हमीरपुर एसपी भगत को गोल्डन डिस्क, प्रिया को डीजीपी डिस्क।

 


पुलिस मुख्यालय, शिमला मे आयोजित भव्य सम्मान व अभिनंदन समारोह में भगतसिंह ठाकुर, भा0 पु0 से0 पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर के साथ-साथ इस जिला की निरीक्षक प्रिया थाना प्रबंधक अधिकारी महिला थाना हमीरपुर तथा स0 उ0 नि0राजेश कुमार को वर्ष 2022 के दौरान पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश के द्वारा प्रतिष्ठित डी0 जी0 पी0 डिस्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भगत सिंह ठाकुर, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर को इस बार प्रतिष्ठित गोल्ड़न डिस्क के साथ नवाजा गया।

-जिला हमीरपुर पुलिस परिवार, पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर तथा हमीरपुर पुलिस के उक्त दोनों पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रदान करता है तथा आशा करता है कि वे भविष्य में भी इस तरह से निष्ठा, समर्पण और अनुशासन के साथ अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे।

हमीरपुर एसपी भगत को गोल्डन डिस्क, प्रिया को डीजीपी डिस्क। हमीरपुर एसपी भगत को गोल्डन डिस्क, प्रिया को डीजीपी डिस्क। Reviewed by SBR on April 09, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.