मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार (अपना विद्यालय) कार्यक्रम के तहत शिक्षा के स्तर में गुणवता लाने, नशा-खोरी को रोकने के तहत राजकीय विद्यालय को गोद लेने के संदर्भ में आज दिनांक 19-04-2025 को पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ा, नादौन जिला हमीरपुर में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया तथा बच्चों से इस विषय पर वार्तालाप करके महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करके जागरुक किया।
-इस दौरान पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर के द्वारा इस जिला में मादक पदार्थों के गैर कानूनी प्रवाह, प्रचलन और दुरुपयोग को जड़ से उखाड़ फेंकने और वर्तमान तथा भावी पीढ़ी के लिये पूर्णतया स्वच्छ वातावरण (Drug free environment) बनाने की दृष्टि से बनाए गए महत्वकांक्षी व सुनियोजित कार्यक्रम हमीरपुर बैड़ (वार अंगेस्ट ड्रग्स) विषय पर विस्तारपूर्वक सभी स्कूली बच्चों के साथ चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर ने यातायात के नियमों, सड़क सुरक्षा, पुलिस कार्य-प्रणाली, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया, यातायात नियमों की अनुपालना, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन, महिला सशक्तिकरण, तथा नशे व शराब के दुष्परिणामों व कुप्रभावों के प्रति भी जागरूक किया गया तथा विस्तृत जानकारी प्रदान की।
-इस दौरान सामुदायिक पुलिस योजना के तहत पुलिस व आम नागरिकों के बीच संबन्ध को मजबूत करने व मिलकर अपराध को निपटने हेतू प्रेरित किया व सामुदायिक पुलिस योजना की (सहयोग योजना, समर्थ योजना व मैत्री योजना) के संदर्भ में भी जानकारी दी गई।
सभी बच्चों को अपने व अभिभावकों के मोवाईल फोन में 112 एप तथा ड्रग फ्री हिमाचल एप को डाउनलोड करने तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 पर सूचित करने या उनके अपने सरकारी नं0 7876916800 व थाना प्रभारी नादौन के सरकारी न0 7876916808 पर कोई भी समस्या या जानकारी सांझा करने के बारे में सूचित करने को कहा गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 250 स्कूली बच्चें, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
