बबलू की पत्नी का जीवन बचाने को मेले में 10 मिनट में जुटाए 15 हजार, इलाज को आर्थिक मदद की दरकार। आप भी करें सहयोग
महज़ 10 मिनट में इकट्ठा किए 15 हज़ार रुपए। -गाँव के मेले में जब लोगों ने दिखाई दरियादिली, धीरज सूद भाई की एक ग़रीब परिवार के लिए छोटी सी मदद की गुहार पर जब स्टेज पर लोगों ने महज़ 10 मिनट में इकट्ठा किए 15 हज़ार रुपए। अपने आप में गाँव के लोगों ने ये एक मिसाल पेश की है। देखें पूरी तस्वीरें किस तरह एक एक करके लोग स्टेज पर आने लगे और देखते ही देखते इतना पैसा इकट्ठा कर दिया। अपील।आपकी मदद किसी की जिंदगी बना सकती है।साथियों हमारी रोपाधार पंचायत के बबलू भाई कलेहर गांव के रहने वाले है इनकी पत्नी एक महीने पहले दुर्घटना वश गिर गई थी। जिससे गले के पास रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से ये peralise हो गई है। इनका इलाज अभी लंबा चलेगा। हमारे बबलू भाई दिहाड़ी लगाने वाले व्यक्ति है और अब घर का खर्चा भी इन्हीं के ऊपर है आप सभी से निवेदन है कि आप इनकी जितनी मदद कर सकते है करें।
Acc. No. 6307000100015289Ifsc : PUNB0630700Bablu Kumar+91 82788 10830
.webp)