प्रशिक्षण पूरा…अब स्कूलों में ज्वाइन करेंगे जेबीटी


 जिला सोलन में नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को स्कूलों में भेजने से पहले उनके लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार को संपन्न हुई। विरोनिका रिजॉर्ट जटोली में 16 सितंबर को आरंभ हुई इस 15 दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आशीष कोहली ने बतौर मु ख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी व डाइट प्राचार्य डा. शिव कुमार शर्मा ने की। वहीं, कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीआर शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यशाला में 92 शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी नवनियुक्त जेबीटी को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला के दौरान प्राप्त जानकारी व ज्ञान को वह अपने-अपने स्कूल में अवश्य प्रदान करें।


यहां से प्राप्त जानकारी अध्यापक जीवन में बड़ी ही काम आएगी और इससे न केवल शिक्षा बल्कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी जेबीटी शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने पर जेबीटी अध्यापकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यशाला समन्वयक मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन सभी जेबीटी शिक्षकों का प्री-नॉलिज टेस्ट लिया गया। इसके अलावा कार्यशाला के संपन्न होने पर भी उनका पोस्ट-नॉलिज टेस्ट लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रशिक्षित किए जाएंगे।

0 Comments