Himachal News: पंजाब के तीन युवकों का कारनामा, तेजधार हथियार दिखाकर युवक से लूटे पैसे

 


कंडाघाट की ग्राम पंचायत मही के डेढ़ घराट में तेजधार हथियार दिखाकर एक युवक से 1500 रुपए की नकदी लूटने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हालांकि लूटपाट करने वाले पंजाब के तीन युवकों को कंडाघाट पुलिस ने धर दबोचा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप है। रविवार सुबह राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच चंडीगढ़-शिमला सडक़ मार्ग पर स्थित नगर पंचायत कंडाघाट से सोलन वाली साइड पर डेढ़ घराट में एक 20 वर्षीय युवक साहिल निवासी मही सोलन जब अपने घर से सुबह साढ़े नौ बजे दूध सप्लाई करने के लिए कंडाघाट जा रहा था, तो अचानक उसके पास एक चंडीगढ़ नंबर की बाइक रुकी, जिस पर तीन युवक सवार थे। उन्होंने साहिल से टाइम पूछा, तो उसने उन्हें टाइम बता दिया। फिर अचानक उक्त तीनों युवकों ने साहिल के सामने दो तेजधार हथियार निकाल कर उस पर तान दिए और उससे नकदी की डिमांड करने लगे।


साहिल ने डरते हुए 1500 रुपए दे दिए। नकदी लेकर उक्त तीनों युवक शिमला की ओर रवाना हो गए। साहिल ने पुलिस थाना कंडाघाट को अपने फोन के माध्यम से समय पर सूचना दे दी। पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को कंडाघाट के समीप धर दबोचा। उक्त युवकों से पुलिस ने 1500 रुपए बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने की। उन्होंने बताया कि यह तीनों युवक मोहाली पंजाब के रहने वाले हैं। इन तीनों युवकों में एक बालिग और दो नाबालिग हैं। उक्त तीनों युवकों से कंडाघाट पुलिस ने दोनों तेजधार हथियार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

Himachal News: पंजाब के तीन युवकों का कारनामा, तेजधार हथियार दिखाकर युवक से लूटे पैसे Himachal News: पंजाब के तीन युवकों का कारनामा, तेजधार हथियार दिखाकर युवक से लूटे पैसे Reviewed by SBR on April 21, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.