Results for National-News

America stands with India says, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard

April 26, 2025

 


US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard has said, America stands with India as it hunts down those responsible for the heinous Pahalgam terror attack. In a social media post yesterday Ms. Gabbard said, the United States stand in solidarity with India in the wake of the horrific terrorist attack, which claimed lives of 26 people in Pahalgam. She assured Prime Minister Modi of America’s full support as India seeks to bring those responsible to justice. 

America stands with India says, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard America stands with India says, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

Indian Army retaliates to firing by Pakistan Military along LoC in J&K

April 26, 2025

 


The Indian Army effectively responded to firing by the Pakistan military along Line of Control in Jammu and Kashmir last night. Defence sources said, unprovoked small firing was carried out by various Pakistan Army posts all across the Line of Control in Kashmir and Indian troops responded appropriately with small arms. There were no reports of any casualties.

Indian Army retaliates to firing by Pakistan Military along LoC in J&K Indian Army retaliates to firing by Pakistan Military along LoC in J&K Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

भारत का रचनात्मक पुनर्जागरण : क्रिएटिविटी और इनोवेशन का नया मंच WAVES

April 26, 2025

 


भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के उभरते परिदृश्य पर दुनिया की निगाह है। आज के दौर में भारत कंटेंट से लेकर कॉन्सेप्ट के जरिए ‘ग्लोबल क्रिएटिव मार्केट’ का सबसे बड़ा प्लेयर बनकर उभरा है। आगामी ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) 2025 भारत के रचनात्मक पुनर्जागरण की दिशा में बड़ा कदम है। 1 मई से 4 मई, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाला यह वैश्विक शिखर सम्मेलन सिर्फ एक ‘इवेंट’ मात्र नहीं है बल्कि यह वैश्विक मंच पर भारत के रचनात्मक उदय की एक साहसिक घोषणा है।


रचनात्मक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत


वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में एक ऐसा विजन है जो धरातल पर बड़े परिवर्तन लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी भारत के विकास के लिए रचनात्मकता, संस्कृति और डिजिटल नवाचार की शक्ति पर लगातार जोर देते रहे हैं, वेव्स 2025 उस विजन को जीवंत करता है। वेव्स ऐसा वैश्विक मंच है जो न केवल हमारी कलात्मक विरासत का जश्न मनाता है बल्कि एक रचनात्मक महाशक्ति के रूप में हमारे भविष्य का ऐलान भी करता है।


क्षमताओं के पूरे स्पेक्ट्रम के प्रदर्शन का समय


वेव्स एक ऐसा मंच बन गया है जिसके जरिए साबित होगा कि आज के दौर में रचनात्मकता का दायरा सिर्फ मनोरंजन के रूप में सीमित नहीं किया जा सकता बल्कि ये अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिए भी बड़ी रणनीतिक पहल है। प्रधानमंत्री मोदी का भारत को ‘कंटेंट क्रिएशन सुपर पॉवर’ बनाने का विचार वाकई साहसिक और प्रेरणादायक है और WAVES इसका ‘लॉन्चपैड’ बनने जा रहा है। ट्रेडिशनल आर्ट्स से लेकर VFX, गेमिंग और स्टोरी टेलिंग में AI जैसी अत्याधुनिक तकनीकों तक के जरिए इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय प्रतिभा को वैश्विक मानचित्र पर लाना है। WAVES जैसे इनिशएटिव इसकी गवाही हैं कि अब समय आ गया है लोकल ट्रेडिशनल आर्ट्स से लेकर वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी डिजिटल सामग्री तक हम अपनी क्षमताओं के पूरे स्पेक्ट्रम का प्रदर्शन करें।


ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स तक होगी पहुंच


इस शिखर सम्मेलन के तहत कई बेहतरीन पहल की जा रही हैं। इन्हीं में से एक है ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’। इस चैलेंज के जरिए संगीत, फैशन, गेमिंग और डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र से 31 प्रतिभाओं को खोज कर भारत के छुपे हुए ‘रत्नों’ को नया मंच दिया जाएगा। इसके अलावा शास्त्रीय संगीतकारों के लिए ‘वाह उस्ताद’ और ‘मेक द वर्ल्ड वियर खादी’ भी शानदार पहल हैं, जो भारतीय ट्रेडिशन को ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स के साथ जोड़ने का बड़ा काम करेगा।


विश्व की मांग है डिजिटल मार्केटप्लेस


क्रिएटर्स को वैश्विक खरीदारों और निवेशकों से जोड़ने के लिए डिजिटल मार्केटप्लेस ‘वेव्स बाजार’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी हमें लंबे समय से जरूरत थी। यह डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मुहिम को मजबूती प्रदान करता है। साथ ही ‘ओटीटी वेव्स प्लेटफॉर्म’ स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों के लिए गेम-चेंजर हो सकता है। इन सबके अलावा भारतीय रचनात्मक औद्योगिक संस्थान (IICT) एक बड़ा कदम है। 400 करोड़ के बजट से मुंबई में बनने वाला यह संस्थान अपने आप में ऐसा पहला संस्थान होगा जो M&E रिसर्च और टैलेंट डेवलपमेंट के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। आज के दौर में जब हम कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में विश्व लीडरशिप की तरफ बढ़ रहे हैं तो इस तरह का बुनियादी ढांचा बेहद आवश्यक है।


ग्लोबल एंटरटेनमेंट की चर्चा में किनारे नहीं भारत


वेव्स 2025 में भारत 130 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी करने जा रहा है, जो अपने आप में अद्वितीय है। इतने बड़े आयोजन का यही संदेश है कि भारत अब ग्लोबल एंटरटेनमेंट चर्चा में किनारे नहीं किया जा सकता, बल्कि भारत अब इस क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है। निश्चित ही पीएम मोदी का यह विजन  भारत के बारे में दुनिया का नजरिया बदल रहा है। भारत न केवल प्राचीन संस्कृति की भूमि के रूप में, बल्कि भविष्य को आगे बढ़ाने वाले रचनात्मक पॉवर हाउस के रूप में भी आज उभर कर सामने आ रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित यह बदलाव रोमांचक और सशक्त है।


भारत की रोमांचक ‘कहानी’ की गवाह बनेगी दुनिया


कुल मिलाकर वेव्स 2025 को केवल फिल्मों, संगीत या डिजिटल कंटेंट के चश्मे से नहीं देखा जा सकता बल्कि यह भारत द्वारा अपनी शर्तों पर दुनिया को अपनी आज की रोमांचक ‘कहानी’ बताने का एक शानदार तरीका है। यदि आप भी एक निर्माता, निवेशक, औद्योगिकविद या भारत के रचनात्मक भविष्य के बारे में भाव रखने वाले व्यक्ति हैं, तो यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे। उम्मीदों की इन ‘लहरों’ पर भविष्य के तमाम चमकते सितारों का उदय देखना वाकई बेहद सुखद अनुभव है।

भारत का रचनात्मक पुनर्जागरण : क्रिएटिविटी और इनोवेशन का नया मंच WAVES भारत का रचनात्मक पुनर्जागरण : क्रिएटिविटी और इनोवेशन का नया मंच WAVES Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर कड़े प्रहार की तैयारी

April 26, 2025

 


जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। आज शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार, सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और श्रीनगर स्थित 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव शामिल रहे।


इस अहम बैठक में मौजूदा सुरक्षा हालात, अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीतियां, और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय पर चर्चा हुई। जनरल द्विवेदी ने विक्टर फोर्स और 15 कोर मुख्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्हें जमीनी स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से भी मुलाकात कर कानून-व्यवस्था की जानकारी ली।


यह दौरा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद हुआ है, जिसमें निहत्थे पर्यटकों पर गोलीबारी की गई थी और 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। हमले के तुरंत बाद सेना ने पूरे इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हेलिकॉप्टरों से निगरानी की जा रही है और कई संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी कर दी गई है।


सेना प्रमुख और उपराज्यपाल की मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सख्त संदेश दिया कि हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे अपराधी कहीं भी हों और किसी से भी जुड़े हों, उन्हें पकड़ा जाएगा और उन्हें अपने कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी। साथ ही उन्होंने जनरल द्विवेदी से आतंकवाद के पूरे ढांचे और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई करने को कहा। इस बीच शुक्रवार सुबह पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी जवाब दिया।

जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर कड़े प्रहार की तैयारी जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर कड़े प्रहार की तैयारी Reviewed by SBR on April 26, 2025 Rating: 5

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेटिकन सिटी रवाना, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

April 25, 2025

 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के साथ पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन सिटी रवाना हुईं। प्रतिनिधिमंडल में अल्पसंख्यक मामलों और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा भी शामिल हैं। पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।


राष्ट्रपति वेटिकन सिटी में सेंट पीटर बेसिलिका में दिवंगत पोप को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी


विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि 25-26 अप्रैल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेटिकन सिटी रवाना, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके साथ ही वह सरकार और भारत के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगी। राष्ट्रपति वेटिकन सिटी में सेंट पीटर बेसिलिका में दिवंगत पोप को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।


करीब 130 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने की पुष्टि की है, जिसमें 50 राष्ट्राध्यक्ष और 10 राजघराने शामिल हैं


विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वह 26 अप्रैल को वेटिकन सिटी में सेंट पीटर में अंतिम संस्कार में शामिल होंगी, जिसमें कई वैश्विक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। वेटिकन ने गुरुवार को बताया कि करीब 130 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने की पुष्टि की है, जिसमें 50 राष्ट्राध्यक्ष और 10 राजघराने शामिल हैं।


पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद करते रहेंगे


पोप फ्रांसिस के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संदेश में कहा, “परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुखी हूं। दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद करेंगे। छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की। जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई।”


भारत ने पोप के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया था


प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूं और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ हूं। भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा। उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शाश्वत शांति मिले।” इससे पहले, भारत ने पोप के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया था। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दिन भारत ने अतिरिक्त राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान भारत का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम भी नहीं होगा।(इनपुट-आईएएनएस)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेटिकन सिटी रवाना, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेटिकन सिटी रवाना, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

Leaders cutting across party lines assure full support to govt over Pahalgam terror attack

April 25, 2025

 


Leaders cutting across party lines have extended support to the actions taken by the Cabinet Committee on Security against Pakistan following the Pahalgam terror attack. They also assured the government of full support in the fight against terrorism and possible action taken by it during the all-party meeting convened by the government at the Parliament House complex in New Delhi in view of the Pahalgam terror attack.


 


Talking to the media, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju said all parties expressed their concern at the terror attack and extended their support. He said the Defence Minister informed about the incident that happened in Pahalgam and the actions taken by the Indian government in the CCS meeting. He said the government has also expressed its intention to take more stringent action today. Mr Rijiju said the leaders were briefed about the incident and government action.


 


The Minister said that during the meeting, officials of the Intelligence Bureau and the Home Ministry briefed members about the incident and the lapse. Mr Rijiju said that the officials also explained the management measures being taken to prevent such incidents in the future.


 


Talking to the media after attending the meeting, Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi said everyone condemned the Pahalgam terror attack, and the opposition has given full support to the government to take any action.


 


Congress President Mallikarjun Kharge said that all parties condemned the terror attack. He said that efforts should be made to maintain peace in Jammu and Kashmir.


 


DMK MP Tiruchi Siva also condemned the attack. He said that his party will support all steps of the government to put down terrorism in this country.


 


BJD MP Sasmit Patra said that the government must take all necessary steps to ensure that the perpetrators of the gruesome attack are brought to justice. He also reaffirmed his party’s full cooperation and support to the government in all its efforts concerning the national security of the nation.


 


AIMIM MP Assaduddin Owaisi said that this is not a political issue, and he will support whatever decision the central government takes.


 


Leaders of 15 different political parties attended the meeting, which lasted around 2 hours.


 


The meeting was chaired by Defence Minister Rajnath Singh. Home Minister Amit Shah, External Affairs Minister Dr S Jaishankar, Finance Minister Nirmala Sitharaman, BJP President JP Nadda, Tiruchi Siva of DMK, NCP leader Praful Patel, Supriya Sule of NCP-SP, Ram Gopal Yadav of SP, Sanjay Singh of Aam Aadmi Party, Prem Chand Gupta of RJD, P. V. Midhun Reddy of YSRCP, Sudip Bandyopadhyay of TMC were among those who attended the all-party meeting. Our correspondent reports that during the meeting, a two-minute silence was observed in honour of the innocent lives lost in the Pahalgam terror attack.

Leaders cutting across party lines assure full support to govt over Pahalgam terror attack Leaders cutting across party lines assure full support to govt over Pahalgam terror attack Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

Conspirators of Pahalgam terror attack to get punishment far bigger than they can imagine: PM Modi

April 25, 2025

 


Prime Minister Narendra Modi has said that India will identify, trace, and punish every terrorist and their backers. He said that India will pursue them to the ends of the Earth. The Prime Minister said, terrorism will not go unpunished. He said that every effort will be made to ensure that justice is done, and the entire nation is firm in this resolve. The Prime Minister said this while addressing a public gathering in Madhubani district on the occasion of National Panchayati Raj Day yesterday.


 


Prime Minister Modi further said that the country’s spirit will never be broken by terrorism.


 


The Prime Minister also emphasised that everyone who believes in humanity is with India. The Prime Minister stated that the country is saddened and in pain after this incident, and stands with the families of the victims.

Conspirators of Pahalgam terror attack to get punishment far bigger than they can imagine: PM Modi Conspirators of Pahalgam terror attack to get punishment far bigger than they can imagine: PM Modi Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

बारामुला में बड़ी सफलता : पहलगाम हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

April 24, 2025

 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार रात बारामुला के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। 161 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मयंक शुक्ला के मुताबिक यह काउंटर-इन्फिल्ट्रेशन ऑपरेशन मंगलवार रात को उस समय शुरू किया गया, जब खुफिया एजेंसियों से लगातार जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तानी आतंकी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। सेना ने ड्रोन, निगरानी उपकरण और एंबुश पार्टियों को स्थापित कर आतंकियों की हरकतों पर नजर रखनी शुरू की। जब करीब सुबह 3 बजे दो आतंकी नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारत में दाखिल हुए, तो उन्हें घेरकर करीब दो घंटे चली मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

मारे गए आतंकियों से 2 एके-47 राइफलें, एक 9 एमएम की चीनी पिस्तौल, मैगजीन, भारी मात्रा में गोलाबारूद और एक 10 किलोग्राम का विस्फोटक (IED) भी बरामद किया गया है। सेना ने घटनास्थल के घने जंगलों में सर्च और सैनिटाइजेशन ऑपरेशन भी चलाया। ब्रिगेडियर शुक्ला ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अब मारे गए आतंकियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी और सेना पूरी तरह सतर्क थी।

यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद हुई है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के बाद पूरे कश्मीर में अलर्ट पर हैं और आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही हैं।-(ANI)

बारामुला में बड़ी सफलता : पहलगाम हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद बारामुला में बड़ी सफलता : पहलगाम हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद Reviewed by SBR on April 24, 2025 Rating: 5

Terrorist Attack: पाकिस्तान को तमाचे पर तमाचा, कड़ा सबक सिखाने के लिए 5 बड़े फैसले

April 24, 2025

 



जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी भूमिका सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने नापाक पड़ोसी के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है। सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोक दिया है। इसके अलावा सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करते हुए एक मई तक भारत छोडऩे का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने बैठक में लिए फैसलों के बारे में बताया कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता। एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध तरीके के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे पहली मई, 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी सार्क वीजा को रद्द माना जाएगा।



सार्क वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोडऩे के लिए 48 घंटे हैं। इसके अलावा नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोडऩे के लिए एक सप्ताह का समय है। भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो सऊदी अरब का दौरा बीच में छोडक़र बुधवार सुबह दिल्ली लौटे, ने बुधवार शाम को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक बुलाई और करीब अढ़ाई घंटे तक चली इस बैठक में पाकिस्तान को सबक सिखाने की रणनीति बनाई गई।


1 सिंधु जल समझौते पर लगाई रोक

2 पाक नागरिकों के वीजा रद्द

3 अटारी बॉर्डर पर भी लगाया ताला

4 पाक उच्चायोग से सैन्य सलाहकार बाहर

5 दूतावास कर्मचारियों की संख्या घटाई


तीनों सेना प्रमुखों ने रक्षा मंत्री से कहा, हम तैयार


नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। आतंकी हमले से बदले हालात के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि वे हर परिस्थति के लिए तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग में जम्मू कश्मीर की समग्र स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं (थल, नभ और जल) के प्रमुख और रक्षा सचिव ने हिस्सा लिया। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी शामिल हुए।

Terrorist Attack: पाकिस्तान को तमाचे पर तमाचा, कड़ा सबक सिखाने के लिए 5 बड़े फैसले Terrorist Attack: पाकिस्तान को तमाचे पर तमाचा, कड़ा सबक सिखाने के लिए 5 बड़े फैसले Reviewed by SBR on April 24, 2025 Rating: 5

केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की 17 मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर दिया ध्यान

April 23, 2025

 


केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में 14,096 करोड़ रुपए के निवेश से चल रही 17 मेगा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप भाटिया की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इन परियोजनाओं से जुड़े 19 मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें अंतर-मंत्रालयी और अंतरराज्यीय समन्वय के जरिए परियोजना को आगे बढ़ाने से जुड़ी चुनौतियों के तुरंत समाधानों पर ध्यान केंद्रित किया गया।


प्रमुख परियोजनाओं में जौनपुर-अकबरपुर सड़क परियोजना को चार लेन का बनाना शामिल है


प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और परियोजना समर्थकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। समीक्षा की गई प्रमुख परियोजनाओं में जौनपुर-अकबरपुर सड़क परियोजना को चार लेन का बनाना शामिल है, जिसकी लागत 3,164.72 करोड़ रुपये है।


बैठक में कई रणनीतिक स्थानों पर नए ईएसआई अस्पतालों की स्थापना पर भी जोर दिया गया


इस परियोजना में दो कार्य पैकेजों में दो प्रमुख मुद्दे शामिल हैं, और यह क्षेत्रीय संपर्क और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है। बैठक में कई रणनीतिक स्थानों पर नए ईएसआई अस्पतालों की स्थापना पर भी जोर दिया गया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य सेवा के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के केंद्र के प्रयासों का हिस्सा हैं।


पौड़ी गढ़वाल जिले के सुमारी में एनआईटी उत्तराखंड के परमानेंट कैंपस का निर्माण एक दूसरी प्रमुख परियोजना थी


भाटिया ने कहा कि अस्पताल क्वालिटी मेडिकल केयर तक पहुंच में सुधार करेंगे और क्षेत्रीय विकास में योगदान देंगे, जिससे वर्कफोर्स और उनके परिवारों की भलाई में मदद मिलेगी। पौड़ी गढ़वाल जिले के सुमारी में एनआईटी उत्तराखंड के परमानेंट कैंपस का निर्माण एक दूसरी प्रमुख परियोजना थी, जिसकी समीक्षा की गई। क्षेत्र के एजुकेशनल इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कैंपस संस्थान के लिए स्टेट-ऑफ द आर्ट शैक्षणिक और प्रशासनिक वातावरण प्रदान करेगा। एक बार चालू होने के बाद, उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा और रिसर्च की गुणवत्ता को बढ़ाने और स्थानीय सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद है।


परियोजना निगरानी के लिए संस्थागत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई


भाटिया ने परियोजना निगरानी के लिए संस्थागत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और सभी हितधारकों से मुद्दे के समाधान के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया। बयान में कहा गया कि उन्होंने निजी क्षेत्र के प्रतिभागियों को सरकार और दूसरी प्रमुख संस्थाओं के साथ सुव्यवस्थित समन्वय का लाभ उठाकर परियोजना को पूरा करने में तेजी लाने के लिए पीएमजी प्लेटफॉर्म के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।(इनपुट-आईएएनएस)

केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की 17 मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर दिया ध्यान केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की 17 मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर दिया ध्यान Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के स्केच किए जारी

April 23, 2025

 


पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। इस हमले में मंगलवार को कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हैं, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।


जीवित बचे लोगों की मदद से तैयार किए गए हैं स्केच 


सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के तौर पर की गई है। तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे मूसा, यूनुस और आसिफ और ये पुंछ में हुई आतंकी घटनाओं में भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि स्केच जीवित बचे लोगों की मदद से तैयार किए गए हैं।


बताना चाहेंगे पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।


ये आतंकी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) नाम के आतंकी संगठन से जुड़े हैं, जो कि प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है। इन लोगों ने पहलगाम से 6 किलोमीटर दूर बसे बैसरन में घूमने आए पर्यटकों पर अचानक गोलियां चला दीं।


पांच-छह आतंकी सेना जैसे कपड़े और कुर्ता-पायजामा पहनकर आस-पास के घने जंगल से आए थे


सुरक्षा बलों ने बताया कि पांच से छह आतंकी सेना जैसे कपड़े और कुर्ता-पायजामा पहनकर आस-पास के घने जंगल से आए थे और उनके पास एके-47 जैसे खतरनाक हथियार थे। खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तान से आए आतंकवादी भी शामिल थे जो कुछ ही दिन पहले घाटी में घुसे थे।


सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी सैफुल्लाह कसूरी उर्फ़ खालिद को इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और जंगलों में छिपे आतंकियों को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। 


कुछ आतंकियों ने हेलमेट पर लगे कैमरे और बॉडी कैमरों से पूरे हमले की रिकॉर्डिंग की


जांच में यह भी पता चला है कि आतंकियों ने बहुत उन्नत हथियार और संचार उपकरण इस्तेमाल किए, जिससे साफ है कि उन्हें बाहर से मदद मिल रही थी। कुछ आतंकियों ने हेलमेट पर लगे कैमरे और बॉडी कैमरों से पूरे हमले की रिकॉर्डिंग भी की। उनके पास सूखे मेवे और दवाइयां भी थीं, जिससे साफ है कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे।


दो आतंकी पश्तो भाषा बोल रहे थे


चश्मदीदों का कहना है कि दो आतंकी पश्तो भाषा बोल रहे थे, जो दर्शाता है कि वे पाकिस्तानी थे। वहीं, दो स्थानीय आतंकी आदिल और आसिफ बताए जा रहे हैं, जो बिजबेहरा और त्राल के रहने वाले हैं।


हमले की एकदम सही तैयारी और सटीक योजना से यह लगता है कि इसे ऐसे व्यक्तियों ने अंजाम दिया है जिन्हें इसकी अच्छी ट्रेनिंग मिली हुई है, न कि कोई सामान्य स्थानीय व्यक्ति। जांच एजेंसियों ने यह भी पाया है कि इन आतंकियों के डिजिटल फुटप्रिंट पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और कराची के सुरक्षित ठिकानों से जुड़े हुए हैं, जिससे सीमा पार आतंकी साजिश की पुष्टि होती है। (इनपुट-एजेंसी)

पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के स्केच किए जारी पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के स्केच किए जारी Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

CCS meeting underway at PM’s residence on Pahalgam terror attack

April 23, 2025

 




The meeting of the Cabinet Committee on Security is underway at the Prime Minister’s residence in New Delhi over the terror attack at Pahalgam in Jammu and Kashmir. The meeting, chaired by Prime Minister Narendra Modi is being attended by Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, External Affairs Minister Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval and others. During the meeting, CCS will take stock of the situation.

Meanwhile, the External Affairs Ministry is expected to hold a press briefing later this evening

CCS meeting underway at PM’s residence on Pahalgam terror attack CCS meeting underway at PM’s residence on Pahalgam terror attack Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Bharat will not bow down to terror assures Home Minister Amit Shah to Pahalgam victims’ families

April 23, 2025

 


Union Home Minister Amit Shah has said that every Indian feels the pain of losing their loved ones in the terrorist attack in Pahalgam in South Kashmir’s Anantnag district. He assured all these families and the entire country that these terrorists who killed innocent people, would not be spared at all. Home Minister Amit Shah paid last respects to the deceased. He laid floral wreaths over the bodies of the deceased at the Police Control Room in Srinagar. Mr Shah said the country will not bend to terror and the culprits of this dastardly terror attack will not be spared.

The Home Minister, after reaching Pahalgam took first hand account of the situation at the attack site in Baisaran forest area in Pahalgam. He also visited the injured people and enquired about their health condition at Government Medical College Anantnag Hospital. The injured are being provided the best medical care.

Twenty six tourists were killed in yesterday’s Pahalgam attack while several injured in the heinous attack. The bodies of the deceased were airlifted in special flights from Srinagar to their native places outside J&K.

Police and intelligence agencies have released sketches of three attackers. A special team of National Investigation Agency (NIA) has already taken over charge of the investigation of the terror attack.

Last evening, Union Home Minister arrived in Srinagar and reviewed security situation at a high level meeting at Raj Bhawan. All top security, intelligence and administrative officials briefed the Home Minister about the overall security scenario. Home Minister remarked that all concrete measures shall be taken to bolster security arrangements in Kashmir Valley and elsewhere in Jammu & Kashmir.

Chief Minister said we mourn the precious lives lost adding that no amount of money can ever compensate for the loss of loved ones, but as a mark of support and solidarity, the J&K Government announced an ex-gratia of 10 lakh rupees each for the families of the deceased, 2 lakh rupees for those seriously injured, and one lakh ruypees for those with minor injuries.

On the directions of Chief Minister Omar Abdullah, all government office employees across Jammu and Kashmir observed a two-minute silence during the day as a mark of respect and solidarity.

Lt Governor Manoj Sinha, Chief Minister Omar Abdullah, PDP President Mehbooba Mufti, Peoples Conference Chairman Sajad Gani Lone and politicians across party lines have condemned the heinous attack on the tourist group.

Kashmir Valley observed complete shutdown against the tourist killings in Pahalgam. Most of the shops, main markets and local industrial and manufacturing units remained closed. The public transport remained off the roads. The streets wore deserted look. All private educational institutions suspended their class work today. Kashmir University and Cluster University postponed their examinations scheduled for today.

Bharat will not bow down to terror assures Home Minister Amit Shah to Pahalgam victims’ families Bharat will not bow down to terror assures Home Minister Amit Shah to Pahalgam victims’ families Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

पहलागाम आतंकी हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा हालात का लिया जायजा, NIA ने शुरू की जांच

April 23, 2025

 


कश्मीर घाटी के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलागाम के बैंसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। गृह मंत्री ने हेलीकॉप्टर से इलाके का हवाई निरीक्षण किया और फिर बैंसरन घास के मैदान पर उतरकर घटनास्थल का मुआयना किया। उनके साथ शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने चल रही कार्रवाई और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी।


इससे पहले अमित शाह ने श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर कहा, “पहलागाम आतंकी हमले के मृतकों को भारी मन से अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा। इस जघन्य कृत्य के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।


इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम भी बुधवार को बैंसरन पहुंच गई है। इस टीम का नेतृत्व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। टीम जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जांच में मदद करेगी। वहीं हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। इस हमले ने कश्मीर की शांति प्रक्रिया को चुनौती दी है और केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति को और मजबूत किया है। गृह मंत्री के दौरे से साफ है कि केंद्र सरकार इस हमले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की दिशा में पूरी ताकत से जुटी है।-(With Input ANI)

पहलागाम आतंकी हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा हालात का लिया जायजा, NIA ने शुरू की जांच पहलागाम आतंकी हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा हालात का लिया जायजा, NIA ने शुरू की जांच Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Terrorist Attack: ये मुस्लिम नहीं है, गोली मार दो, हिंदू शब्द सुनने के बाद बरसाई गोलियां (आतंक का महजब है)

April 23, 2025

 



जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में धर्म के आधार हमले का खुलासा हुआ है। चश्मदीदों ने दावा किया है कि आंतकियों ने पहले नाम पूछा, जैसे ही उन्होंने हिंदू नाम सुना, तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आतंकवादियों ने पहलगाम की बैसरन वैली में घुड़सवारी कर रहे एक टूरिस्ट समूह को निशाना बनाया। आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों ने बताया कि आतंकवादियों के एक गुट ने सैर-सपाटा के दौरान मैगी खा रहे सैलानियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आतंकवादियों ने टूरिस्ट का नाम पूछकर अपनी हैवानियत दिखाई। घायलों और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि आतंकवादियों ने पहले सैलानियों से उनका नाम पूछा और हिंदू नाम सुनने के बाद गोली मार दी।


सोशल मीडिया और स्थानीय खबरों के माध्यम से दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आए हैं। वायरल वीडियो में पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद अपना दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं। चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने पहले नाम पूछे और फिर उन पर गोलियां चलाई गईं। एक महिला रोती हुई मदद मांग रही है। वह वहां मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति से कह रही है कि आतंकी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मार रहे थे। एक महिला ने दु:ख भरे शब्दों में बताया कि आतंकियों ने उनके पति को केवल इस वजह से गोली मार दी, क्योंकि उन्होंने कहा था कि ये मुस्लिम नहीं है। महिला ने बताया कि मैं और मेरे पति यहां पर बैठकर भेल खा रहे थे। इस बीच आतंकी आते हैं और कहते हैं ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो और मेरे पति को गोली मार दी।


मृतकों के नाम : 1. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (हरियाणा) 2. हिमांशी नरवाल 3. शालिंदर कल्पिया (गुजरात) 4. मंजूनाथ राव (कर्नाटक) 5. विदेशी टूरिस्ट संदीप नपवाने (नेपाल), 6. विदेशी टूरिस्ट उद्धवानी रदीप कुमार (यूएई) 7. शुभम द्विवेदी (यूपी), 8. दिलीप जयराम देसाई (महाराष्ट्र), 9. अतुल श्रीकांत (महाराष्ट्र), 10. संजय लखन, 11. सयद हुसैन (अनंतनाग) 12. हिम्मत भाई (सूरत) 13. प्रशांत कुमार 14. मनीष राजन 15. रामचंद्रम 16. शिवम मोगा


आतंकियों के हमले की टाइमिंग


आतंकियों ने ऐसे समय में हमला किया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर हैं।


आतंकियों की यह कायराना करतूत की टाइमिंग को देखें, तो यह हमला अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे के दौरान किया गया है।


तीसरी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि पहलगाम से ही अमरनाथ यात्रा शुरू होती है। इस साल तीन जुलाई से इस हिंदुओं के इस पवित्र यात्रा की शुरुआत हो रही है।


मेरे पति को बचा लो


एक अन्य महिला कहती हुई नजर आ रही है कि मेरे पति को बचा लो…वह वहां पर पड़े हैं। इस भावुक अपील ने पूरे देश में सहानुभूति की लहर पैदा कर

दी है।


प्लीज! मेरी मदद करो


एक अन्य महिला अपने पति को कुर्सी पर बैठाए हुए है और कहती हुई नजर आ रही है कि प्लीज मेरी मदद करो। इन्हें गोली लगी है।


कोई मेरे बेटे को बचा लो


वीडियो में एक अन्य महिला कहती हुई नजर आ रही है कि कोई मेरे बेटे को बचाए। इस पर स्थानीय व्यक्ति पूछता है कि कहां है आपका बेटा। महिला घास के मैदान की तरफ इशारा करके बताती है कि वहां है। इस पर स्थानीय कहता है कि आप चिंता मत करो हम हैं आपकी मदद के लिए।


संभलने का मौका भी नहीं मिला


पहलगाम में यह आतंकी घटना दोपहर के करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब घुड़सवारी कर रहे पर्यटक पहाड़ के ऊपर थे। तभी अचानक आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पर्यटकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।


आर्मी की वर्दी में थे हमलावर


टूरिस्ट को निशाना बनाने वाले कुछ आतंकी आर्मी की वर्दी में थे। इसके चलते स्थानीय लोगों के साथ टूरिस्ट भी आतंकी होने का अनुमान नहीं लगा पाए। यह भी सामने आया है कि दो से तीन हमलावर पुलिस की वर्दी में थे। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले भी नॉन कश्मीरियों को निशाना बनाया गया था।


आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है इजरायल


पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत में इजरायल दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा कि पर्यटकों पर हुए इस बर्बर आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।


पहली दफा नहीं पर्यटकों तीर्थयात्रियों पर हुआ हमला


कश्मीर घाटी में कमर टूटने के बाद आतंकवादी और सीमा पार बैठे उनके आका बौखलाए हुए हैं। बीते महीने ही हंदवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्ला मारा गया था। यही वजह है कि अब आतंकी पर्यटकों को निशाना बनाकर दहशत फैलाना चाहते हैं। ये पहली दफा नहीं है जब आतंकियों ने पर्यटकों या तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया हो…


18 मई, 2024 ; कश्मीर में एक कपल पर फायरिंग


बीते साल जयपुर से आए एक कपल को आतंकियों ने श्रीनगर में निशाना बनाकर फायरिंग की थी। यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में चुनावों से ठीक पहले हुआ था, जो कि पाकिस्तान परस्त आतंकवाद की लोकतंत्र से बौखलाहट की तस्दीक करता है।


9 जून, 2024 ; रियासी में बस पर हमला


अनुच्छेद-370 के खात्मे के बाद जाकिर मूसा, हमीद लहरी, बुरहान कोका, अब्बास गाजी, रियाज नाइकू, हुर्रियत नेता अशरफ सेहराई का आतंकी बेटा जुनैद सेहराई, गाजी हैदर और बासित अहमद डार जैसे बड़े आतंकवादी मारे गए हैं और आतंकी संगठनों की कमर टूट चुकी है। यही वजह है कि अब सीमा पार से जम्मू रीजन को लगातार निशाना बनाने की साजिशें रची जा रही हैं। साजिश की इसी कड़ी में जम्मू के कटरा में शिव खोरी गुफा मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें नौ नागरिकों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए।


14 नवंबर, 2005 : श्रीनगर में बड़ा अटैक


श्रीनगर के लाल चौक इलाके में ‘पल्लाडियम सिनेमा’ के सामने फिदायीन हमला हुआ था। इसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा दो नागरिक भी मारे गए थे। इसमें एक जपानी पर्यटक समेत 17 लोग घायल हुए थे।


20 जुलाई 2001: तीर्थयात्रियों के कैंप पर हमला


अमरनाथ हिमनद गुफा मंदिर के पास तीर्थयात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 13 लोग मारे गए थे और 15 घायल हुए थे। हमले में जान गंवाने वालों में आठ तीर्थयात्री, तीन स्थानीय नागरिक और दो सुरक्षाकर्मी शामिल थे।


साल 2000: अनंतनाग और डोडा में हमले


साल 2000 में आतंकियों ने कश्मीर के अनंतनाग और जम्मू रीजन के डोडा जिला में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था। इन हमलों को पहली और दो अगस्त को अंजाम दिया गया था, जिसे जम्मू-कश्मीर ही नहीं पूरे देश दहल उठा था। अनंतनाग और डोडा जिले में पांच हमलों में करीब 100 लोग मारे गए थे। दो अगस्त को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप को भी आतंकियों ने निशाना बनाया था। इस हमले में 21 तीर्थयात्री, सात स्थानीय दुकानदार और तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।


4 जुलाई, 1995: पहलगाम से पर्यटकों का अपहरण


पहलगाम के लिद्दरवाट में आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार के आतंकवादियों ने छह विदेशी पर्यटकों और दो गाइड का अपहरण कर लिया था. इसमें पर्यटक अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे, जर्मनी के थे. एक पर्यटक क्रिश्चियन ऑस्ट्रो की हत्या कर दी थी। इस नापाक और कायराना अपहरण कांड को आतंकियों ने मसूद अजहर और अन्य आतंकियों की रिहाई की मांग के लिए अंजाम दिया था. ये वो दौर था जब कश्मीर घाटी में आतंकवाद चरम पर था। इस दौरान घाटी में कई आतंकी संगठन सक्रिय थे।


पर्यटकों पर जम्मू-कश्मीर में इतना बड़ा हमला नहीं देखा


ब्रिगेडियर संदीप थापर (रिटा) ने कहा कि मैंने पर्यटकों पर जम्मू-कश्मीर में इतना बड़ा हमला नहीं देखा। श्री थापर ने कहा कि अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अभी भी भारत में हैं…तो क्या आतंकियों ने ये दुनिया को दिखाने के लिए किया है?…3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू है, ये एक रूट है। अमरनाथ यात्रा के दो रूट हैं। एक अनंतनाग से है तो दूसरा गांदरबल से है। ये बालाकोट के बरारब का अटैक मुझे लग रहा है।


घाटी में नाम पूछकर मारने की परंपरा बहुत पुरानी


कर्नल यूएस राठौड़ (रिटा.) ने कहा कि पाकिस्तान में जो कुछ होता है वे एक दूसरे से लिंक होता है। पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कश्मीर का मुद्दे लेकर आते हैं…हमने टूरिस्ट के ऊपर हमले देखे हैं, लेकिन ये हमले तब होते हैं जब सीजन खत्म हो रहा होता है। रही बात नाम पूछकर मारने की तो ये घाटी में बहुत पुरानी परंपरा है। चाहे वे वहां पर वर्कर्स को मारें या कश्मीरी पंडितों को मारें, ये हमेशा हुआ है, लेकिन इस हमले का स्केल इतना बड़ा है कि ये वाकई कंपा देने वाला है।


हमले के अपराधी दरिंदे


जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की है। अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर कहा कि वह स्तब्ध हैं। पर्यटकों पर किया गया हमला बेहद घृणित है। इस हमले के अपराधी दरिंदे हैं, अमानवीय हैं और तिरस्कार के पात्र हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। महबूबा ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीडि़तों और उनके परिवारों के साथ है।


निर्दोष लोगों पर हमले कायरतापूर्ण


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले की निंदा की है। निर्दोष लोगों पर हुए हमले को कायरतापूर्ण बताया। बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पहलगाम में हुआ आतंकी हमला को कायराना बताया है। रविंदर ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों का सामना नहीं कर सकते, इसलिए निहत्थे और मासूम पर्यटकों को निशाना बनाया।


ममता बनर्जी बोलीं, आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैं जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। यह हिंसा का कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे अवश्य ही दंडित किया जाना चाहिए।


विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास


महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दहशतगर्दों द्वारा यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था। आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कुलकर्णी बोले, ये प्लान्ड अटैक


सेना में रहते हुए दक्षिणी कश्मीर में सेवाएं दे चुके रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने कहा कि यह आतंकी हमला टाइमिंग देखकर सुनियोजित रूप से किया गया है। अमरीकी उपराष्ट्रपति भारत में आए हुए हैं, हमारे प्रधानमंत्री मध्य पूर्व में हैं। पाकिस्तान हमेशा आतंक का सहारा करता है। पाकिस्तान अपने ओजीडबल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) के जरिए इस तरह के हमले करवा रहा है। पूरी वारदात भारत को नीचा दिखाने के लिए और हिंदू-मुसलमानों के बीच दरार डालने के लिए की गई है। ये प्लान्ड अटैक है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को मारा है, अगर आतंकियों ने चुन-चुनकर मारा है, ये भी काफी कुछ कहता है।


2024 में हुए टेरर अटैक


कश्मीर में वर्ष 2024 में अब तक दर्जन भर से ज्यादा आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इन मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि कुछ सैनिक भी शहीद हुए। पांच जनवरी, 2024 से 15 जुलाई, 2024 तक हुईं मुठभेड़ की घटनाएं…


5 जनवरी, 2024 : शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा से जुड़ा एक आतंकवादी बिलाल अहमद भट मारा गया।


12 जनवरी, 2024 : पुंछ में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।


18 जनवरी, 2024 : राजौरी के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में गश्त के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी मारा गया और दो घायल हो गए।


5 अप्रैल, 2024 : सुरक्षाबलों ने बारामूल्ला के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।


11 अप्रैल, 2024 : पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया।


4 मई, 2024 : आतंकवादियों ने पुंछ में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक वायु सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।


7 मई, 2024 : लश्कर-ए-तोएबा के वांछित आतंकवादी बासित डार सहित दो आतंकवादी कुलगाम में मुठभेड़ में मारे गए।


3 जून, 2024 : निहामा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलवामा में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा के दो आतंकवादी रियाज डार और रईस डार मारे गए।


11 जून, 2024 : भद्रवाह बानी रोड, भद्रवाह पर चत्तरगल्ला क्षेत्र में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें छह सैनिक घायल हो गए।


12 जून, 2024 : डोडा जिला के गंडोह उप-मंडल में कोटा टॉप पर मुठभेड़ हुई, जिसमें एक विशेष अभियान समूह का पुलिसकर्मी घायल हो गया।


19 जून, 2024 : बारामूल्ला जिला के वाटरगाम इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।


6 जुलाई, 2024 : कुलगाम जिला में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए और दो सैनिकों की जान चली गई।


8 जुलाई, 2024 : कठुआ में आतंकवादियों द्वारा उनके काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक मारे गए और चार घायल हो गए।


15 जुलाई, 2024: सुरक्षाबलों ने शाम करीब 7:45 बजे देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसमें सेना के कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए।

Terrorist Attack: ये मुस्लिम नहीं है, गोली मार दो, हिंदू शब्द सुनने के बाद बरसाई गोलियां (आतंक का महजब है) Terrorist Attack: ये मुस्लिम नहीं है, गोली मार दो, हिंदू शब्द सुनने के बाद बरसाई गोलियां (आतंक का महजब है) Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

पहलगाम आतंकी हमला : पीएम मोदी बोले- आतंकवादियों के मंसूबे कभी नहीं होंगे कामयाब

April 22, 2025

 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा और दुख का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि आतंकवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी इस समय सऊदी अरब के दौरे पर हैं, उन्होंने वहां इस घटना पर दुख जताया।


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके साथ मेरी पूरी संवेदना है। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावितों को हर तरह की मदद दी जा रही है।” उन्होंने आगे कहा, “इस जघन्य अपराध में जो भी शामिल है, उसे सजा जरूर मिलेगी। आतंकियों का नापाक इरादा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो गया है।”


प्रधानमंत्री ने इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को घटना की जांच और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए खुद घटनास्थल पर जाना चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।” उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही श्रीनगर जाएंगे और वहां सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मीटिंग करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, “निर्दोष नागरिकों पर हमला कायराना हरकत है।” बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आज मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पहलगाम आतंकी हमला : पीएम मोदी बोले- आतंकवादियों के मंसूबे कभी नहीं होंगे कामयाब पहलगाम आतंकी हमला : पीएम मोदी बोले- आतंकवादियों के मंसूबे कभी नहीं होंगे कामयाब Reviewed by SBR on April 22, 2025 Rating: 5

World looking at India for professionals: Union Minister G Kishan Reddy

April 21, 2025

 


Union Coal Minister and Telangana BJP President G. Kishan Reddy has said that the world is looking at India for professionals. He said developing intellectual and professional skills is not only personal development but also a contribution to the development of society as well as the world. Addressing the gathering after laying the foundation stone for the new building of the Institute of Company Secretaries of India (ICSI) Hyderabad Chapter yesterday, he said Company Secretaries played a key role in shaping the corporate sector of the country. He said these company secretaries have become the backbone of the country’s corporate governance by ensuring that corporate companies adhere to values and follow laws transparently. He also said they are playing a key role in the growth of the country by ensuring that corporate affairs are properly managed and by maintaining the integrity of companies.

World looking at India for professionals: Union Minister G Kishan Reddy World looking at India for professionals: Union Minister G Kishan Reddy Reviewed by SBR on April 21, 2025 Rating: 5

PM Modi to hold meeting with US Vice President J D Vance in New Delhi

April 21, 2025

 


Vice President of the United States of America, J D Vance, will arrive in New Delhi this morning on a four-day official visit to India. He will be accompanied by the Second Lady of the US, Usha Vance, their children and senior members of the U.S. Administration. Mr. Vance is scheduled to meet Prime Minister Narendra Modi this evening. During the meeting, both sides are expected to discuss ways to further deepen ties between the two countries. The US Vice President and his delegation will have other engagements in Delhi and are also scheduled to visit Jaipur and Agra before departing for Washington, D.C. 


 


Akashvani Correspondent report that this will be the first visit of US Vice President J D Vance to India. His visit will provide an opportunity for both sides to review the progress in bilateral relations and the implementation of the outcomes of the India-U.S. Joint Statement issued on 13th February this year during Prime Minister Narendra Modi’s visit to the US. The two sides will also exchange views on regional and global developments of mutual interest. India and the United States enjoy a comprehensive global strategic partnership covering almost all areas of human endeavour, driven by shared democratic values, convergence of interests on a range of issues, and vibrant people-to-people contacts. Regular dialogue between the Leaders of both sides is an important element of the expanding bilateral ties.

PM Modi to hold meeting with US Vice President J D Vance in New Delhi PM Modi to hold meeting with US Vice President J D Vance in New Delhi Reviewed by SBR on April 21, 2025 Rating: 5

चारधाम यात्रा के लिए एनएचएम की विशेष व्यवस्था, 102 स्वास्थ्य मित्र तैनात

April 20, 2025

 


देवभूमि उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यात्रा को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए इस बार एनएचएम की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।


श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए इस बार कुल 102 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की जा रही है


एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति सिंह भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए इस बार कुल 102 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की जा रही है। ये स्वास्थ्य मित्र चारों धामों, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में सक्रिय रहेंगे और तीर्थयात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा से लेकर आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराएंगे।


एनएचएम इस बार 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट स्थापित कर रहा है


उन्होंने आगे बताया कि एनएचएम इस बार 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) स्थापित कर रहा है। इन पोस्टों पर स्वास्थ्य मित्रों के साथ-साथ फार्मासिस्ट और प्रशिक्षित मेडिकल अधिकारी मौजूद रहेंगे जो नियमित रूप से श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार प्रदान करेंगे। चारधाम यात्रा के लिए हमारे मेडिकल अधिकारियों की ट्रेनिंग चल रही है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद नियमित तौर पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं


बता दें कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद नियमित तौर पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 12 अप्रैल को कहा था कि चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुलभ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसे और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


सीएम ने कहा हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को बिना किसी परेशानी के चारधाम के दर्शन कराए जाएं


सीएम धामी ने देहरादून में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को बिना किसी परेशानी के चारधाम के दर्शन कराए जाएं। इसके लिए यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ लगातार संवाद किया जा रहा है।”(इनपुट-आईएएनएस)

चारधाम यात्रा के लिए एनएचएम की विशेष व्यवस्था, 102 स्वास्थ्य मित्र तैनात चारधाम यात्रा के लिए एनएचएम की विशेष व्यवस्था, 102 स्वास्थ्य मित्र तैनात  Reviewed by SBR on April 20, 2025 Rating: 5

Three people killed due to cloud burst in Ramban; over 100 rescued after flash flood hits Dharam Kund village

April 20, 2025

 


In Jammu & Kashmir, three people were killed due to cloud burst in Seri Bagna area of Ramban district in Jammu region today. The deceased include two children and one old aged person. 

 

 

About 40 residential houses were damaged in Dharam Kund village due to violent weather in the region. Over 100 people have been rescued so far.  

 

 

The officials informed that a cloud burst hits this morning in Seri Bagna area. There have been heavy hailstorms, multiple landslides and gusty winds throughout last night in the Ramban region, including the areas surrounding the Ramban town.

 

 

SSP Ramban Kulbir Singh told Akashwani News Srinagar that due to continuous rainfall throughout night, the landslides and flash floods destroyed many properties in Ramban and also some vehicles along Jammu-Srinagar National Highway in  Ramban area. 

 

 

He said the rescue operations are underway since last night as roads are also closed down due to landslides. 

 

 

Meanwhile, the vehicular movement on the National Highway has been suspended in both directions due to landslides, mudslides, and shooting stones triggered by continuous heavy rainfall along the route.

 

 

Officials said multiple stretches of the highway have become unsafe for travel due to the prevailing weather conditions, leading to traffic disruption. The highway remains blocked at several key locations.

 

 

Authorities have advised commuters to avoid travel on the highway until weather conditions improve and the road is cleared for safe passage.

 

 

Srinagar-Sonamarg-Gumri (SSG) Road, historic Mughal Road, Sinthan top road are also closed. 

 

 

Ramban district administration has released emergency contact numbers for 24×7 help at District Control Room 01998-295500, 01998-266790. 

 

 

Meanwhile, Union Science & Technology Minister Dr Jitendra Singh and Chief Minister Omar Abdullah have expressed grief and sorrow over the loss of life and property and expressed condolences to families whose members have lost their lives in the tragic incident. 

 

 

Both the leaders have assured their complete help and support for the affected people and other relief measures in the affected areas. 

 

In a social media post, Dr. Jitendra Singh said, he is in constant touch with Deputy Commissioner of the district. 

 

He said, every kind of relief both financial and otherwise is being provided. He requested the affected people not to panic as we shall all together overcome this natural calamity.  

Three people killed due to cloud burst in Ramban; over 100 rescued after flash flood hits Dharam Kund village Three people killed due to cloud burst in Ramban; over 100 rescued after flash flood hits Dharam Kund village Reviewed by SBR on April 20, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.