंकर आदि मौजूद रहे ।

डीएसपी सोलन ने कुनिहार स्कूल को लिया गोद डीएसपी सोलन ने कुनिहार स्कूल को लिया गोद Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Telangana govt to fill 3,038 vacancies in State Road Transport Corporation: State Transport Minister

April 21, 2025

 


Telangana State Transport Minister Ponnam Prabhakar has said that the vacancies in the Telangana State Road Transport Corporation (TGSRTC) will be filled soon. The Minister said that the government will release a notification for three thousand 38 vacancies very soon. He said about two thousand among them are driver posts and 743 are Shramik posts, while 84 deputy superintendents (traffic). The posts to be notified include 114 deputy superintendent (mechanical), 25 depot managers or assistant traffic manager, 18 assistant mechanical engineer posts, 23 assistant engineer (civil), 11 section officers (civil), 6 accounts officers, 7 medical officers (general) and 7 medical officers (specialist) posts.

Telangana govt to fill 3,038 vacancies in State Road Transport Corporation: State Transport Minister Telangana govt to fill 3,038 vacancies in State Road Transport Corporation: State Transport Minister Reviewed by SBR on April 21, 2025 Rating: 5

J&K: Relief, rescue operations resume in cloudburst-hit Ramban

April 21, 2025

 


In Jammu and Kashmir, the relief and rescue operation in the cloudburst and landslide-hit Ramban district will resume today. Authorities are working to reopen the Jammu-Srinagar National Highway (NH44), a vital road that connects the Kashmir Valley to the rest of the country. Extreme weather conditions, including heavy rain, thunderstorms, hail, and flash floods, have caused widespread damage across the region. Three people were killed in a landslide triggered by a cloudburst in Ramban district yesterday. Heavy rains coupled with hail and thunderstorms triggered multiple land and mudslides at over a dozen places, particularly between Nashri and Banihal stretch along the National Highway, blocking the strategic road and cutting Kashmir from the rest of the country. The National Highway stretch near Panthial was badly damaged. Several vehicles rolled down after a portion of the road caved in, while around one dozen load carriers were stuck in the land and mudslides near Maroog, one of the worst-affected areas. A few trucks, carrying livestock, were buried under debris near Maroog.


 


Farms and orchards, including apple crops, were heavily damaged, causing major losses to farmers. In Bowali Bazar, flash floods from a nearby stream destroyed around a dozen shops and structures, sweeping away parts of the market and burying several vehicles under mud. Power supply has been disrupted in large parts of the district, and mobile networks are down in many areas.


 


Teams from the Police, SDRF, Civil QRTs, Army and other stakeholder departments and agencies, besides volunteers from the local NGOs, are actively engaged in rescue and restoration operations across the affected areas. In a display of swift response and commitment to the welfare of civilians, the Army also extended humanitarian assistance to stranded passengers on the National Highway near Ramban. Hundreds of commuters, including women, children and the elderly, were left stranded without food, shelter or medical aid. Recognising the urgency, Army units deployed in the region immediately moved relief operations and provided essential supplies such as food packets, drinking water and medical aid. Army troops were also assisting in clearing minor roadblocks and coordinating with civil administration to facilitate the early restoration of traffic. The administration has urged locals to stay alert and follow the government’s safety advisory. Rescue operations were delayed at several places due to constant landslides, cloudburst and heavy rainfall. The schools and government institutions will remain shut today across the district amid heavy showers. The district administration has issued a heavy rain advisory.


 


Deputy Commissioner of Ramban, Baseer-Ul-Haq Chaudhary, has said that the administration’s primary focus today is to fully reopen the Jammu-Srinagar National Highway. He assured that efforts are underway to clear most of the blocked roads within the next 48 hours. While essential services have been restored in some areas, restoration work is still ongoing in several remote parts of the district. Chaudhary emphasised that all concerned teams are actively working on the ground, coordinating relief, rescue, and restoration efforts.

J&K: Relief, rescue operations resume in cloudburst-hit Ramban J&K: Relief, rescue operations resume in cloudburst-hit Ramban Reviewed by SBR on April 21, 2025 Rating: 5

Himachal News: पंजाब के तीन युवकों का कारनामा, तेजधार हथियार दिखाकर युवक से लूटे पैसे

April 21, 2025

 


कंडाघाट की ग्राम पंचायत मही के डेढ़ घराट में तेजधार हथियार दिखाकर एक युवक से 1500 रुपए की नकदी लूटने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हालांकि लूटपाट करने वाले पंजाब के तीन युवकों को कंडाघाट पुलिस ने धर दबोचा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप है। रविवार सुबह राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच चंडीगढ़-शिमला सडक़ मार्ग पर स्थित नगर पंचायत कंडाघाट से सोलन वाली साइड पर डेढ़ घराट में एक 20 वर्षीय युवक साहिल निवासी मही सोलन जब अपने घर से सुबह साढ़े नौ बजे दूध सप्लाई करने के लिए कंडाघाट जा रहा था, तो अचानक उसके पास एक चंडीगढ़ नंबर की बाइक रुकी, जिस पर तीन युवक सवार थे। उन्होंने साहिल से टाइम पूछा, तो उसने उन्हें टाइम बता दिया। फिर अचानक उक्त तीनों युवकों ने साहिल के सामने दो तेजधार हथियार निकाल कर उस पर तान दिए और उससे नकदी की डिमांड करने लगे।


साहिल ने डरते हुए 1500 रुपए दे दिए। नकदी लेकर उक्त तीनों युवक शिमला की ओर रवाना हो गए। साहिल ने पुलिस थाना कंडाघाट को अपने फोन के माध्यम से समय पर सूचना दे दी। पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को कंडाघाट के समीप धर दबोचा। उक्त युवकों से पुलिस ने 1500 रुपए बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने की। उन्होंने बताया कि यह तीनों युवक मोहाली पंजाब के रहने वाले हैं। इन तीनों युवकों में एक बालिग और दो नाबालिग हैं। उक्त तीनों युवकों से कंडाघाट पुलिस ने दोनों तेजधार हथियार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

Himachal News: पंजाब के तीन युवकों का कारनामा, तेजधार हथियार दिखाकर युवक से लूटे पैसे Himachal News: पंजाब के तीन युवकों का कारनामा, तेजधार हथियार दिखाकर युवक से लूटे पैसे Reviewed by SBR on April 21, 2025 Rating: 5

मुख्यमंत्री ने 13 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई, दो शहीदों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की घोषणा ,

April 20, 2025

 


होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं को आधुनिक तकनीक से लैस करेगी सरकारः मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के बलदेयां में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता की। समापन समारोह के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा अग्निशमन और बचाव कार्यों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने विभाग की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 13 नए अग्निशमन वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई।


समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अग्निशमन सेवा कर्मियों को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया और 14 से 20 अप्रैल तक आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की और सोलन जिला के नालागढ़ में वर्ष 2009 में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए दो अग्निशमन कर्मियों, शहीद जोगिंद्र पाल और शहीद घनश्याम के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री ने अग्निशमन, होमगार्ड और पुलिस कर्मियों की बहादुरी और कार्य के प्रति समर्पण भाव की सराहना करते हुए कहा कि आग की भयावता के बीच जान-माल की रक्षा करना कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ एक महान सेवा भी है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य सरकार अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने 13 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई, दो शहीदों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की घोषणा , मुख्यमंत्री ने 13 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई, दो शहीदों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की घोषणा , Reviewed by SBR on April 20, 2025 Rating: 5

करवांई गांव का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार। 2.62 ग्राम चिट्टा बरामद,

April 20, 2025



थाना बंगाणा के अंतर्गत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंकज कुमार पुत्र प्रकाश चंद, गांव करवांई, डाकघर वणी, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नाकाबंदी पर तैनात थी, तभी शक के आधार पर पंकज कुमार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 2.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी रोहित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करेगी ताकि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाया जा सके।
करवांई गांव का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार। 2.62 ग्राम चिट्टा बरामद, करवांई गांव का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार। 2.62 ग्राम चिट्टा बरामद, Reviewed by SBR on April 20, 2025 Rating: 5

West Bengal CM appeals for peace amidst rising tensions

April 20, 2025

 



West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has appealed to the people of the state to maintain peace and integrity amidst the recent political violence, rumours and provocation to disturbances in connection with the protest against the Waqf Amendment Act. 

 

In an open letter to the public, she accused the BJP and its allies of carrying out disturbances in West Bengal. She also alleged that the BJP is indulging in polarization on the basis of religion. 

 

Referring to the administrative steps taken by the state government, she warned that nobody will be spared if found guilty. 

West Bengal CM appeals for peace amidst rising tensions West Bengal CM appeals for peace amidst rising tensions Reviewed by SBR on April 20, 2025 Rating: 5

BJP launches nationwide campaign- Waqf Sudhar Janjagaran Abhyan today

April 20, 2025

 


The Bharatiya Janata Party today launched a nationwide campaign- ‘Waqf Sudhar Janjagaran Abhyan’ to spread awareness about the benefits of the Waqf (Amendment) Act.


 


The campaign will continue till 5th of next month. Under the campaign, BJP leaders and workers will visit to Muslim communities and make them aware about the amended act.


 


BJP President JP Nadda had announced about this campaign in a workshop attended by party office-bearers and others from across the country at its headquarters in New Delhi on 10th of this month.


 


Mr. Nadda had also accused the opposition parties of misleading Muslims over the provisions of the amended law as part of its vote-bank politics.


 


He asserted that the Prime Minister Narendra Modi-led government is determined to make welfare programmes of the Waqf with transparent and efficient management of its properties.

BJP launches nationwide campaign- Waqf Sudhar Janjagaran Abhyan today BJP launches nationwide campaign- Waqf Sudhar Janjagaran Abhyan today Reviewed by SBR on April 20, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.