हिमाचल की बेटियाँ अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स के लिए तैयार, पाँडीचेरी रवाना’ ट्रायल में दमदार प्रदर्शन कर चुनी गईं 12 खिलाड़ी




हिमाचल प्रदेश की बेटियाँ एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं। 27 मार्च को बिलासपुर में आयोजित नेशनल्स ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 12 प्रतिभाशाली छात्राओं ने अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स के लिए चयनित होकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। चयनित 12 खिलाड़ियों में प्रदेश के विभिन्न जिलों की छात्राएं शामिल हैं।

 इनमें से 4 खिलाड़ी राज्य स्तरीय छात्रावासों से हैं, जबकि मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर और ऊना जिलों से भी प्रतिभाशाली बालिकाओं ने जगह बनाई है।चयनित खिलाड़ियों में स्पोर्ट्स हॉस्टल से: इशिता भारद्वाज, बीशिता चंदेल,दिया,काव्या पंडित, मंडी से: आरूशी, अगाथा कांगड़ा से: दिव्यांशी, काव्या शर्मा बिलासपुर से सिमरन साक्षी, इशिता ऊना से वर्षा इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 29 मार्च से 5 अप्रैल तक कोच राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में सरकाघाट स्पोर्ट्स हॉस्टल के तहत राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्टेडियम सरकाघाट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

इस शिविर के दौरान छात्राओं को खेल की आधुनिक तकनीकों, अनुशासन, और टीम भावना का गहन प्रशिक्षण दिया गया। अब यह टीम आगामी 9 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक पाँडीचेरी में आयोजित होने वाले अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम के साथ हेड कोच राकेश ठाकुर, वाइस कोच सुनील शर्मा और टीम मैनेजर अमित भी मौजूद रहेंगे। हिमाचल की टीम को सरकाघाट नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया उधर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव मनीष शर्मा ने आशा प्रकट की है की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी और प्रदेश का नाम ऊंचा करेगी
हिमाचल की बेटियाँ अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स के लिए तैयार, पाँडीचेरी रवाना’ ट्रायल में दमदार प्रदर्शन कर चुनी गईं 12 खिलाड़ी हिमाचल की बेटियाँ अंडर-17 नेशनल यूथ गेम्स के लिए तैयार, पाँडीचेरी रवाना’ ट्रायल में दमदार प्रदर्शन कर चुनी गईं 12 खिलाड़ी Reviewed by SBR on April 05, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.