पधर में पोषण पखवाड़ा के तहत बाल विकास द्रंग और स्वास्थ्य विभाग ने बेबी शॉ का किया आयोजन।

 



जिला स्तरीय किसान मेला पधर में आज पोषण पखवाड़ा के तहत बाल विकास परियोजना द्रंग और स्वास्थ्य विभाग पधर के संयुक्त तत्वावधान में बेबी शॉ का आयोजन करवाया गया। तीन कैटगरी में 0-1 साल, 1-2 साल व 2-3 साल तक के बच्चों को इसमें शामिल किया गया।


शून्य से 1 साल तक की कैटगरी में त्रिस्वी प्रथम, ख्याति दूसरे और साक्षी तीसरे स्थान पर रही। 1 से 2 साल तक की कैटगरी में वैभवी प्रथम, आरव दूसरे भंगालिया और रिवा तीसरे स्थान पर रहे।


वहीं 2 से 3 साल श्रेणी में ओमाईसा सूद प्रथम, रितुल दूसरे और तृषा ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में लगभग 32 बच्चों ने भाग लिया।


स्वास्थ्य विभाग से चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा बच्चों के वजन, लंबाई, ड्रेसिंग सेंस और अन्य एक्टिविटीज का आकलन किया गया।

पधर में पोषण पखवाड़ा के तहत बाल विकास द्रंग और स्वास्थ्य विभाग ने बेबी शॉ का किया आयोजन। पधर में  पोषण पखवाड़ा के तहत बाल विकास  द्रंग और स्वास्थ्य विभाग ने बेबी शॉ का किया आयोजन। Reviewed by SBR on April 20, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.