सरकारी खाते में बनना है गरीब तो 30 तक करो आवेदन।

 


इच्छुक परिवार बीपीएल में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि इच्छुक परिवार बीपीएल में शामिल होने के लिए संबंधित पंचायतों में आवश्यक घोषणा-पत्र के साथ 30 अप्रैल तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडलाधिकारी ( ना.)द्वारा त्रिसदस्यीय सत्यापन समिति गठित की गई है जिसमें संबंधित पंचायत सचिव, पटवारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं । सत्यापन समिति द्वारा तैयार की गई सूचियों को 15 जून तक सार्वजनिक जांच हेतु पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा ताकि जुलाई की ग्राम सभा में मामले पर पारदर्शी रूप से चर्चा की जा सके। चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया अधिमानतः इस वर्ष 15 अक्टूबर तक पूरी कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने सबंधित विभागीय अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वे संशोधित समय सीमा के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सरकारी खाते में बनना है गरीब तो 30 तक करो आवेदन। सरकारी खाते में बनना है गरीब तो 30 तक करो आवेदन। Reviewed by SBR on April 09, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.