न्यू इंडिया अवसरों की भूमि, विदेशों में पढ़ रहे भारतीय छात्र देश के ब्रांड एम्बेसडर : लोकसभा अध्यक्ष
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि न्यू इंडिया को आज ‘अवसरों की भूमि’ के रूप में जाना जा रहा है, जहां हर क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहे हैं। उज्बेकिस्तान के समरकंद मेडिकल यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने देशभर में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई नए अवसर पैदा किए हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना में निजी और सरकारी अस्पतालों के जुड़ने से एफएमजी (फाॅरेन मेडिकल ग्रेजुएट) डॉक्टरों को अनुभव लेने और देश की सेवा करने का अच्छा मौका मिल रहा है। इसके अलावा, मेडिकल शिक्षा और रिसर्च में हो रहे तेज विकास से छात्रों को अच्छे करियर विकल्प मिल रहे हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विदेशों में पढ़ने वाले छात्र भारतीय मूल्यों और संस्कृति के दूत हैं। वे अपने व्यवहार और काम से भारत की अच्छी छवि पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये छात्र भारत और उज्बेकिस्तान के रिश्तों को मजबूत बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
भारत को हर भारतीय की चिंता है
लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत दुनिया में कहीं भी रह रहे भारतीयों की परवाह करता है। ‘मदद पोर्टल’ और भारतीय दूतावासों के जरिये सरकार छात्रों की मदद के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे भारतीय डॉक्टरों की अच्छी छवि को बनाए रखें और दुनिया में भारतीय चिकित्सा की पहचान और बढ़ाएं।
लोकसभा अध्यक्ष ने की प्रवासी भारतीयों की तारीफ
बिरला ने उज्बेकिस्तान में बसे प्रवासी भारतीयों के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत के प्रति उनका प्रेम और योगदान प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि भारत आज सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और प्रवासी भारतीय निवेश और नवाचार के जरिये इसमें योगदान दे सकते हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से ‘विकसित भारत अभियान’ में जुड़ने का आह्वान किया।
भारत-जॉर्जिया सहयोग पर चर्चा
ताशकंद में अंतर-संसदीय संघ (IPU) की 150वीं बैठक के दौरान बिरला ने जॉर्जिया के संसद अध्यक्ष शाल्वा पापुआश्विली से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, पर्यटन, नवाचार और डिजिटल सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की।
