थाना बंगाणा के अंतर्गत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंकज कुमार पुत्र प्रकाश चंद, गांव करवांई, डाकघर वणी, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नाकाबंदी पर तैनात थी, तभी शक के आधार पर पंकज कुमार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 2.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी रोहित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करेगी ताकि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाया जा सके।
करवांई गांव का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार। 2.62 ग्राम चिट्टा बरामद,
Reviewed by SBR
on
April 20, 2025
Rating:
