सोलन आईटीआई ने जीता ओवर ऑल विजेता का खिताब
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में चल रही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की महिला वर्ग की 16वीं जिला स्तरीय औद्योगिक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। तीन दिवसीय इस महिला वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक अर्की संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में एचआर हैड दिग्विजय सिंह विशेष अतिथि के तौर में मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिला सोलन की नौ आईटीआई की 204 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गायन, समूह गायन, लोक नृत्य नाटक इत्यादि प्रतियोगिताएं रही। समापन समारोह में मुख्यातिथि, विशेष अतिथियों ने विजेता, उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी पर आईटीआई सोलन का कब्जा रहा।
बैडमिंटन में विजेता सरकारी आईटीआई सोलन और उपविजेता सरकारी आईटीआई दिग्गल रही। इसी तरह वॉलीबॉल में सरकारी आईटीआई सोलन विजेता और अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट उपविजेता रही। खो-खो में अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट विजेता और सरकारी आईटीआई अर्की उपविजेता रही। कबड्डी में अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट विजेता और सरकारी आईटीआई नालागढ़ उपविजेता रही। एकल गायन में सरकारी आईटीआई सायरी प्रथम, अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट द्वितीय और सरकारी आईटीआई कसौली तृतीय स्थान पर रही। मार्च पास्ट में सरकारी आईटीआई सोलन विजेता और सरकारी आईटीआई अर्की उपविजेता रही। जबकि आईटीआई दाड़लाघाट की टीम ओवरऑल रनरअप रही। मुख्यातिथि संजय अवस्थी ने छात्रों को लगातार खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए समस्त महिला छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर जिला सोलन आईटीआई स्पोट्र्स कमेटी के सदस्य, कोच रेफरी सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
