दाड़लाघाट आईटीआई में एआई-डेटा साइंस का पहला बैच शुरू

 



दाड़लाघाट आईटीआई में एआई-डेटा साइंस का पहला बैच हाल ही में शुरू हुआ है। इस महत्वपूर्ण बैच का उद्घाटन अंबुजा फाउंडेशन की एचआर निदेशक मिस जिशा वर्गिस ने किया। अंबुजा फाउंडेशन के चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर स्किल डेवलपमेंट रवि नाइस, वर्टिकल हेड महेंद्र पटेल और मैडम मिनाक्षी ने वर्चुअली अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में अंबुजा फाउंडेशन के जोनल हेड भूपेन्द्र गांधी और आईटीआई प्रिंसिपल राजेश शर्मा भी शामिल हुए। यह पाठ्यक्रम पायथन, पावर बीआई, बेसिक स्टैटिस्टिक्स, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को कवर करेगा, जो प्रशिक्षुओं को वर्तमान और भविष्य की तकनीकी जरूरतों के लिए तैयार करेगा। नौ साल तक आईटी इंडस्ट्री में काम कर चुके गौरव ठाकुर ने कहा कि दाड़लाघाट क्षेत्र में इस तरह का कोर्स करना एक अनमोल अवसर है और कोर्स पूरा करने के बाद वह आईटी सेक्टर में कदम नहीं रखेंगे। जागृति ने भी पाठ्यक्रम पर अपने विचार साझा किए और कहा कि यह स्थानीय युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। अंबुजा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को आश्वासन दिया कि प्रबंधन प्रशिक्षण की गुणवत्ता और क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

दाड़लाघाट आईटीआई में एआई-डेटा साइंस का पहला बैच शुरू दाड़लाघाट आईटीआई में एआई-डेटा साइंस का पहला बैच शुरू Reviewed by SBR on November 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.