दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो बना भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो : पीयूष गोयल


केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव शो बताया है। यह उद्घाटन आज शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी (एमआईसीई) इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में शानदार प्रगति की है। पीयूष गोयल ने बताया कि यह एक्सपो भारत की सफलता और प्रगति की कहानी दुनिया के सामने पेश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नवाचार और स्थिरता अब भारत के ऑटो उद्योग का मुख्य फोकस बन चुके हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सपो का उद्घाटन किया और देश के दिग्गज उद्योगपतियों, रतन टाटा और ओसामु सुजुकी के योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी विरासत मोबिलिटी सेक्टर को प्रेरित करती रहेगी। यह एक्सपो 17 से 22 जनवरी तक तीन प्रमुख स्थलों- भारत मंडपम (नई दिल्ली), यशोभूमि (द्वारका), और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य मोबिलिटी से जुड़ी सभी गतिविधियों और तकनीकों को एक जगह लाना है।

पीयूष गोयल ने बताया कि इस एक्सपो के लिए दिल्ली-एनसीआर में 2 लाख वर्ग मीटर जगह का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेक्टर में बड़ा बदलाव ला रहे हैं। पहली बार ऑटो खरीदने वालों को ईवी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक्सपो भारत के निवेश और निर्यात को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत मोबिलिटी ने ऑटोमोबाइल और उससे जुड़े हर क्षेत्र को एक छत के नीचे लाकर एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है। गोयल ने यह विश्वास भी जताया कि अगले साल तक यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो शो बन जाएगा और ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एकमात्र वैश्विक केंद्र के रूप में उभरेगा।

#SBRTrust #SBRNews #SBRIdpl #SBRLubricants #SBRspices #SBRRetail #SBRTransport #SBRFoods #NewsUpdate #newsfeed #India #Himachal #SBRGosam
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो बना भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो : पीयूष गोयल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो बना भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो : पीयूष गोयल Reviewed by SBR on January 17, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.