महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश


 पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगलों में कुछ दिन पूर्व मिली एक प्रवासी महिला की लाश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पिंकी देवी पत्नी दिनेश तुरी निवासी थाना नावाडीह पैंक वोकार झारखंड भवारना में मेहनत मजदूरी का काम करती थी, जो पिछले दिनों घर से अचानक लापता हो गई थी। इसकी शिकायत परिजनों ने दस अप्रैल को थाना भवारना में दर्ज करवाई थी। गत सोमवार को महिला का शव गलू लंघा के जंगलों में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था और महिला के सिर पर किसी चीज से वार के निशान पाए गए थे। अब इस मामले में मोंटू कुमार उम्र 28 साल निवासी चंपारण बिहार को दिल्ली में उसकी सास के मकान से गिरफ्तार किया है।



उसी से मिली जानकारी के आधार पर छोटे लाल उम्र 28 साल निवासी मधुवनी बिहार व मोती लाल उम्र 40 साल निवासी मधुवनी बिहार को राजपुर टांडा से गिरफ्तार किया गया है। महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। मृतका पिंकी देवी के मोंटू कुमार से अवैध संबंध थे और वह उस पर शादी करने या पैसे देने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान मोंटू कुमार दस अप्रैल को पिंकी को अपनी बाइक पर बंदला लेकर आया और साजिश के तहत मोंटू और छोटे लाल ने लोहे की रॉड से पिंकी के सिर पर वार कर उसको मौत के घाट उतारा दिया। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी ने खबर की पुष्टि की है।

महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.