चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार

 


पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत पुलिस ने कुनिहार में एक व्यक्ति के पास से पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह व्यक्ति चिट्टे को स्थानीय युवाओं में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम जब गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में रवाना थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति चिट्टे को क्षेत्र के युवाओं को बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनेशी वर्षा शालिका के समीप सोमदत्त निवासी डाकघर दिग्गल तहसील नालागढ़ जिला सोलन के कब्जे से पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया।


पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी सोमदत्त द्वारा नशा तस्करी के लिए प्रयुक्त बाइक नंबर एचपी-12एल-7902 को भी जब्त कर लिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला है कि यह आरोपी इस चिट्टा को कुनिहार में युवाओं-छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में था। इसके अतिरिक्त जांच में यह भी पाया गया है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जो इससे पहले भी नशा तस्करी के तीन मामलों (2 थाना रामशहर व 1 थाना सदर सोलन) में संलिप्त रहा है और इन सभी मामलों में जमानत पर रिहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी जमानत खारिज करने की प्रक्रिया चलाई गई है। मामले की जांच जारी है।

चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.