जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर उपमंडल के संधोल क्षेत्र के गाँव रुवाडा की 33 वर्षीय डॉ. बबिता रानी कौंडल पत्नी अनुराग कौंडल सुपुत्र एम. आर. कौंडल का चयन उपमंडलीय आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा जिला काँगड़ा में बतौर होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर के पद पर हुआ है जहां अब डाक्टर बबीता अपनी सेवाएं देंगी। इससे पहले ये रिसर्च एसोसिएट के पद पर कार्यरत थी । हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में डाक्टर बबीता ने बाजी मार अपनी मेहनत का लोहा मनवाते हुए यह परीक्षा पास की और 25 मार्च को आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश से डाक्टर बबीता के तैनाती के आदेश जारी हुए ।
इनके इस चयन से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा रा० व ० मा ० पाठशाला बीड तहसील बैजनाथ जिला काँगड़ा से हुई है। इन्होने बी एच एम. एस. की शिक्षा सोलन होमोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कुमारहट्टी हिमाचल प्रदेश व एम. डी. (होम्मो) की डिग्री डॉ. मदन प्रताप खूंटेटा होमोपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर जयपुर राजस्थान से प्राप्त की है। बता दें कि इससे पहले डाक्टर बबीता केन्द्रीय होमोपैथी अनुसंधान परिषद् मुख्यालय नई दिल्ली में रिसर्च असोसिएट के पद पर कार्यरत थी वहीं इनके पति अनुराग कौंडल इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौधोगिक मंत्रालय भारत सरकार में बतौर तकनीकी अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
