रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाए निगम के बस अड्डे

 


हिमाचल पथ परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। प्रदेश के सभी बस अड्डों और ऑफिसों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रदेश के सभी डिपो और ऑफिस रंग-बिरंगी लाइटों से सजाए गए हैं, जोकि शाम ढलते ही काफी मनमोहक लग रहे हैं। निगम प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के दिशा-निर्देशानुसार एचआरटीसी दो अक्तूबर को 50 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के सभी बस अड्डों और कार्यालयों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया। शाम ढलते ही रंग-बिरंगी लाइटों से बस अड्डे व कार्यालय जगमगा उठे हैं। निगम के कर्मचारियों को एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर स्पैशल बैच और रिंग बैंड विशेष तौर पर मुहैया करवाए गए

एचआटीसी की गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य पर बुधवार को प्रदेश के सभी बस अड्डों में लड्डू और हल्वा इत्यादि बांटकर एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने का जश्र मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी बस अड्डों और कार्यालयों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जोकि शाम ढहलते ही जगमगा रहे हैं। इसके अलावा निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर स्टीकर, बैज और रिंग बैंड भी कर्मचारियों को मुहैया करवाए गए हैं, जिन्हें लगाकर निगम लोगों को गोल्डन जुबली के प्रति जागरूक कर रहा है।

0 Comments