अंबुजा सीमेंट फाऊंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में जिला सोलन के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों की 16वीं जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम अर्की यादविंद्र सिंह पाल ने किया। इस प्रतियोगिता में जिला सोलन की 9 आईटीआई की 204 महिला प्रतिभागी भाग ले रहीं हैं। इन प्रतियोगिताओं में वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बेडमिंटन चार स्पर्धाओं में महिला खिलाड़ी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन से किया गया।
अंबुजा प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा कहा कि इस संस्थान को इन प्रतियोगिताओं को करवाने का दूसरी बार मौका मिला है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम अर्की यादविंदर सिंह पाल को प्रतिभागियों ने मार्च-पास्ट करके सलामी दी। मुख्यातिथि ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन तथा प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जो उसे अपने जीवन को सफल बनाने के लिए अत्यावश्यक है। इस मौके पर डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने खिलाडिय़ों से नशे से दूर रहने के लिए खेल को सबसे अच्छा माध्यम बताया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से भूपेंद्र गांधी ने खिलाडिय़ों से खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया तथा अंबुजा यूनिट हेड राजेंद्र कुर्मी ने अपने संदेश में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग दिवस करता है तथा स्वस्थ रहने के लिए खेलों में भाग लेना जरूरी है। इस मौके पर श्याम लाल प्रधानाचार्य दिग्गल, जिला खेल काउंसिल के सदस्य अजय ठाकुर, प्रवीण लखनपाल, ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर, विक्रम सिंह, मनसा राम ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।
