राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार को डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने गोद लिया। जानकारी देते हुए विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक ने बताया कि मंगलवार को डीएसपी सोलन विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय को गोद लेने की औपचारिकताएं पूरी करते हुए विद्यालय के लिए विभाग की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसएमसी व सभी अध्यापकों के साथ एक बैठक कर समाज में फैल रहे जानलेवा नशे के प्रति चर्चा व उससे निपटने पर विचार-विमर्श कर सभी को जागरूक होकर इससे लडऩे की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से ज्यादा अध्यापक बच्चों को समझ सकते हैं, अगर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि कहीं नजर आती हो उसे जरूर विभाग के साथ शेयर करे। जहां भी पुलिस की आवश्यकता दिखती हो तो पुलिस 24 घंटे साथ है।
उन्होंने कहा कि स्कूल गोद लेने का मुख्य उद्देश्य आजकल ज्यादातर नशा बच्चों के बीच पांव पसार रहा है उसके प्रति बच्चों को जागरूक करना है। साथ ही साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट के बारे जानकारी देना है। इसके अलावा स्कूल के शिक्षा स्तर के उत्थान में बच्चो को नशे से दूर रखने में और बच्चों को सही मार्ग पर ले जाने में हर संभव सहयोग करेंगे। एसएमसी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर ने विद्यालय व एसएमसी की तरफ से डीएसपी सोलन अशोक चौहान का विद्यालय को गोद लेने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे न केवल इसी विद्यालय बल्कि अन्य विद्यालयों व पूरे क्षेत्र को इसका लाभ रहेगा। विभाग की ओर से यहां समय- समय पर जागरूकता अभियान चलता रहेगा। इस मौके पर एसएचओ कुनिहार मुकुल शर्मा, विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक, एसएमसी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर, दुर्गानंद शास्त्री, मोहिंद्र राठौर,कमलेश कुमारी, सुरेश शर्मा, सुधीर गर्ग, लीलाशंकर आदि मौजूद रहे ।
