वानिकी कालेज सोलन बना ओवरऑल चैंपियन

 


360 से अधिक प्रतिभागियों ने ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभा प्रदर्शन

निजी संवाददाता-नौणी

वानिकी महाविद्यालय ने डा. यशवंत सिंह परमार औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित 9वीं वार्षिक अंतर-महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चार घटक महाविद्यालयों-नौणी (मुख्य परिसर) में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, तथा नेरी और थुनाग में औद्योनिकी एवं वानिकी महाविद्यालयों की टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस वर्ष, 360 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं और टीम स्पर्धाओं में भाग लिया, तथा असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने प्रतिभागियों की खेल भावना, फिटनेस और टीम वर्क की सराहना की। उन्होंने शिक्षा के अभिन्न अंग के रूप में खेलों के महेत्व पर जोर दिया, जो समग्र छात्र विकास को बढ़ावा देता है। छात्र कल्याण डीन डा. एचपी सांख्यान ने खेल प्रतियोगिता को रोमांचक और यादगार बनाने के लिए छात्रों का आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। पूरन आनंद अधलखा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वानिकी महाविद्यालय के अनुज कपिल और बागवानी महाविद्यालय की आस्था को मिला, जबकि वानिकी महाविद्यालय के राम बाबू चौधरी और अंजलि ठाकुर ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार जीता मिला।


ये कालेज रहे विजेता

कालेज ऑफ फॉरेस्ट्री ने कालेज ऑफ हॉर्टिकल्चर को हराकर ओवरआल खिताब अपने नाम किया। पुरुष वालीबाल में कालेज ऑफ हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री नेरी ने फॉरेस्ट्री कालेज को हराया। महिला वॉलीबॉल में, कालेज ऑफ हॉर्टिकल्चर ने फॉरेस्ट्री कालेज को हराया। पुरुष और महिला बास्केटबॉल में फॉरेस्ट्री कालेज ने दोनों श्रेणियों में हॉर्टिकल्चर कालेज को हराया। कबड्डी प्रतियोगिता में थुनाग की टीम ने पुरुष वर्ग में फॉरेस्ट्री कालेज को हराया, जबकि हॉर्टिकल्चर कालेज की महिला टीम ने फॉरेस्ट्री कालेज को हराया। फुटबॉल में, फॉरेस्ट्री कालेज ने हॉर्टिकल्चर के खिलाफ पुरुषों का फाइनल जीता, जबकि थुनाग ने महिला वर्ग में नेरी को हराया। बैडमिंटन में, फॉरेस्ट्री कालेज ने पुरुष वर्ग में हॉर्टिकल्चर को हराया, जबकि हॉर्टिकल्चर कॉलेज ने महिला वर्ग में खिताब जीता। टेबल टेनिस में, हॉर्टिकल्चर कॉलेज ने नेरी के खिलाफ पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में जीत हासिल की। पुरुषों की शतरंज प्रतियोगिता में बागवानी ने नेरी को हराया, जबकि महिलाओं की शतरंज प्रतियोगिता में वानिकी महाविद्यालय ने थुनाग को हराया।

वानिकी कालेज सोलन बना ओवरऑल चैंपियन वानिकी कालेज सोलन बना ओवरऑल चैंपियन Reviewed by SBR on April 27, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.