Results for Hindi-News

Brazilian President slams US tariff policy, calls Trump’s trade approach ‘unilateral’ & against multilateralism

April 09, 2025

 


Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva has criticised the US’s new tariff regime, saying Washington’s attempt to reshape global trade under US President Donald Trump won’t work and violates the principles of multilateralism. Speaking at an event in Sao Paulo yesterday, Lula condemned what he called Washington’s unilateral approach to international trade. Lula added that Trump’s decision to impose reciprocal tariffs on other countries and regions ignores the reality of a multipolar world.


 


Since 2009, the US has been Brazil’s second-largest trading partner behind China. The Trump administration raised import tariffs on Brazilian goods, including a 10 per cent tariff on a broad range of products, following earlier hikes on steel and aluminum.

Brazilian President slams US tariff policy, calls Trump’s trade approach ‘unilateral’ & against multilateralism Brazilian President slams US tariff policy, calls Trump’s trade approach ‘unilateral’ & against multilateralism Reviewed by SBR on April 09, 2025 Rating: 5

दुबई के क्राउन प्रिंस मंगलवार से भारत दौरे पर, पीएम मोदी करेंगे स्वागत

April 08, 2025

 


दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम मंगलवार से दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारत में यह उनका पहला आधिकारिक दौरा होगा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय (MEA) ने आज सोमवार को दी। प्रिंस हमदान न सिर्फ दुबई के युवराज हैं, बल्कि वे यूएई के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी हैं। उनके साथ कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शेख हमदान के सम्मान में एक विशेष लंच (Working Lunch) आयोजित करेंगे। इसके अलावा, क्राउन प्रिंस की विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात होगी। प्रिंस दिल्ली के बाद मुंबई भी जाएंगे, जहां वे भारत और यूएई के प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ एक व्यापारिक बैठक (Business Roundtable) में हिस्सा लेंगे। इस बैठक का उद्देश्य भारत और दुबई के बीच व्यापारिक रिश्तों खासकर पारंपरिक और भविष्य की तकनीकों से जुड़े क्षेत्रों को और मजबूत करना है।

वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुबई का भारत के साथ व्यापार, संस्कृति और लोगों के आपसी संबंधों में अहम योगदान रहा है। यूएई में रहने वाले करीब 43 लाख भारतीयों में से बड़ी संख्या दुबई में रहती है और काम करती है। गौरतलब है कि विदेश मंत्री जयशंकर ने इस साल 27-29 जनवरी को यूएई दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस को भारत आने का न्योता दिया था। उस मुलाकात को भी दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने वाला बताया गया था।-(With Input IANS)

दुबई के क्राउन प्रिंस मंगलवार से भारत दौरे पर, पीएम मोदी करेंगे स्वागत दुबई के क्राउन प्रिंस मंगलवार से भारत दौरे पर, पीएम मोदी करेंगे स्वागत Reviewed by SBR on April 08, 2025 Rating: 5

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 : भ्रांति, डर और तुष्टिकरण से इतर सच्चाई

April 08, 2025



वक्फ (संशोधन) विधेयक की फाइनल परीक्षा में मोदी सरकार अव्वल नंबरों से पास हो गई। बिल कानून की शक्ल ले चुका है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है, अब ‘वक्फ संशोधन विधेयक, 2025’ नए क़ानून के तौर पर उम्मीद (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपॉवरमेंट एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) के नाम से जाना जाएगा। न सिर्फ मोदी सरकार बल्कि मुस्लिम समाज के भी कई लोग इसे ऐतिहासिक बदलाव मान रहे हैं तो विपक्ष अब भी इसे लेकर लकीर पीट रहा है। ऐसे में वक्फ संशोधन बिल को लेकर कही जा रहीं ‘अपुष्ट’ बातों की हकीकत जानना जरूरी है। सवाल यह भी है कि कहीं इस विरोध की आड़ में भी एक बार फिर ट्रिपल तलाक, धारा 370 और CAA प्रोटेस्ट की तर्ज पर पुरानी बोतल में नई शराब भरने की नाकामयब कोशिश तो नहीं की जा रही? जिसका प्रयोग हमेशा डर, भ्रांति और तुष्टिकरण की सियासत के लिए किया जाता रहा है। इसे समझने के लिए यह जानना भी जरूरी है कि सरकार को य विधेयक लाने की जरूरत क्यों पड़ी?

गड़बड़ियों पर डाले गए पर्दे में हुए ‘छेद’

वैसे तो वक्फ की संपत्तियों से जुड़े तमाम विवाद हैं लेकिन कानूनी तौर 2013 में लिए गए एक सरकारी फैसले ने इस विवाद को गहरा दिया। दरसअसल 2013 में वक्फ कानून में संशोधन किया गया। इन संशोधन के बाद वक्फ कानून अपने आप में तमाम नियम, कायदे-कानून को भी ‘सुपरसीड’ करते हुए फैसले लेने की ताकत हासिल कर गया। दिल्ली में लुटियन्स जोन की 123 वीवीआईपी संपत्तियों को वक्फ को दिए जाने के मामले ने न सिर्फ मौजूदा सरकार का बल्कि जनता का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा। दरअसल मात्र 5.30 घंटे की चर्चा कर लाया गया 2013 का संशोधन वक्फ की गड़बड़ियों पर पर्दा डालने की फौरी कोशिश के अलावा कुछ नहीं था। इसकी पुष्टि इन आंकड़ों से होती है- 1913 से 2013 तक वक्फ बोर्ड की कुल भूमि 18 लाख एकड़ थी, लेकिन इस संशोधन के बाद 2013 से 2025 तक और नई 21 लाख एकड़ भूमि बढ़ गई। गड़बड़ी का आलम यह है कि लीज पर दी गई संपत्तियां 20 हजार थीं, लेकिन रिकॉर्ड के हिसाब से 2025 में ये संपत्तियां शून्य हो गईं। कुल मिलाकर वक्फ की गड़बड़ियों पर 2013 में क़ानून की शक्ल मे डाले गए पर्दे में इतने छेद हो गए कि तमाम गड़बड़ियां छिपाए न छिप सकीं।

जब पकड़ी गई ‘चोरी’ और सीनाजोरी

इसके अलावा तमाम राज्यों में भी वक्फ संपत्ति के दावों को लेकर विवाद देखे जाते रहे हैं। इन विवादों के चलते कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति भी बनती रही है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो सितंबर 2024 तक 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के वक्फ बोर्डों में कुल 5973 सरकारी संपत्तियों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया। इनमें तमिलनाडु के थिरुचेंथुरई गांव के किस्से ने तो देश में वक्फ में बैठे कुछ लोगों को ऐसे ‘चोर’ के तौर पर बेनकाब किया जो ‘चोरी तो चोरी, सीनाजोरी’ भी करते दिखे। वक्फ के इस गोरखधंधे का पता तब चला जब एक किसान राजगोपाल अपनी बेटी की शादी के लिए अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचने निकले। तब उनसे कहा गया कि वक्फ से एनओसी लेकर आओ। किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि वर्षों से जिस जमीन को वह अपने पसीने से सींच कर उम्मीदों की फसल उगा रहा था उस पर किसी और का कब्जा है। इतना ही नहीं वक्फ बोर्ड ने पूरे गांव पर अपना दावा ठोंक रखा था।

गांव के गांव ले लिए जद में

वक्फ के बड़े खेल में बिहार के गोविंदपुर गांव का भी मामला है। बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अगस्त 2024 में पूरे गांव पर अपना दावा ठोंक दिया। इस ज्यादती के चलते कितने परिवार प्रभावित हुए। कोई अपने सिर से छत गंवा बैठा किसी के पास जोतने के लिए खेत न बचा। यह मामला अभी भी पटना उच्च न्यायालय में चल रहा है। केरल एर्नाकुलम जिले के करीब 600 ईसाई परिवारों की पुश्तैनी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर लिया। बक्फ बोर्ड के इस ‘कारनामे’ का विरोध सितंबर 2024 से हो रहा है। इस मामले को लेकर संयुक्त संसदीय समिति में अपील भी की गई है। कर्नाटक में तो गजब ही हो गया। 2024 में वक्फ बोर्ड ने विजयपुरा में 15,000 एकड़ जमीन को वक्फ जमीन के रूप में घोषित कर दिया। इसके बाद किसानों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के आगरा, लखनऊ, प्रयागराज जैसे कई शहरों में वक्फ बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें समय-समय पर होती रही हैं।

‘धार्मिक कार्यों में गैर-इस्लामिक सदस्य नहीं’

वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने वाले इस बदलाव को मुस्लिमों के धार्मिक क्रियाकलापों और उनके द्वारा दान की गई संपत्तियों में दखल की बात कह कर डरा रहे हैं। जबकि लोकसभा में चर्चा के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह खुद इस बात को साफ कर चुके हैं कि मुस्लिम भाइयों के धार्मिक क्रियाकलाप और उनके बनाए हुए दान से जुड़े ट्रस्ट यानि वक्फ में सरकार कोई दखल नहीं करना चाहती। सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि मुतवली, वाकिफ, वक्फ सब मुस्लिम ही होंगे, लेकिन यह जरूर देखा जाएगा कि वक्फ की संपत्ति का रखरखाव ठीक से हो रहा है या नहीं। बिल में यह भी स्पष्ट है कि वक्फ बोर्ड में धार्मिक दान से जुड़े कार्यों में किसी गैर-इस्लामिक सदस्य को जगह नहीं मिलेगी।

धार्मिक स्वतंत्रता के नाम गड़बड़ी जायज?

इस विधेयक में इस बात का जरूर ध्यान रखा गया है कि धार्मिक स्वतंत्रता के नाम किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। इसलिए आगे से चैरिटी कमिश्नर किसी भी धर्म का व्यक्ति बन सकता है। क्योंकि चैरिटी कमिश्नर का काम धार्मिक नहीं बल्कि प्रशासनिक है, जिसकी जिम्मेदारी होगी कि बोर्ड का संचालन चैरिटी कानून के मुताबिक हो। राय-मशविरा न करने के विपक्ष के आरोप पर सरकार की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि इस विधेयक को अमलीजामा पहनाने के लिए संयुक्त समितियां बनाई गईं, 38 बैठकें हुईं, 113 घंटे चर्चा हुई और 284 हितधारक बनाए गए। इन सबसे देशभर से लगभग एक करोड़ ऑनलाइन सुझाव आए जिनकी मीमांसा कर ये कानून बनाया गया। कुल मिलाकर सरकार इसे विपक्ष के माइनॉरिटी समुदाय को डरा कर अपनी वोट बैंक खड़ी करने की एक कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं मानती। क्योंकि सरकार ही नहीं बल्कि देश के तमाम हिस्सों से मुस्लिम समुदाय की तरफ से आ रही प्रतिक्रियाओं से स्पष्ट है कि वक्फ बोर्ड का काम वक्फ की संपत्तियां बेच खाने वालों को पकड़ कर बाहर निकालने का होना चाहिए न कि अनियमितताओं पर पर्दे डालने का।

न खाता न बही’ वाला फॉर्मूला खत्म

वक्फ के विरोध के नाम पर चलाई जा रही डर की दुकानों से बांटे जा रहे भ्रांति के पर्चों पर लिखी झूठी कहानियों की सच्चाई इस बात से उजागर होती है कि नए काननू में न सिर्फ मुस्लिम महिलाओं और कानूनी उत्तराधिकारियों के अधिकार सुरक्षित करना सुनिश्चित किया जा रहा है बल्कि मुस्लिम बच्चियों के बेहतर भविष्य का भी खयाल रखने कि मंशा दिखती है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक विधेयक में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और वित्तीय स्वतंत्रता कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर मुस्लिम महिलाओं, विशेष रूप से विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार करने का भी प्रयास किया गया है। इसके अलावा ‘न खाता न बही’ वाला फॉर्मूला भी नहीं चल पाएगा। अब बाकायदा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वक्फ रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण होगा। पारिवारिक विवादों और उत्तराधिकार अधिकारों के लिए कानूनी सहायता केंद्रों की स्थापना होगी।

महिलाओं के सशक्त बनने से किसको डर?

वक्फ विधेयक का विरोध करने वालों से पूछा जाना चाहिए कि उन्हें महिलाओं को सशक्त होते देख डर लग रहा है? क्योंकि नए कानून के अमल में आने से वक्फ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी, परिणामस्वरूप पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और वक्फ संसाधनों का दुरुपयोग रुकेगा। अब वक्फ सिर्फ जमीनों को खुर्दबुर्द करने व धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर असल जिम्मेदारियों को नजरअंदाज कर मनमानी करने वालों का ‘अड्डा’ मात्र बन कर नहीं रह पाएगा बल्कि इसको गरीबों के उत्थान, महिलाओं के कल्याण व सांप्रदायिक सद्भावना की दिशा में काम करने वाले एक इंस्टीट्यूशन के तौर पर पहचान मिल सकती है। नए कानून के बाद मुस्लिम लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति का इंतजाम होगा। स्वास्थ्य सेवा और मातृत्व कल्याण के लिए कदम उठाए जाएंगे। महिला उद्यमियों के लिए कौशल विकास और माइक्रोफाइनेंस सहायता देने की भी सरकार की मंशा है। मुस्लिम लड़कियां भी फैशन डिजाइन, स्वास्थ्य सेवा और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगी इतना ही नहीं विधवाओं के लिए पेंशन जैसी बड़ी योजना भी है।

भ्रांति और डर की दुकानों का शटर डाउन

वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए सरकार अब वक्फ में ‘न खाता, न बही’ की पुरानी कार्यशैली पर ताला लगाने जा रही है। अब पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए इसके तमाम रिकॉर्ड्स का डिजिटलीकरण होगा। एक केंद्रीकृत डिजिटल पोर्टल वक्फ संपत्तियों की पहचान करेगा, जिससे बेहतर निगरानी और प्रबंधन सुनिश्चित होगा। ऑडिटिंग और अकाउंटिंग से वित्तीय कुप्रबंधन पर अंकुश लगाने की तैयारी है यानी कि यह सुनिश्चित होगा कि फंड का इस्तेमाल केवल कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए किया जाए। अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय के मुताबिक वक्फ भूमि के दुरुपयोग और अवैध कब्जे को रोकने से वक्फ बोर्डों के राजस्व में वृद्धि होगी, जिससे उन्हें कल्याणकारी कार्यक्रमों का विस्तार करने में मदद मिलेगी। बजट का बंदरबांट रोकने के लिए स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आवास और आजीविका सहायता के लिए फंड आवंटित किया जाएगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का भला होगा। वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 में पिछड़े वर्गों और मुस्लिम समुदायों के अन्य संप्रदायों का भी खास ध्यान रखा गया है। विधेयक में राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के वक्फ बोर्डों में बोहरा और अघाखानी समुदायों से एक-एक सदस्य को शामिल करने का प्रावधान है। साथ ही, बोर्ड में शिया और सुन्नी सदस्यों के अलावा पिछड़े वर्गों से संबंधित मुसलमानों का प्रतिनिधित्व होगा। इतना ही नगर पालिकाओं या पंचायतों से दो या अधिक निर्वाचित सदस्यों को शामिल कर, वक्फ मामलों में स्थानीय शासन को मजबूत किया जाएगा। पारदर्शिता और अन्य वर्ग की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बोर्ड में पदेन सदस्यों को छोड़कर दो गैर-मुस्लिम सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।

-(वरिष्ठ पत्रकार अमित शर्मा को मीडिया जगत में लगभग डेढ़ दशक का अनुभव है)

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 : भ्रांति, डर और तुष्टिकरण से इतर सच्चाई वक्फ संशोधन विधेयक 2025 : भ्रांति, डर और तुष्टिकरण से इतर सच्चाई Reviewed by SBR on April 08, 2025 Rating: 5

MeitY launches Digital Threat Report 2024 for banking, financial services, insurance sector

April 07, 2025

 


The Ministry of Electronics and Information Technology today launched the Digital Threat Report 2024 for the Banking, Financial Services, and insurance (BFSI) sector. Addressing the launch ceremony, Secretary S Krishnan emphasized the significance of cybersecurity awareness across all sectors of the industry. He stressed the importance of self-reliance in the cybersecurity domain, asserting that domestic technology plays a vital role. He noted that heightened vigilance and caution are essential, particularly in areas involving digital payments and the sharing of personal data. The Secretary highlighted that cybersecurity encompasses multiple dimensions and that citizens must be informed and vigilant.


 


The Digital Threat Report 2024 for the BFSI sector reflects a seamless exchange of knowledge shaped by real-world cybersecurity incidents, evolving adversial tactics, and emerging threat intelligence. It also serves as both a reflection of the current landscape and a guidepost for navigating the uncertainties of tomorrow.

MeitY launches Digital Threat Report 2024 for banking, financial services, insurance sector MeitY launches Digital Threat Report 2024 for banking, financial services, insurance sector Reviewed by SBR on April 07, 2025 Rating: 5

ED raids Tamil Nadu Minister K N Nehru, family over alleged bank loan embezzlement

April 07, 2025


In Tamil Nadu, Enforcement Directorate (ED) officials are conducting raids at the residences of State Municipal Administration, Urban and Water Supply Minister K. N. Nehru, his brothers Ravichandran, a business partner at True Value Homes, and Manivannan, and his son Arun Nehru, MP from Perambalur.


 


The raids are reportedly linked to allegations of embezzlement involving loans from two banks. Two bank officials have been questioned about their dealings in Tiruchirapalli. The raids are also taking place at several locations in Chennai and Coimbatore, including real estate establishments owned by Nehru’s brother, Manivannan.

ED raids Tamil Nadu Minister K N Nehru, family over alleged bank loan embezzlement ED raids Tamil Nadu Minister K N Nehru, family over alleged bank loan embezzlement Reviewed by SBR on April 07, 2025 Rating: 5

गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा, पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा संघर्ष विराम, सेना का मुंहतोड़ जवाब

April 07, 2025

 



पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम तोड़ा। भारतीय सेना ने इसका जोरदार जवाब दिया। संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर हैं। 

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तोड़ा संघर्ष विराम

अधिकारियों ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने आज पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम तोड़ा। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।”

घुसपैठ रोकने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू

यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी के दौरान कोई घुसपैठ न हो, इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

इससे पहले 1 अप्रैल को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में एलओसी पर तोड़ा संघर्ष विराम 

इससे पहले 1 अप्रैल को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बारूदी सुरंग के धमाके के बाद बिना किसी कारण के गोलीबारी की और संघर्ष विराम तोड़ा।

सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने ‘संतुलित और नियंत्रण तरीके से’ प्रभावी जवाब दिया।ऐसी खबरें मिली हैं कि आतंकवादी, [जिनमें मुख्य रूप से विदेशी भाड़े के आतंकवादी शामिल हैं], पुंछ, राजौरी, कठुआ और किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय हैं।

23 मार्च को कठुआ पांच आतंकियों का सामना स्थानीय पुलिस टीम से हुआ

23 मार्च को कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब भारतीय हिस्से में घुसपैठ करने वाले पांच आतंकवादियों का सामना स्थानीय पुलिस की टीम से हुआ। यह मुठभेड़ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 4 किलोमीटर अंदर सान्याल गांव में हुई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

संयुक्त बलों ने बाकी तीन आतंकवादियों को ढूंढने के लिए कठुआ और राजौरी जिलों के ऊंचे इलाकों में अपना ‘खोजो और खत्म करो’ अभियान बढ़ा दिया।कठुआ जिले के बिलावर इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ हुई।

जानकारी के मुताबिक कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों का इस्तेमाल आतंकवादी राजौरी और पुंछ जिलों में घुसपैठ करने के लिए कर रहे हैं।

आतंकवादियों के ‘हिट-एंड-रन’ हमलों को नाकाम करने के लिए सेना तैनात

आतंकवादियों के ‘हिट-एंड-रन’ हमलों को नाकाम करने के लिए सेना के लगभग 4,000 विशेष प्रशिक्षित पैरा कमांडो को इन जिलों के घने जंगलों में तैनात किया गया। संयुक्त बलों की गतिविधियों के बाद आतंकवादी पुंछ, राजौरी और कठुआ जिलों में ‘हिट-एंड-रन’ हमले नहीं कर पा रहे हैं, जैसा कि 2024 की आखिरी तिमाही में हुआ था।

इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे। जम्मू में भाजपा विधायकों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति जल्दी सामान्य हो जाएगी। (इनपुट-एजेंसी)

गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा, पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा संघर्ष विराम, सेना का मुंहतोड़ जवाब गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा, पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा संघर्ष विराम, सेना का मुंहतोड़ जवाब Reviewed by SBR on April 07, 2025 Rating: 5

म्यांमार के भूकंप पीड़ितों के लिए 405 टन चावल लेकर पहुंचा नौसेना का जहाज

April 06, 2025

 


भूकंप से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत सरकार का ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ जारी है। भारतीय नौसेना का कहना है कि भारत की ओर से 405 टन चावल सहित 442 टन राहत सामग्री की एक नई खेप लेकर नौसेना का जहाज म्यांमार के शहर यांगून पहुंच चुका है।  

राहत सामग्री भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी

रविवार को इस विषय में जानकारी देते हुए नौसेना ने बताया कि नौसेनिक जहाज ‘आईएनएस घड़ियाल’ 405 टन चावल सहित 442 टन राहत सामग्री के साथ 5 अप्रैल को यांगून पहुंचा है। यह राहत सामग्री भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी है। म्यांमार में प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए नौसेना ने अभी तक 512 टन से अधिक राहत सामग्री पहुंचाई है। 

म्यांमार में प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करना भारतीय नौसेना के दृढ़ संकल्प का प्रमाण

हिंद महासागर क्षेत्र में प्रथम प्रक्रिया कर्ता के रूप में, भारतीय नौसेना के जहाजों द्वारा बड़े पैमाने पर राहत सामग्री पहुंचाना, म्यांमार में प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय नौसेना के दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। गौरतलब है कि म्यांमार में 28 मार्च को विनाशकारी भूकंप आया था। इसके बाद से भारत सरकार ने म्यांमार के लोगों की मदद के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया। ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत एक अप्रैल को नौसेना के जहाज घड़ियाल को चावल, खाद्य तेल और दवाओं सहित करीब 442 टन राहत सामग्री के साथ म्यांमार के लिए रवाना किया गया था। 

भारत सरकार ने ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत यह मदद पहुंचाई है

वहीं, एक अप्रैल को म्यांमार में प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारतीय नौसेना के दो अन्य जहाज 30 टन राहत लेकर म्यांमार के यांगून पहुंचे थे। भारत सरकार के ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत यह मदद पहुंचाई गई है। इससे पहले भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री भी करीब 40 टन राहत सामग्री लेकर 31 मार्च को यांगून पहुंचे थे। 

राहत सामग्री में भूकंप पीड़ितों के लिए वस्त्र, पीने का साफ पानी, खानपान की वस्तुएं, दवाइयां आदि शामिल की गई हैं

वहीं आईएनएस कार्मुक और एलसीयू-52 लगभग 30 टन राहत सामग्री लेकर 30 मार्च को श्री विजयपुर से रवाना हुए थे। राहत सामग्री में भूकंप पीड़ितों के लिए वस्त्र, पीने का साफ पानी, खानपान की वस्तुएं, दवाइयां आदि शामिल की गई हैं। म्यांमार को सहायता पहुंचाने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा विदेश मंत्रालय के नेतृत्व में चल रहा है। भारतीय नौसेना भी इसमें अपना योगदान दे रही है। नौसेना ने राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए यहां अपने जहाजों को समुद्र में उतारा है। 

नौसेना के जहाजों के जरिए लगभग 52 टन राहत सामग्री पहले ही पहुंचाई जा चुकी थी

समुद्री जहाजों से राहत सामग्री की आपूर्ति में विशेष मदद भी मिली है। नौसेना के जहाजों के जरिए लगभग 52 टन राहत सामग्री पहले ही पहुंचाई जा चुकी थी। जिसमें वस्त्र, पीने का पानी, खाद्य सामग्री, दवाइयां आदि शामिल हैं। म्यांमार में लोगों की मदद के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत एक विशेष चिकित्सा कार्य बल भी वहां तैनात किया है। मेडिकल रिस्पॉन्डर्स की 118 सदस्यीय टीम आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति के साथ म्यांमार में है। राहत एवं बचाव ऑपरेशन के हिस्से के रूप में भारतीय सेना आपदा में घायल हुए लोगों की तत्काल देखभाल के लिए 60 बिस्तरों वाला चिकित्सा उपचार केंद्र भी स्थापित किया है। (इनपुट-आईएएनएस) 

म्यांमार के भूकंप पीड़ितों के लिए 405 टन चावल लेकर पहुंचा नौसेना का जहाज म्यांमार के भूकंप पीड़ितों के लिए 405 टन चावल लेकर पहुंचा नौसेना का जहाज Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

MoSPI releases 26th edition of Women and Men in India 2024: Selected Indicators and Data

April 06, 2025

 



Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoSPI) today released the 26th edition of its publication Women and Men in India 2024: Selected Indicators and Data.


 


The publication offers a comprehensive overview of the gender landscape in India, presenting selected indicators and data across key areas like population, education, health, economic participation, and decision-making, all sourced from various Ministries, Departments and Organizations.


 


The Publication highlights that primary and higher Secondary levels have consistently high Gender Parity Indez, indicating strong female enrolment. Upper primary and elementary levels saw fluctuations but remained close to parity.


 


The publication indicated that the labour force participation rate in usual status for individuals aged 15 and older has increased from 49.8 percent in 2017-18 to 60.1 percent in 2023-24.


 

MoSPI releases 26th edition of Women and Men in India 2024: Selected Indicators and Data MoSPI releases 26th edition of Women and Men in India 2024: Selected Indicators and Data Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

प्रधानमंत्री मोदी ने किया श्रीलंका के जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा

April 06, 2025

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में स्थित जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर रक्षा सूत्र भी बांधा। दरअसल, यह मंदिर भारत और श्रीलंका के लिए आध्यात्मिक और सभ्यतागत रूप से बहुत महत्व रखता है। मंदिर में एक बोधि वृक्ष है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसे सम्राट अशोक की बेटी थेरी संघमित्रा द्वारा भारत से लाए गए पौधे से पनपा था।

ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा का भारत-श्रीलंका सभ्यता साझेदारी में विशेष महत्व रहा है

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को पीएम मोदी की यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “6 अप्रैल को राष्ट्रपति दिसानायके और प्रधानमंत्री एक साथ ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा जाएंगे। वे जय श्री महाबोधि मंदिर में अपना सम्मान अर्पित करेंगे, जिसका भारत-श्रीलंका सभ्यता साझेदारी में विशेष महत्व है। भारत से थेरी संघमित्रा द्वारा लाया गया पौधा इस मंदिर के परिसर में लगाया गया था।”

ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा पहुंचने पर पीएम माेदी का राष्ट्रपति दिसानायके ने गर्मजोशी से किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी दिन में पहले ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा पहुंचे, जहां उन्हें श्रीलंकाई वायु सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक शहर में पहुंचने पर राष्ट्रपति दिसानायके ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा के कुछ पलों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में।” दोनों नेता महो-ओमानथाई लाइन के उन्नत रेलवे ट्रैक और महो-अनुराधापुरा रेलवे खंड के लिए नवनिर्मित सिग्नलिंग सिस्टम का भी संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की

दोनों परियोजनाएं भारत की सहायता से विकसित की गई हैं, जो दोनों देशों के बीच मजबूत बुनियादी ढांचा साझेदारी को और गहरा करती हैं। उन्नत रेलवे परियोजनाओं को भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने पूरा किया है। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक प्रतिष्ठित “श्रीलंका मित्र विभूषण” से किया गया सम्मानित 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक प्रतिष्ठित “श्रीलंका मित्र विभूषण” से सम्मानित किया गया, जो भारत और श्रीलंका के बीच स्थायी मित्रता और गहरे ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करता है। इस दिन कई क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान भी हुआ, जिसमें दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भारत समर्थित प्रमुख पहलों का अनावरण किया।(इनपुट-आईएएनएस)

प्रधानमंत्री मोदी ने किया श्रीलंका के जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा प्रधानमंत्री मोदी ने किया श्रीलंका के जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

भारत सदैव श्रीलंका के लोगों की विकास यात्रा का समर्थन करेगा : पीएम मोदी

April 06, 2025

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दौरे पर हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ श्रीलंका के लोगों के विकास में भारत के निरंतर समर्थन पर जोर दिया। पीएम मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत और श्रीलंका के बीच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे। इसके अतिरिक्त, प्रमुख परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया है, जिनसे श्रीलंका के अधिकांश लोगों को लाभ होगा। भारत सदैव श्रीलंका के लोगों की विकास यात्रा का समर्थन करेगा।”

भारत और श्रीलंका का संबंध आपसी विश्वास और सद्भावना पर आधारित है

पीएम मोदी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “कोलंबो में एक व्यस्त दिन, जिसमें राष्ट्रपति दिसानायके से बातचीत, कई बैठकें और आईपीकेएफ स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करना शामिल है।” वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका का संबंध आपसी विश्वास और सद्भावना पर आधारित है। अपने लोगों की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे। आज श्रीलंका को वापस प्रगति के पथ पर देखकर हर्ष महसूस कर रहा हूं। भारत के लिए यह गर्व का विषय है कि हमने एक सच्चे पड़ोसी मित्र के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।

‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ सम्‍मान 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायके द्वारा ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किए जाने को “गौरव की बात” बताते हुए एक्स पर लिखा, “यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है। भारत ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन को अपनाया है। हम अपने साझेदार देशों की प्राथमिकताओं को भी महत्व देते हैं।” हमारी पड़ोसी फर्स्ट नीति और विजन महासागर दोनों में श्रीलंका का विशेष स्थान है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम अपनी भागीदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।(इनपुट-आईएएनएस)

भारत सदैव श्रीलंका के लोगों की विकास यात्रा का समर्थन करेगा : पीएम मोदी भारत सदैव श्रीलंका के लोगों की विकास यात्रा का समर्थन करेगा : पीएम मोदी Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

पॉवर सेक्टर में चल रहे घोटाले बने ‘विमल नेगी की मौत का कारण, पीएसयू से हाइड्रल प्रोजेक्ट लेने में सरकार का बड़ा खेल! जयराम ने सरकार पर बोला हमला।

April 06, 2025

 


भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस पर भाजपा मुख्यालय दीपकमल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में पावर जेनरेशन के सेक्टर में बहुत बड़े-बड़े खेल हो रहे हैं। जिन प्रोजेक्ट्स को लंबे समय से कोई करने को तैयार नहीं था उन्हें देश की प्रतिष्ठित और प्रतियोगी कंपनी एसजेवीएनएल और एनएचपीसी को दिया गया। क्योंकि उन कंपनियों की क्षमता थी और उनका ट्रैक रिकॉर्ड था कि वह ऐसा काम कर सकते हैं। चारों पावर प्रोजेक्ट्स में काम शुरू हो चुका है और सरकार अब उनसे प्रोजेक्ट वापस ले रही है। उनकी बातचीत आंध्र प्रदेश की और कर्नाटक की कुछ कंपनियों से चल रही है। इन सब में बहुत बड़ा खेल है। पॉवर प्रोजेक्ट्स में फैले भ्रष्टाचार के कारण ही एचपीपीसीएल के महाप्रबंधक विमल नेगी जी की मौत हुई है। उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है यह भी रहस्य अब गहराता जा रहा है। सरकार ने 15 दिन का समय उनके परिवार को दिया था वह भी पूरा हो गया और उस दौरान सरकार एक आरोपी से पूछताछ भी नहीं कर पाई। परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और सरकार जाने किसे बचा रही है। पावर सेक्टर में जो बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है एक नेक्सस चल रहा है नेताओं का अधिकारियों का। जिस पर पर्दा डालने का काम सरकार कर रही है।

बसों का मिनिमम किराया पांच रूपए बढ़ाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के काम करने के तरीके को पूरा प्रदेश और पूरा देश समझ चुका है। जो पार्टी सत्ता में बहुत सारी गारंटी के साथ आई, वादों के साथ आई उन वादों को छोड़ दिया। अब उनके साथ सरकार निर्दयता से पेश आ रही है। सबसे बड़ी बात है कि गरीब वर्ग के लिए प्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन का एकमात्र साधन हमारी एचआरटीसी की बसें हैं।

वहां सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि बस में कदम रखते ही ₹10 आपको देना पड़ेगा चाहे आपको सौ मीटर जाना है या 400 मी या एक किलोमीटर। हिमाचल प्रदेश सरकार इस प्रकार के फैसले लेकर लोगों की गरीब लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है।

वोकेशनल टीचर से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सरकार के सामने उनकी मांग रखने का दिया आश्वाशन-

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चौड़ा मैदान में प्रदर्शनरत वोकेशनल टीचर्स से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रदर्शनरत शिक्षकों से उनकी मांगों को सरकार के सामने रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय में जो भी तकनीकी समस्याएं हैं उनका निदान करके सरकार वोकेशनल टीचर्स की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें क्योंकि उनकी मांगों से सरकार को कोई वित्तीय नुकसान होता प्रतीत नहीं हो रहा है।

पॉवर सेक्टर में चल रहे घोटाले बने ‘विमल नेगी की मौत का कारण, पीएसयू से हाइड्रल प्रोजेक्ट लेने में सरकार का बड़ा खेल! जयराम ने सरकार पर बोला हमला। पॉवर सेक्टर में चल रहे घोटाले बने ‘विमल नेगी की मौत का कारण, पीएसयू से हाइड्रल प्रोजेक्ट लेने में सरकार का बड़ा खेल! जयराम ने सरकार पर बोला हमला। Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

मार्केट आउटलुक: आरबीआई एमपीसी, महंगाई दर, टैरिफ और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुझान

April 06, 2025

 


भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। आरबीआई एमपीसी, खुदरा महंगाई दर, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर नई अपडेट और वैश्विक आर्थिक आंकड़े बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे। 

माना जा रहा है कि अगली एमपीसी बैठक में रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की जा सकती है

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी और आखिरी दिन एमपीसी के फैसलों का ऐलान आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगली एमपीसी बैठक में रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की जा सकती है।

मार्च की खुदरा महंगाई दर और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े 11 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं

इसके अलावा, सरकार द्वारा मार्च की खुदरा महंगाई दर और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े 11 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं। अगले हफ्ते, वैश्विक स्तर पर भी अहम आंकड़े आने वाले हैं, जिसमें यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के मिनट्स, यूएस सीपीआई डेटा और यूके का जीडीपी डेटा शामिल हैं।

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस दौरान सेंसेक्स 2.65 प्रतिशत गिरकर 75,364.69 और निफ्टी 2.61 प्रतिशत गिरकर 22,904.45 पर था। 1-4 अप्रैल के बीच हुई गिरावट में आईटी और मेटल शेयरों में क्रमश: 9.15 प्रतिशत और 7.46 प्रतिशत की बड़ी बिकवाली देखी गई। केवल एफएमसीजी इंडेक्स ही 0.45 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है।

गिरावट की वजह खराब वैश्विक संकेत और ट्रंप की ओर से भारतीय सामानों पर 27 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने को माना जा रहा है

गिरावट की वजह खराब वैश्विक संकेत और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय सामानों पर 27 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने को माना जा रहा है। समीक्षा अवधि में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कैश सेगमेंट में 13,730 करोड़ रुपये की बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,632 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

वैश्विक ट्रे़ड वार के चलते निफ्टी अपने दो हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया का कहना है कि वैश्विक ट्रे़ड वार के चलते निफ्टी अपने दो हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है। ऐसे में निफ्टी के लिए 22,300 और 22,000 मजबूत सपोर्ट लेवल होंगे। तेजी की स्थिति में 22,800 एक रुकावट का जोन होगा।(इनपुट-आईएएनएस)

मार्केट आउटलुक: आरबीआई एमपीसी, महंगाई दर, टैरिफ और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुझान मार्केट आउटलुक: आरबीआई एमपीसी, महंगाई दर, टैरिफ और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुझान Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

BJP President Jagat Prakash Nadda addresses party workers on Bharatiya Janata Party’s Foundation Day

April 06, 2025

 


BJP National President Jagat Prakash Nadda today said that the BJP has never compromised with its ideology for power and position. Addressing the party workers at BJP headquarters in New Delhi, Mr Nadda said that the party’s ideology is affiliated to the Indian tradition and culture.


 


He added that BJP is also a cadre-based and mass-based party, committed to inclusive and humanistic growth which has let it to be the world’s largest political party.


 


Mr Nadda also remembered founding fathers and instrumental leaders of the Jana Sangh and BJP including Syama Prasad Mookerjee, Pandit Deen Dayal Upadhyay, Atal Bihari Vajpayee, Lal Krishna Advani and Jagannathrao Joshi.


 


Mr Nadda also mentioned that for the next week, party workers will visit around 5 lakh booths and also visit members of the Jan Sangh or any founding member of the BJP.


Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi along with BJP President Jagat Prakash Nadda has wished the Party workers on the 45th Foundation Day of the Bhartiya Janata Party.


In a social media post, Mr. Modi extended greetings to his fellow party-workers and thanked them for their hard work, struggles and sacrifices for building the party over the years. Mr. Nadda also thanked the party workers and paid respects to the senior party leaders for expanding the party nationwide. 

BJP President Jagat Prakash Nadda addresses party workers on Bharatiya Janata Party’s Foundation Day BJP President Jagat Prakash Nadda addresses party workers on Bharatiya Janata Party’s  Foundation Day Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम वर्षा का ट्रायल शुरू करेगी सरकार

April 06, 2025

 


दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए एक महत्वपूर्ण कदम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली में कृत्रिम बारिश का ट्रायल करेगी।

दिल्ली में कृत्रिम वर्षा का प्रयोग किया जाएगा

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कल गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई पहल की है, जिसके तहत दिल्ली में कृत्रिम वर्षा का प्रयोग किया जाएगा। यह एक ट्रायल बेसिस पर किया जाएगा, और यदि यह सफल रहता है, तो इसे भविष्य में और व्यापक रूप से लागू किया जा सकता है। उनका मानना है कि यह कदम दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थितियों को कम करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि हम प्रदूषण की अत्यधिक स्थितियों में इस तकनीक का उपयोग कर सकें। हम चाहते हैं कि इस ट्रायल के दौरान बारिश के पानी का परीक्षण किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें कोई हानिकारक रसायन या खतरनाक तत्व न हों, जो जनता के लिए खतरे का कारण बन सकते हैं।”

दिल्ली के बाहरी इलाकों में शुरू किया जाएगा कृत्रिम वर्षा का प्रयोग

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह कदम दिल्ली के बाहरी इलाकों में शुरू किया जाएगा, जहां कम से कम यह प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास में सहायक हो सकता है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां पर क्लाउड सीडिंग की जाए, वहां के वातावरण की स्थिति उपयुक्त हो, जिसमें आर्द्रता और बादलों की न्यूनतम मात्रा का होना आवश्यक है।

मई में शुरू किया जाएगा प्रयोग

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि मई में जब दिल्ली में गर्मी और प्रदूषण दोनों का असर अधिक होता है, तब इस कृत्रिम वर्षा का प्रयोग शुरू किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार नागर विमानन महानिदेशालय और आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम करेगी।

क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया बादलों की स्थिति और मौसम के मौजूदा हालातों पर भी निर्भर करेगी

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि किन क्षेत्रों में क्लाउड सीडिंग का परीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह परीक्षण दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में किया जाएगा, ताकि इसे अधिक प्रभावी और सुरक्षित रूप से लागू किया जा सके।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने अंत में कहा कि क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया बादलों की स्थिति और मौसम के मौजूदा हालातों पर भी निर्भर करेगी। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि यदि यह परीक्षण सफल होता है, तो भविष्य में इसे और अधिक विस्तार दिया जाएगा और दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इसे एक स्थायी उपाय के रूप में लागू किया जा सकेगा। (इनपुट-आईएएनएस)

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम वर्षा का ट्रायल शुरू करेगी सरकार दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम वर्षा का ट्रायल शुरू करेगी सरकार Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

अयोध्या : रामनवमी के अभिजीत मुहूर्त पर श्री रामलला के ललाट पर लगा सूर्य तिलक

April 06, 2025

 


रामनवमी के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त पर श्री राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक हुआ। करीब चार मिनट तक यह दुर्लभ संयोग रहा। दुनिया इस अभूतपूर्व पल की साक्षी बनी। सूर्य तिलक के साथ ही मंदिर में आरती की गई। इससे पहले कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए। गर्भगृह की लाइट बंद कर दी गई, ताकि सूर्य तिलक स्पष्ट नजर आए।

रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया

सूर्य तिलक को लेकर शनिवार को आखिरी ट्रायल किया गया था। आठ मिनट तक चले इस ट्रायल के दौरान इसरो के साथ-साथ आईआईटी रुड़की और आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट भी मौजूद थे। रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया है। इसका सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा।

श्री राम जन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का है धार्मिक महत्व 

रामनवमी के अवसर पर बीते साल भी रामलला का सूर्य तिलक किया गया था। ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि अगले बीस साल तक लगातार सूर्य तिलक होता रहेगा। बता दें, श्री राम जन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का धार्मिक महत्व है। प्रेरणा रामचरितमानस की चौपाई- ‘मास दिवस कर दिवस भा मरम न जानइ कोइ, रथ समेत रबि थाकेउ निसा कवन बिधि होइ‘ है। चौपाई में तुलसीदास लिखते हैं कि रामलला का जब जन्म हुआ, तब सूर्य देव अयोध्या पहुंचे। इतना मोहित हुए कि एक महीने अयोध्या में रह गए। इस दौरान अयोध्या में रात नहीं हुई। भगवान राम सूर्यवंशी थे यानी सूर्य उनके कुल देवता हैं।

रामकथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में जिला प्रशासन ने रामनवमी पर्व को लेकर बेहद खास तैयारियां की हैं। रामकथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। राम मंदिर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, राम पथ तक जोन में बंटे हुए हैं। आवश्यकता पड़ने पर इंटरनल डायवर्जन भी किए जाएंगे। सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

रामलला के ‘सूर्य तिलक’ को सीएम योगी ने बताया ‘सनातन राष्ट्र’ के हृदय का ‘अमर दीप’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या में श्री राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक के दृश्य को सनातन राष्ट्र की आस्था का प्रतीक बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खास पल को लेकर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने इसे भारत की संस्कृति और परंपराओं की दिव्यता की अभिव्यक्ति करार दिया।

सूर्य तिलक पूरे भारत को आत्मगौरव के प्रकाश से आलोकित कर रहा है 

सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “सकल सौभाग्यप्रद सर्वतोभद्र-निधि, सर्व, सर्वेश, सर्वाभिरामं। शर्व-हृदि-कंज-मकरंद-मधुकर रुचिर-रूप, भूपालमणि नौमि रामं॥ सूर्य कुलभूषण प्रभु श्री रामलला के भव्य भाल पर अंकित यह स्वर्णिम ‘सूर्य तिलक’ सनातन राष्ट्र के हृदय में आस्था का अमर दीप प्रज्वलित कर रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि यह सूर्य तिलक पूरे भारत को आत्मगौरव के प्रकाश से आलोकित कर रहा है और यह हमारी संस्कृति की पवित्रता को दर्शाता है।

यह दिव्य क्षण ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के हर संकल्प को अपनी आभा से प्रकाशित करेगा

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह दिव्य क्षण ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के हर संकल्प को अपनी आभा से प्रकाशित करेगा। पोस्ट के अंत में उन्होंने “जय जय श्री राम!” लिखकर अपनी भक्ति और उत्साह को व्यक्त किया। बता दें कि रामनवमी के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त पर श्री राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक हुआ। करीब चार मिनट तक यह दुर्लभ संयोग रहा। दुनिया इस अभूतपूर्व पल की साक्षी बनी। सूर्य तिलक के साथ ही मंदिर में आरती की गई। इससे पहले कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए। गर्भगृह की लाइट बंद कर दी गई, ताकि सूर्य तिलक स्पष्ट नजर आए।

सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा

सूर्य तिलक को लेकर शनिवार को आखिरी ट्रायल किया गया था। आठ मिनट तक चले इस ट्रायल के दौरान इसरो के साथ-साथ आईआईटी रुड़की और आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट भी मौजूद रहे थे। रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया है। इसका सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा। रामनवमी के अवसर पर बीते साल भी रामलला का सूर्य तिलक किया गया था। ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि अगले बीस साल तक लगातार सूर्य तिलक होता रहेगा।(इनपुट-आईएएनएस)

अयोध्या : रामनवमी के अभिजीत मुहूर्त पर श्री रामलला के ललाट पर लगा सूर्य तिलक अयोध्या : रामनवमी के अभिजीत मुहूर्त पर श्री रामलला के ललाट पर लगा सूर्य तिलक Reviewed by SBR on April 06, 2025 Rating: 5

हिमाचल की बेटियाँ अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स के लिए तैयार, पाँडीचेरी रवाना’ ट्रायल में दमदार प्रदर्शन कर चुनी गईं 12 खिलाड़ी

April 05, 2025



हिमाचल प्रदेश की बेटियाँ एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं। 27 मार्च को बिलासपुर में आयोजित नेशनल्स ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 12 प्रतिभाशाली छात्राओं ने अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स के लिए चयनित होकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। चयनित 12 खिलाड़ियों में प्रदेश के विभिन्न जिलों की छात्राएं शामिल हैं।

 इनमें से 4 खिलाड़ी राज्य स्तरीय छात्रावासों से हैं, जबकि मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर और ऊना जिलों से भी प्रतिभाशाली बालिकाओं ने जगह बनाई है।चयनित खिलाड़ियों में स्पोर्ट्स हॉस्टल से: इशिता भारद्वाज, बीशिता चंदेल,दिया,काव्या पंडित, मंडी से: आरूशी, अगाथा कांगड़ा से: दिव्यांशी, काव्या शर्मा बिलासपुर से सिमरन साक्षी, इशिता ऊना से वर्षा इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 29 मार्च से 5 अप्रैल तक कोच राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में सरकाघाट स्पोर्ट्स हॉस्टल के तहत राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्टेडियम सरकाघाट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

इस शिविर के दौरान छात्राओं को खेल की आधुनिक तकनीकों, अनुशासन, और टीम भावना का गहन प्रशिक्षण दिया गया। अब यह टीम आगामी 9 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक पाँडीचेरी में आयोजित होने वाले अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम के साथ हेड कोच राकेश ठाकुर, वाइस कोच सुनील शर्मा और टीम मैनेजर अमित भी मौजूद रहेंगे। हिमाचल की टीम को सरकाघाट नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया उधर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव मनीष शर्मा ने आशा प्रकट की है की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी और प्रदेश का नाम ऊंचा करेगी
हिमाचल की बेटियाँ अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स के लिए तैयार, पाँडीचेरी रवाना’ ट्रायल में दमदार प्रदर्शन कर चुनी गईं 12 खिलाड़ी हिमाचल की बेटियाँ अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स के लिए तैयार, पाँडीचेरी रवाना’ ट्रायल में दमदार प्रदर्शन कर चुनी गईं 12 खिलाड़ी Reviewed by SBR on April 05, 2025 Rating: 5

धर्मपुर में जैविक हल्दी की खेती से सफलता की कहानी लिख रही महिलाएं, हल्दी के लिए समर्थन मूल्य घोषित करने पर मुख्यमंत्री को कहा थैंक्यू।

March 30, 2025

 



मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र की महिलाएं पारंपरिक खेती से हटकर हल्दी उत्पादन से सफलता की नई इबारत लिख रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हल्दी की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने से इन महिलाओं के हौसले और भी परवान चढ़े हैं। वर्तमान में 35 रुपए प्रति किलो की दर से हल्दी बेच रही महिलाएं अब 90 रुपए समर्थन मूल्य घोषित होने पर आय में लगभग तीन गुना बढ़ोतरी से गदगद हैं और इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार भी जता रही हैं।

विकास खंड धर्मपुर के तनिहार गांव की कमलेश कुमारी इन्हीं मेहनतकश महिलाओं में से एक हैं। उनका परिवार पीढ़ियों से पारम्परिक खेती कर रहा था। रबी और खरीफ की फसल पर मौसम की मार के अलावा जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते थे। इस कारण बीच में खेती करना छोड़ दी। उन्होंने बताया कि एफपीओ धर्मपुर से जुड़ने के बाद तीन-चार खेतों में हल्दी की बिजाई शुरू की। बंदर और अन्य जानवरों से भी इसे नुकसान नहीं पहुंचता है।

उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर से जानकारी मिलने पर गांव की महिलाओं ने जय बाबा कमलाहिया स्वयं सहायता समूह का गठन किया। वर्तमान में इसमें छह महिलाएं काम कर रही हैं। सभी स्थानीय प्राकृतिक उत्पादों से आचार बनाती हैं। ग्राम स्तर पर दुकानों में जाकर इसकी बिक्री करते थे। कोई अच्छा ब्रांड न होने के कारण उतने दाम नहीं मिल पा रहे थे। एफपीओ की मदद से एक साल पहले उनके उत्पादों को पहाड़ी रतन नाम से ब्रांड मिला और इसके विपणन में भी मदद मिली। इससे मुनाफा भी बढ़ा है। महिलाएं स्वयं भी जैविक हल्दी का उपयोग करती हैं। इसके अलावा उन्होंने दुधारू पशु पाले हैं। इन सब कार्यों से हर महीने 15 से 18 हजार रुपए कमा लेती हैं।

कमलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस बार जो बजट पास किया, उसमें जैविक हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे कृषक वर्ग को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। जो किसान जंगली जानवरों के उत्पात के कारण खेती करना छोड़ चुके हैं, वे भी प्रदेश सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से फिर से खेती की ओर रुख करेंगे।

स्वयं सहायता समूह श्री अन्न महिला प्रोसेसिंग सेंटर घरवासड़ा से जुड़ी सरोजनी देवी ने बताया कि वे दो सालों से जैविक हल्दी की खेती कर रही हैं। पहले मक्की, गेहूं और रागी की खेती करते थे। बारिश या बंदरों की वजह से यह फसल अकसर खराब हो जाती और मेहनत का उतना लाभ नहीं मिलता था। वर्ष 2023 से एफपीओ धर्मपुर से जुड़ीं और उनके माध्यम से जैविक हल्दी परियोजना के बारे में जानकारी मिली। सभी सदस्यों ने तीन से चार बीघा भूमि पर हल्दी की बिजाई कर दी, जिससे एक साल में अच्छी पैदावार हुई। पहले वर्ष एफपीओ ने हल्दी खेतों से ही 25 रुपए किलो के हिसाब से खरीदी, लेकिन अब हल्दी को साफ-सफाई करने के बाद 35 रुपए किलो की दर से बेच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि समूह की सदस्य स्वयं ही कटाई, सुखाई, पिसाई और पैकिंग का कार्य करती हैं और घर का काम भी साथ में हो जाता है। इससे समूह को सालाना एक से डेढ़ लाख रुपए तक आमदनी हो जाती है। आय बढ़ने से बच्चों की पढ़ाई व छिटपुट कार्यों के लिए परिवार की आर्थिक तौर पर भी मदद हो रही है। उन्होंने बताया कि गांव के अन्य किसान भी अपने खेतों में हल्दी की बुवाई कर रहे हैं जिससे घर-गांव में ही 20 से 25 क्विंटल जैविक हल्दी की पैदावार हो रही है।

 

धर्मपुर में जैविक हल्दी की खेती से सफलता की कहानी लिख रही महिलाएं, हल्दी के लिए समर्थन मूल्य घोषित करने पर मुख्यमंत्री को कहा थैंक्यू। धर्मपुर में जैविक हल्दी की खेती से सफलता की कहानी लिख रही महिलाएं, हल्दी के लिए समर्थन मूल्य घोषित करने पर मुख्यमंत्री को कहा थैंक्यू। Reviewed by SBR on March 30, 2025 Rating: 5

Breaking…सुंदरनगर इंजीनियर कालेज में मकैनिकल की पढ़ाई कर रहे सलूणी के छात्र की संदिग्ध मौत!

March 30, 2025

 



जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के प्रशिक्षु ने पुंघडू में अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस के अनुसार निशान सिंह (22) पुत्र सुदर्शन निवासी गांव सिनुला, डाकघर लिग्गा, तहसील सलूनी व जिला चम्बा सुंदरनगर स्थित जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में छठे सैमेस्टर में पढ़ाई कर रहा था। सुबह घर से आ रहे फोन को जब उसने नहीं उठाया तो परिजनों ने यहां के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही उसकी बहन को इस बारे बताया।

चिंतित बहन करीब 12 बजे भाई के पुंघडू स्थित कमरे में पहुंची तो उसे फंदे से लटका पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाया। प्रशिक्षु युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। कमरा खंगालने पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही समय और कारण पता चल पाएगा। फिर भी पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Breaking…सुंदरनगर इंजीनियर कालेज में मकैनिकल की पढ़ाई कर रहे सलूणी के छात्र की संदिग्ध मौत! Breaking…सुंदरनगर इंजीनियर कालेज में मकैनिकल की पढ़ाई कर रहे सलूणी के छात्र की संदिग्ध मौत! Reviewed by SBR on March 30, 2025 Rating: 5

सेना को राष्ट्रीय सुरक्षा के सभी क्षेत्रों में योगदान करने में होना चाहिए सक्षम : थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी

March 28, 2025

 


थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने गुरुवार को सिकंदराबाद स्थित रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय (सीडीएम) में उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम (एचडीएमसी-20) के समापन भाषण में भारतीय सेना को भविष्य के लिए तैयार लड़ाकू रक्षा बल बनने का समग्र रोडमैप प्रस्तुत किया। जनरल द्विवेदी ने इस बात पर बल दिया कि सशस्त्र बलों को गतिशील, चुस्त और तकनीकी रूप से सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2047 तक आत्मनिर्भरता के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सेना को राष्ट्रीय सुरक्षा के सभी क्षेत्रों में योगदान करने में सक्षम होना चाहिए और क्षेत्र में राष्ट्रीय शक्ति का एक प्रमुख स्तंभ तथा एक पसंदीदा सुरक्षा साझेदार बने रहना चाहिए।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस कार्यक्रम में भारतीय सशस्त्र बलों के 167 अधिकारियों ने प्रमुख उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिसमें मित्र देशों के 14 अधिकारी भी शामिल हैं। एचडीएमसी एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को रणनीतिक दूरदर्शिता, प्रबंधन विशेषज्ञता और निर्णय लेने की क्षमता से लैस करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जो उच्च रक्षा प्रबंधन तथा नीति निर्धारण भूमिकाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भविष्य की जटिल चुनौतियों से निपटने में सक्षम तकनीकी रूप से उन्नत, अनुकूलनीय और आत्मनिर्भर सैन्य दल बनने की सेना की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। उन्होंने प्रक्रिया संचालित दृष्टिकोण से परिणाम संचालित मार्ग की तरफ बढ़ने और प्रदर्शन की सीमा से प्रभावशीलता के पैमाने की ओर जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

अपने भाषण के दौरान सेना प्रमुख ने भावी रणनीतिक अधिकारियों को सशस्त्र बलों के परिवर्तन से लेकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका और जिम्मेदारियों तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संबोधित किया। उन्होंने स्नातक अधिकारियों से कल्पनाशील बनने, अपनी क्षमताओं को दिशा देने के उद्देश्य से दृष्टिकोण और अनुकूलनशीलता विकसित करने तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सत्य, विश्वास एवं पारदर्शिता के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।

सेनाध्यक्ष ने सम्मान स्वरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी अधिकारियों को सम्मानित किया और उनके अनुकरणीय योगदान तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता को सम्मानित किया।

सेना को राष्ट्रीय सुरक्षा के सभी क्षेत्रों में योगदान करने में होना चाहिए सक्षम : थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सेना को राष्ट्रीय सुरक्षा के सभी क्षेत्रों में योगदान करने में होना चाहिए सक्षम : थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी Reviewed by SBR on March 28, 2025 Rating: 5

विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार की गिनाई संख्या, कहा-‘हमारी कड़ी नजर’

March 28, 2025

 



विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत पाकिस्तान में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर करीब से नजर रख रहा है और इन मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है। उनकी यह टिप्पणी संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान आई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार के बारे में चिंताओं को संयुक्त राष्ट्र में उठाया गया है ताकि इस मामले पर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया जा सके।

विदेश मंत्री ने कहा, “हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार पर बहुत बारीकी से नजर रखते हैं। उदाहरण के तौर पर, मैं सदन को बताना चाहूंगा कि सिर्फ फरवरी महीने में ही हिंदू समुदाय के खिलाफ़ अत्याचार के 10 मामले सामने आए। उनमें से सात अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन से संबंधित थे। दो किडनैपिंग से संबंधित थे। एक होली मना रहे छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से संबंधित था।”

https://x.com/DDNewslive/status/1905539879397998816

विदेश मंत्री ने अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा के मामलों का भी विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में सिख समुदाय से संबंधित तीन घटनाएं हुईं। एक मामले में, एक सिख परिवार पर हमला किया गया। दूसरे मामले में, एक पुराने गुरुद्वारे को फिर से खोलने के कारण एक सिख परिवार को धमकाया गया। समुदाय की एक लड़की के साथ अपहरण और धर्मांतरण का मामला भी सामने आया।”

पाकिस्तान में अहमदिया और ईसाई समुदायों के खिलाफ अन्याय जिक्र करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “अहमदिया समुदाय से संबंधित दो मामले थे। एक मामले में, एक मस्जिद को सील किया गया और दूसरे में, 40 कब्रों को अपवित्र किया गया था। एक मामला ऐसा भी था जिसमें एक ईसाई व्यक्ति, जो कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर था, पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया।”

वैश्विक मंचों पर भारत की प्रतिक्रिया पर जोर देते हुए विदेश मंत्री ने हाल की दो घटनाओं का जिक्र किया, जहां भारतीय प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान के मानवाधिकार रिकॉर्ड की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “फरवरी के महीने में, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां ‘मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का व्यवस्थित क्षरण राज्य की नीतियों का हिस्सा है।’

विदेश मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों को पनाह देता है और किसी को उपदेश देने की स्थिति में नहीं है। इसके बजाय, उसे अपने लोगों को वास्तविक शासन और न्याय प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”

विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार की गिनाई संख्या, कहा-‘हमारी कड़ी नजर’ विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार की गिनाई संख्या, कहा-‘हमारी कड़ी नजर’ Reviewed by SBR on March 28, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.