Featured Posts

[National-News][feat1]

सोलन आईटीआई ने जीता ओवर ऑल विजेता का खिताब

April 28, 2025

 



अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में चल रही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की महिला वर्ग की 16वीं जिला स्तरीय औद्योगिक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। तीन दिवसीय इस महिला वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक अर्की संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में एचआर हैड दिग्विजय सिंह विशेष अतिथि के तौर में मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिला सोलन की नौ आईटीआई की 204 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गायन, समूह गायन, लोक नृत्य नाटक इत्यादि प्रतियोगिताएं रही। समापन समारोह में मुख्यातिथि, विशेष अतिथियों ने विजेता, उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी पर आईटीआई सोलन का कब्जा रहा।



बैडमिंटन में विजेता सरकारी आईटीआई सोलन और उपविजेता सरकारी आईटीआई दिग्गल रही। इसी तरह वॉलीबॉल में सरकारी आईटीआई सोलन विजेता और अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट उपविजेता रही। खो-खो में अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट विजेता और सरकारी आईटीआई अर्की उपविजेता रही। कबड्डी में अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट विजेता और सरकारी आईटीआई नालागढ़ उपविजेता रही। एकल गायन में सरकारी आईटीआई सायरी प्रथम, अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट द्वितीय और सरकारी आईटीआई कसौली तृतीय स्थान पर रही। मार्च पास्ट में सरकारी आईटीआई सोलन विजेता और सरकारी आईटीआई अर्की उपविजेता रही। जबकि आईटीआई दाड़लाघाट की टीम ओवरऑल रनरअप रही। मुख्यातिथि संजय अवस्थी ने छात्रों को लगातार खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए समस्त महिला छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर जिला सोलन आईटीआई स्पोट्र्स कमेटी के सदस्य, कोच रेफरी सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सोलन आईटीआई ने जीता ओवर ऑल विजेता का खिताब सोलन आईटीआई ने जीता ओवर ऑल विजेता का खिताब Reviewed by SBR on April 28, 2025 Rating: 5

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

April 27, 2025

 


पोप फ्रांसिस का आज शनिवार को वेटिकन सिटी में अंतिम संस्कार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से श्रद्धांजलि दी और कहा कि समाज के प्रति पोप फ्रांसिस की सेवा को दुनिया हमेशा याद रखेगी। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के एक्स पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए यह संदेश साझा किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर बेसिलिका में पोप फ्रांसिस के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डि’सूजा भी पहुंचे हैं।


गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को 88 वर्ष की उम्र में स्ट्रोक और हृदय गति रुकने से हुआ था। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर बेसिलिका में रखा गया है। आज अंतिम संस्कार में दुनिया भर के नेता और हजारों श्रद्धालु शामिल हुए हैं। भारत सरकार ने पोप फ्रांसिस के सम्मान में आज राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।


पोप फ्रांसिस पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां निमोनिया और एनीमिया का इलाज हुआ। बाद में फेफड़ों के संक्रमण और किडनी संबंधी दिक्कतें सामने आई थीं। इलाज के बाद 14 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी, लेकिन स्वास्थ्य पूरी तरह नहीं सुधर सका। -(IANS)

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

India take on hosts Sri Lanka in rain-curtailied ODI, restricting Sri Lanka to 76/4 in 19 overs

April 27, 2025

 


In Women’s Cricket, India takes on hosts Sri Lanka in the first ODI match of the tri-series tournament being played at Colombo. In a rain-curtailed game restricted to 39 overs a side, Indian bowlers showed discipline as they ran through the Sri Lankan top order. Put into bat, Sri Lanka were 76 for four in 19 overs when reports last came in. Sri Lankan batters struggled to score freely, giving only 37 runs in the power-play, losing the crucial wicket of captain Chamari Athapaththu. Opener Hasini Perera steadied the innings for a while before falling LBW to Sneh Rana for 30, while Harshitha Samarawickrama and Hansima Karunaratne fell cheaply.

India take on hosts Sri Lanka in rain-curtailied ODI, restricting Sri Lanka to 76/4 in 19 overs India take on hosts Sri Lanka in rain-curtailied ODI, restricting Sri Lanka to 76/4 in 19 overs Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

PV Sindhu, Lakshya Sen to lead Indian challenge at Sudirman Cup 2025

April 27, 2025

 


PV Sindhu and Lakshya Sen will lead the Indian challenge at the Sudirman Cup 2025 badminton tournament in Xiamen, China, starting today. In their first Group D clash, India will face Denmark this afternoon. The match will begin at 2:30 PM Indian time.


 


Apart from Denmark, India’s other challengers in Group D are the second seeds, Indonesia and England. The top two teams from the group will advance to the quarterfinals.


 


Sindhu, India’s highest-ranked women’s singles player at world No. 18, will spearhead the team alongside Anupama Upadhyaya, Tanisha Crasto, Priya Konjengbam, Shruti Mishra, and Aadya Variyat.


 


In the men’s lineup, Lakshya Sen, also ranked No. 18 in men’s singles, will join HS Prannoy, Hariharan Amsakarunan, Ruban Kumar R., Dhruv Kapila, and Sathish Kumar Karunakaran. The country will miss the services of the world No. 11 men’s doubles pair, Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty, who have pulled out due to fitness concerns.


 


The Sudirman Cup, organised by the Badminton World Federation, is a biennial international mixed team badminton tournament.


 


Each tie in the Sudirman Cup consists of five matches – men’s singles, women’s singles, men’s doubles, women’s doubles, and mixed doubles.

PV Sindhu, Lakshya Sen to lead Indian challenge at Sudirman Cup 2025 PV Sindhu, Lakshya Sen to lead Indian challenge at Sudirman Cup 2025 Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

मार्केट आउटलुक: तिमाही नतीजे, ऑटो सेल्स और आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुझान

April 27, 2025

 


भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे, ऑटो सेल्स, आईआईपी एवं एफआईआई डेटा और आर्थिक आंकड़ों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते अदाणी ग्रीन, अदाणी टोटल गैस, केपीआईटी टेक, टीवीएस मोटर्स, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, अदाणी पावर, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा और वेदांता जैसी बड़ी कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।


वैश्विक स्तर पर अगले हफ्ते अमेरिका की जीडीपी से जुड़े अहम डेटा जारी किए जाएंगे


इसके अलावा, मार्च के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े 28 अप्रैल को आएंगे। वहीं, 1 मई को ऑटो सेल्स के आंकड़े आएंगे, जिसका असर बाजार पर देखने को मिल सकता है। वैश्विक स्तर पर अगले हफ्ते अमेरिका की जीडीपी से जुड़े अहम डेटा जारी किए जाएंगे, जिसमें पहली तिमाही का जीडीपी डेटा और जॉबलेस क्लेम शामिल हैं।


बिगत हफ्ता भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ


बिगत हफ्ता भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 0.80 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 79,212.53 और 24,039.35 पर बंद हुए। बाजार में तेजी की वजह अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव को लेकर सकारात्मक अपडेट आना और भारतीय बैंकों की ओर से अच्छे नतीजे पेश करना रहा।


अगले हफ्ते 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा


21-25 अप्रैल की अवधि में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) शुद्ध खरीदार रहे और इस दौरान करीब 17,800 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कैश सेगमेंट में करीब 1,132 करोड़ रुपये का निवेश किया। अगले हफ्ते 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा।


लगातार दूसरे हफ्ते निफ्टी सकारात्मक बंद हुआ है


मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर, पुनीत सिंघानिया के मुताबिक, लगातार दूसरे हफ्ते निफ्टी सकारात्मक बंद हुआ है। अच्छी बात यह है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मुख्य सूचकांक 24,000 से ऊपर की क्लोजिंग देने में कामयाब रहा है। फिलहाल इसके लिए 24,360 एक बड़ा रुकावट का स्तर है। अगर यह इसके ऊपर निकलता है तो 24,700 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए 23,800 और 23,500 एक अहम सपोर्ट स्तर है। (इनपुट-आईएएनएस)

मार्केट आउटलुक: तिमाही नतीजे, ऑटो सेल्स और आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुझान मार्केट आउटलुक: तिमाही नतीजे, ऑटो सेल्स और आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुझान Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

Jammu-Srinagar NH closed for 24 hours for urgent repairs after landslides

April 27, 2025

 


In Jammu and Kashmir, the traffic on the strategic Jammu-Srinagar national highway (NH44) will remain suspended for 24 hours starting this morning to facilitate urgent road widening and repair works. The move comes after recent landslides, particularly near Ramban town, caused significant damage to the national highway, the only all-weather road link connecting the Kashmir Valley with the rest of the country. According to an order issued by Deputy Commissioner Ramban, the national highway will remain closed to all traffic from 8 AM today until 8 AM tomorrow to allow uninterrupted repair operations. Authorities have advised commuters to plan their travel accordingly.

Jammu-Srinagar NH closed for 24 hours for urgent repairs after landslides Jammu-Srinagar NH closed for 24 hours for urgent repairs after landslides Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

Canadians to elect new govt on April 28

April 27, 2025

 


Canadians will vote tomorrow to elect a new government. They will elect a 343-member House of Commons. A party or combination of parties securing 172 seats will form the government. A total of 28 million registered voters will exercise their franchise. The number of constituencies, known as ridings, has increased by five since the last election in 2021.


 


The election will be managed by Elections Canada, an independent body responsible for overseeing the voting process. Ballots will be counted manually under supervision, with results being posted on the Elections Canada website roughly 30 minutes after polls close.


 


With the departure of long-time Prime Minister Justin Trudeau, the two main contenders for the role are Mark Carney from the Liberal Party and Pierre Poilievre from the Conservative Party. Carney currently holds a slight lead in the polls, but the Conservative Party, led by Pierre Poilievre, has been narrowing the gap in recent days. Carney was sworn in as Canada’s 24th Prime Minister on March 14 this year.


 


In the dissolved parliament, the Liberals held 152 seats and governed primarily through a supply-and-confidence agreement with the New Democratic Party, a left-wing progressive group with 24 seats. However, the NDP ended the agreement in September. The Conservatives were the official opposition in the last parliament, securing 120 seats.

Canadians to elect new govt on April 28 Canadians to elect new govt on April 28 Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

Taiwan detects Chinese military activity near its territory

April 27, 2025

 


Taiwan’s Ministry of National Defence (MND) reported that five Chinese military aircraft, 14 Chinese navy ships, and one official vessel were detected operating near Taiwan by 3:30 AM Indian time today. One aircraft crossed the median line of the Taiwan Strait and entered Taiwan’s southwestern Air Defence Identification Zone (ADIZ). In response, Taiwan sent its aircraft, ships, and missile systems to monitor the situation.

Taiwan’s MND said on social media: “We have monitored and responded accordingly. This incident follows a recent rise in Chinese military movements around Taiwan, raising concerns about regional stability. China claims Taiwan as its territory, though Taiwan has been self-ruled since 1949.


 


Meanwhile, Taiwan’s ruling Democratic Progressive Party (DPP) is taking new steps to prevent Chinese spying. Party members must now report and get approval before visiting China, Hong Kong, or Macau, and submit a follow-up report after their trips.


 


President Lai Ching-te said any betrayal of party values for personal gain will face strict punishment. He also announced better training for members on national security and tighter controls over parliamentary and council aides.

Taiwan detects Chinese military activity near its territory Taiwan detects Chinese military activity near its territory Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

Canada: Multiple dead after car drives into street festival

April 27, 2025

 


Several people were killed and many others injured when a Car drove into a crowd at the Lapu Lapu Filipino Festival in Vancouver, Canada, Yesterday.


 


Vancouver Police confirmed that the driver is now in custody. It is still unclear whether the crash was accidental or deliberate.


 


Canadian Prime Minister Mark Carney, who is seeking re-election today, expressed his sorrow following the tragic event.


 


In a social media post, Carney said he was “devastated” to hear the news, adding, “I offer my deepest condolences to the loved ones of those killed and injured, to the Filipino Canadian community, and everyone in Vancouver. We are all mourning with you.”


 


He also said the federal government is closely monitoring the situation and thanked first responders for their swift and courageous action.


 


New Democratic MP Don Davies and Vancouver Mayor Ken Sim expressed their shock and condolences to the victims and the Filipino community.


 


Emergency services rushed to the scene, and investigations are ongoing. Further updates are awaited.


 


The Lapu Lapu Day Block Party is an annual celebration of Filipino heritage, but the event turned tragic this year.

Canada: Multiple dead after car drives into street festival Canada: Multiple dead after car drives into street festival Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

BJP leader Pradeep Bhandari accuses Congress of supporting Pakistan over Pahalgam terror attack

April 27, 2025


 BJP leader Pradeep Bhandari has accused Congress of doing politics and supporting Pakistan over the Pahalgam terror attack. Speaking to the media in New Delhi today, Mr Bhandari alleged that Congress provided cover fire to Pakistan by giving statements that insult the victims. He claimed that the Congress leaders of Karnataka made statements that terrorists did not ask about religion. Mr Bhandari further said that this is not the time for politics, and this is the time when the country has to be united and give a befitting reply to Pakistan.

BJP leader Pradeep Bhandari accuses Congress of supporting Pakistan over Pahalgam terror attack BJP leader Pradeep Bhandari accuses Congress of supporting Pakistan over Pahalgam terror attack Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

एफबीआई चीफ काश पटेल ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा – भारत सरकार को समर्थन जारी रहेगा

April 27, 2025

 


संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार को निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। 


22 अप्रैल को हुए इस क्रूर हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी


22 अप्रैल को हुए इस क्रूर हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)’ ने इस हमले को अंजाम दिया था। इस हमले ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक कूटनीतिक और सार्वजनिक आक्रोश पैदा कर दिया है।


एफबीआई कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है


पटेल ने एक्स पर लिखा, “एफबीआई कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। एफबीआई भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेगी।” उन्होंने आगे कहा, “यह आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया को लगातार होने वाले खतरों की याद दिलाता है।”


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा की


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।”


ट्रंप ने पहलगाम हमले को लेकर भारत- पा‍किस्‍तान के बीच मध्यस्थता करने से किया इनकार


हालांकि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी लेकिन पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए रोम जाते समय जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने उस प्रस्ताव को दोहराने से इनकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह स्थिति को लेकर चिंतित हैं और क्या वह भारत और पाकिस्तान के नेताओं से बात करने की योजना बना रहे हैं, ट्रंप ने जवाब दिया, “उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव है।” उन्होंने कहा, “लेकिन वे किसी न किसी तरह से इसका समाधान निकाल लेंगे। मुझे यकीन है कि मैं दोनों नेताओं को जानता हूं।” मध्यस्थता करने का कोई इरादा न दिखाने के बावजूद, ट्रंप और उनके अधिकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और भारत को समर्थन देने का वादा किया।(इनपुट-आईएएनएस)

एफबीआई चीफ काश पटेल ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा – भारत सरकार को समर्थन जारी रहेगा एफबीआई चीफ काश पटेल ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा – भारत सरकार को समर्थन जारी रहेगा Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

वानिकी कालेज सोलन बना ओवरऑल चैंपियन

April 27, 2025

 


360 से अधिक प्रतिभागियों ने ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभा प्रदर्शन

निजी संवाददाता-नौणी

वानिकी महाविद्यालय ने डा. यशवंत सिंह परमार औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित 9वीं वार्षिक अंतर-महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चार घटक महाविद्यालयों-नौणी (मुख्य परिसर) में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, तथा नेरी और थुनाग में औद्योनिकी एवं वानिकी महाविद्यालयों की टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस वर्ष, 360 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं और टीम स्पर्धाओं में भाग लिया, तथा असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने प्रतिभागियों की खेल भावना, फिटनेस और टीम वर्क की सराहना की। उन्होंने शिक्षा के अभिन्न अंग के रूप में खेलों के महेत्व पर जोर दिया, जो समग्र छात्र विकास को बढ़ावा देता है। छात्र कल्याण डीन डा. एचपी सांख्यान ने खेल प्रतियोगिता को रोमांचक और यादगार बनाने के लिए छात्रों का आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। पूरन आनंद अधलखा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वानिकी महाविद्यालय के अनुज कपिल और बागवानी महाविद्यालय की आस्था को मिला, जबकि वानिकी महाविद्यालय के राम बाबू चौधरी और अंजलि ठाकुर ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार जीता मिला।


ये कालेज रहे विजेता

कालेज ऑफ फॉरेस्ट्री ने कालेज ऑफ हॉर्टिकल्चर को हराकर ओवरआल खिताब अपने नाम किया। पुरुष वालीबाल में कालेज ऑफ हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री नेरी ने फॉरेस्ट्री कालेज को हराया। महिला वॉलीबॉल में, कालेज ऑफ हॉर्टिकल्चर ने फॉरेस्ट्री कालेज को हराया। पुरुष और महिला बास्केटबॉल में फॉरेस्ट्री कालेज ने दोनों श्रेणियों में हॉर्टिकल्चर कालेज को हराया। कबड्डी प्रतियोगिता में थुनाग की टीम ने पुरुष वर्ग में फॉरेस्ट्री कालेज को हराया, जबकि हॉर्टिकल्चर कालेज की महिला टीम ने फॉरेस्ट्री कालेज को हराया। फुटबॉल में, फॉरेस्ट्री कालेज ने हॉर्टिकल्चर के खिलाफ पुरुषों का फाइनल जीता, जबकि थुनाग ने महिला वर्ग में नेरी को हराया। बैडमिंटन में, फॉरेस्ट्री कालेज ने पुरुष वर्ग में हॉर्टिकल्चर को हराया, जबकि हॉर्टिकल्चर कॉलेज ने महिला वर्ग में खिताब जीता। टेबल टेनिस में, हॉर्टिकल्चर कॉलेज ने नेरी के खिलाफ पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में जीत हासिल की। पुरुषों की शतरंज प्रतियोगिता में बागवानी ने नेरी को हराया, जबकि महिलाओं की शतरंज प्रतियोगिता में वानिकी महाविद्यालय ने थुनाग को हराया।

वानिकी कालेज सोलन बना ओवरऑल चैंपियन वानिकी कालेज सोलन बना ओवरऑल चैंपियन Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.