Featured Posts

[National-News][feat1]

Gold prices up at Rs 96,210/10gm while silver down at 97,940/kg

April 25, 2025

 


In the Indian Bullion Market, 24 Karat Gold was trading 1.3 percent up at 96,210 rupees per 10 grams, while Silver 999 Fine was trading over 0.4 percent down at 97,940 rupees per kilogram when reports last came in.

At the Multi Commodity Exchange, gold for the June contract was trading over 1.3 percent up at 96,010 rupees per 10 grams, while Silver for the May contract was trading over 0.3 percent down at 97,497 rupees per kilogram when the reports last came in.

Gold prices up at Rs 96,210/10gm while silver down at 97,940/kg  Gold prices up at Rs 96,210/10gm while silver down at 97,940/kg Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

April 25, 2025

 


जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कुछ जगहों पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। भारतीय सेना ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुआ। अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।”


आतंकवादियों द्वारा 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है। पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि आतंकियों, उनके हैंडलर्स और समर्थकों का पीछा किया जाएगा और दुनिया के किसी भी कोने में उनसे बदला लिया जाएगा।


नागरिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उनकी तलाश के लिए पहलगाम के बैसरन मैदान में चौथे दिन भी बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहा।


वहीं, अन्य आतंकवाद विरोधी अभियानों में गुरुवार को उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। सेना ने बताया था कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर गुरुवार को बसंतगढ़ (उधमपुर) में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया। संपर्क स्थापित किया गया और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। शुरुआती मुठभेड़ में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनका बलिदान हो गया। ऑपरेशन जारी है।”


कल गुरुवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान गोलीबारी के साथ शुरू हुआ, लेकिन शुक्रवार सुबह से गोलीबारी की कोई खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में आतंकवादियों के खिलाफ एक और अभियान शुरू किया। बैसरन मैदान हत्याकांड के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उनकी तलाश के लिए पहलगाम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान के अलावा वर्तमान में तीन ऑपरेशन चल रहे हैं। (इनपुट-आईएएनएस)

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

पहलगाम हमला : पीएम मोदी से बात कर इजराइल, जॉर्डन और जापान के राष्ट्राध्यक्षों ने दिखाई एकजुटता, आतंकवाद की कड़ी निंदा

April 25, 2025

 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन मिल रहा है। कई देशों के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प दोहराया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को बर्बर और अमानवीय करार देते हुए भारत के लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की क्रूरता के बारे में बताया और कहा कि भारत दोषियों और उनके मददगारों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।


जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने भी प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।


वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने भी पीएम मोदी से बातचीत की और हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए गंभीर खतरा है और लोकतांत्रिक देशों को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हुई इस आतंकी घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत इसका डटकर और निर्णायक जवाब देगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई इन बातचीतों ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का पूरा समर्थन प्राप्त है और दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।-(IANS)

पहलगाम हमला : पीएम मोदी से बात कर इजराइल, जॉर्डन और जापान के राष्ट्राध्यक्षों ने दिखाई एकजुटता, आतंकवाद की कड़ी निंदा पहलगाम हमला : पीएम मोदी से बात कर इजराइल, जॉर्डन और जापान के राष्ट्राध्यक्षों ने दिखाई एकजुटता, आतंकवाद की कड़ी निंदा Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

Egyptian President, Italian Foreign Minister discuss bilateral ties, regional issues

April 25, 2025

 


Egyptian President Abdel-Fattah al-Sisi met with Italian Foreign Minister Antonio Tajani to discuss bilateral relations and pressing regional issues. In a statement, the Egyptian presidency said the discussion focused on deepening bilateral cooperation in key sectors, particularly in the economic, trade and investment fields. The meeting also discussed the anti-illegal immigration cooperation and the need to support Egypt in this regard. The two sides also touched on the situation in the Gaza Strip. The meeting also addressed the importance of cooperation between the two countries in combating illegal immigration, as well as cooperation in the area of regular migration, and the need to support Egypt in this regard.


 


Egyptian President reiterated Egypt’s steadfast position, rejecting the forced displacement of Palestinians from their land and any attempts to liquidate the Palestinian cause. Egypt reiterated its commitment to brokering a ceasefire, facilitating the exchange of hostages and detainees, and ensuring the delivery of humanitarian aid. Egypt also reaffirmed its dedication to the stability, sovereignty, and unity of regional neighbours.

Egyptian President, Italian Foreign Minister discuss bilateral ties, regional issues Egyptian President, Italian Foreign Minister discuss bilateral ties, regional issues Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार

April 25, 2025

 


पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत पुलिस ने कुनिहार में एक व्यक्ति के पास से पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह व्यक्ति चिट्टे को स्थानीय युवाओं में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम जब गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में रवाना थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति चिट्टे को क्षेत्र के युवाओं को बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनेशी वर्षा शालिका के समीप सोमदत्त निवासी डाकघर दिग्गल तहसील नालागढ़ जिला सोलन के कब्जे से पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया।


पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी सोमदत्त द्वारा नशा तस्करी के लिए प्रयुक्त बाइक नंबर एचपी-12एल-7902 को भी जब्त कर लिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला है कि यह आरोपी इस चिट्टा को कुनिहार में युवाओं-छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में था। इसके अतिरिक्त जांच में यह भी पाया गया है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जो इससे पहले भी नशा तस्करी के तीन मामलों (2 थाना रामशहर व 1 थाना सदर सोलन) में संलिप्त रहा है और इन सभी मामलों में जमानत पर रिहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी जमानत खारिज करने की प्रक्रिया चलाई गई है। मामले की जांच जारी है।

चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार चिट्टे की सप्लाई देने आया तस्कर गिरफ्तार Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेटिकन सिटी रवाना, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

April 25, 2025

 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के साथ पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन सिटी रवाना हुईं। प्रतिनिधिमंडल में अल्पसंख्यक मामलों और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा भी शामिल हैं। पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।


राष्ट्रपति वेटिकन सिटी में सेंट पीटर बेसिलिका में दिवंगत पोप को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी


विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि 25-26 अप्रैल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेटिकन सिटी रवाना, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके साथ ही वह सरकार और भारत के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगी। राष्ट्रपति वेटिकन सिटी में सेंट पीटर बेसिलिका में दिवंगत पोप को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।


करीब 130 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने की पुष्टि की है, जिसमें 50 राष्ट्राध्यक्ष और 10 राजघराने शामिल हैं


विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वह 26 अप्रैल को वेटिकन सिटी में सेंट पीटर में अंतिम संस्कार में शामिल होंगी, जिसमें कई वैश्विक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। वेटिकन ने गुरुवार को बताया कि करीब 130 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने की पुष्टि की है, जिसमें 50 राष्ट्राध्यक्ष और 10 राजघराने शामिल हैं।


पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद करते रहेंगे


पोप फ्रांसिस के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संदेश में कहा, “परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुखी हूं। दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद करेंगे। छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की। जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई।”


भारत ने पोप के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया था


प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूं और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ हूं। भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा। उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शाश्वत शांति मिले।” इससे पहले, भारत ने पोप के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया था। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दिन भारत ने अतिरिक्त राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान भारत का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम भी नहीं होगा।(इनपुट-आईएएनएस)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेटिकन सिटी रवाना, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेटिकन सिटी रवाना, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

Leaders cutting across party lines assure full support to govt over Pahalgam terror attack

April 25, 2025

 


Leaders cutting across party lines have extended support to the actions taken by the Cabinet Committee on Security against Pakistan following the Pahalgam terror attack. They also assured the government of full support in the fight against terrorism and possible action taken by it during the all-party meeting convened by the government at the Parliament House complex in New Delhi in view of the Pahalgam terror attack.


 


Talking to the media, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju said all parties expressed their concern at the terror attack and extended their support. He said the Defence Minister informed about the incident that happened in Pahalgam and the actions taken by the Indian government in the CCS meeting. He said the government has also expressed its intention to take more stringent action today. Mr Rijiju said the leaders were briefed about the incident and government action.


 


The Minister said that during the meeting, officials of the Intelligence Bureau and the Home Ministry briefed members about the incident and the lapse. Mr Rijiju said that the officials also explained the management measures being taken to prevent such incidents in the future.


 


Talking to the media after attending the meeting, Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi said everyone condemned the Pahalgam terror attack, and the opposition has given full support to the government to take any action.


 


Congress President Mallikarjun Kharge said that all parties condemned the terror attack. He said that efforts should be made to maintain peace in Jammu and Kashmir.


 


DMK MP Tiruchi Siva also condemned the attack. He said that his party will support all steps of the government to put down terrorism in this country.


 


BJD MP Sasmit Patra said that the government must take all necessary steps to ensure that the perpetrators of the gruesome attack are brought to justice. He also reaffirmed his party’s full cooperation and support to the government in all its efforts concerning the national security of the nation.


 


AIMIM MP Assaduddin Owaisi said that this is not a political issue, and he will support whatever decision the central government takes.


 


Leaders of 15 different political parties attended the meeting, which lasted around 2 hours.


 


The meeting was chaired by Defence Minister Rajnath Singh. Home Minister Amit Shah, External Affairs Minister Dr S Jaishankar, Finance Minister Nirmala Sitharaman, BJP President JP Nadda, Tiruchi Siva of DMK, NCP leader Praful Patel, Supriya Sule of NCP-SP, Ram Gopal Yadav of SP, Sanjay Singh of Aam Aadmi Party, Prem Chand Gupta of RJD, P. V. Midhun Reddy of YSRCP, Sudip Bandyopadhyay of TMC were among those who attended the all-party meeting. Our correspondent reports that during the meeting, a two-minute silence was observed in honour of the innocent lives lost in the Pahalgam terror attack.

Leaders cutting across party lines assure full support to govt over Pahalgam terror attack Leaders cutting across party lines assure full support to govt over Pahalgam terror attack Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

Conspirators of Pahalgam terror attack to get punishment far bigger than they can imagine: PM Modi

April 25, 2025

 


Prime Minister Narendra Modi has said that India will identify, trace, and punish every terrorist and their backers. He said that India will pursue them to the ends of the Earth. The Prime Minister said, terrorism will not go unpunished. He said that every effort will be made to ensure that justice is done, and the entire nation is firm in this resolve. The Prime Minister said this while addressing a public gathering in Madhubani district on the occasion of National Panchayati Raj Day yesterday.


 


Prime Minister Modi further said that the country’s spirit will never be broken by terrorism.


 


The Prime Minister also emphasised that everyone who believes in humanity is with India. The Prime Minister stated that the country is saddened and in pain after this incident, and stands with the families of the victims.

Conspirators of Pahalgam terror attack to get punishment far bigger than they can imagine: PM Modi Conspirators of Pahalgam terror attack to get punishment far bigger than they can imagine: PM Modi Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश

April 25, 2025


 पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगलों में कुछ दिन पूर्व मिली एक प्रवासी महिला की लाश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पिंकी देवी पत्नी दिनेश तुरी निवासी थाना नावाडीह पैंक वोकार झारखंड भवारना में मेहनत मजदूरी का काम करती थी, जो पिछले दिनों घर से अचानक लापता हो गई थी। इसकी शिकायत परिजनों ने दस अप्रैल को थाना भवारना में दर्ज करवाई थी। गत सोमवार को महिला का शव गलू लंघा के जंगलों में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था और महिला के सिर पर किसी चीज से वार के निशान पाए गए थे। अब इस मामले में मोंटू कुमार उम्र 28 साल निवासी चंपारण बिहार को दिल्ली में उसकी सास के मकान से गिरफ्तार किया है।



उसी से मिली जानकारी के आधार पर छोटे लाल उम्र 28 साल निवासी मधुवनी बिहार व मोती लाल उम्र 40 साल निवासी मधुवनी बिहार को राजपुर टांडा से गिरफ्तार किया गया है। महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। मृतका पिंकी देवी के मोंटू कुमार से अवैध संबंध थे और वह उस पर शादी करने या पैसे देने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान मोंटू कुमार दस अप्रैल को पिंकी को अपनी बाइक पर बंदला लेकर आया और साजिश के तहत मोंटू और छोटे लाल ने लोहे की रॉड से पिंकी के सिर पर वार कर उसको मौत के घाट उतारा दिया। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी ने खबर की पुष्टि की है।

महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश महिला की हत्या के मामले में तीन अरेस्ट, पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में मिली थी लाश Reviewed by SBR on April 25, 2025 Rating: 5

बारामुला में बड़ी सफलता : पहलगाम हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

April 24, 2025

 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार रात बारामुला के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। 161 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मयंक शुक्ला के मुताबिक यह काउंटर-इन्फिल्ट्रेशन ऑपरेशन मंगलवार रात को उस समय शुरू किया गया, जब खुफिया एजेंसियों से लगातार जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तानी आतंकी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। सेना ने ड्रोन, निगरानी उपकरण और एंबुश पार्टियों को स्थापित कर आतंकियों की हरकतों पर नजर रखनी शुरू की। जब करीब सुबह 3 बजे दो आतंकी नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारत में दाखिल हुए, तो उन्हें घेरकर करीब दो घंटे चली मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

मारे गए आतंकियों से 2 एके-47 राइफलें, एक 9 एमएम की चीनी पिस्तौल, मैगजीन, भारी मात्रा में गोलाबारूद और एक 10 किलोग्राम का विस्फोटक (IED) भी बरामद किया गया है। सेना ने घटनास्थल के घने जंगलों में सर्च और सैनिटाइजेशन ऑपरेशन भी चलाया। ब्रिगेडियर शुक्ला ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अब मारे गए आतंकियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी और सेना पूरी तरह सतर्क थी।

यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद हुई है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के बाद पूरे कश्मीर में अलर्ट पर हैं और आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही हैं।-(ANI)

बारामुला में बड़ी सफलता : पहलगाम हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद बारामुला में बड़ी सफलता : पहलगाम हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद Reviewed by SBR on April 24, 2025 Rating: 5

Terrorist Attack: पाकिस्तान को तमाचे पर तमाचा, कड़ा सबक सिखाने के लिए 5 बड़े फैसले

April 24, 2025

 



जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी भूमिका सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने नापाक पड़ोसी के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है। सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोक दिया है। इसके अलावा सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करते हुए एक मई तक भारत छोडऩे का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने बैठक में लिए फैसलों के बारे में बताया कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता। एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध तरीके के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे पहली मई, 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी सार्क वीजा को रद्द माना जाएगा।



सार्क वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोडऩे के लिए 48 घंटे हैं। इसके अलावा नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोडऩे के लिए एक सप्ताह का समय है। भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो सऊदी अरब का दौरा बीच में छोडक़र बुधवार सुबह दिल्ली लौटे, ने बुधवार शाम को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक बुलाई और करीब अढ़ाई घंटे तक चली इस बैठक में पाकिस्तान को सबक सिखाने की रणनीति बनाई गई।


1 सिंधु जल समझौते पर लगाई रोक

2 पाक नागरिकों के वीजा रद्द

3 अटारी बॉर्डर पर भी लगाया ताला

4 पाक उच्चायोग से सैन्य सलाहकार बाहर

5 दूतावास कर्मचारियों की संख्या घटाई


तीनों सेना प्रमुखों ने रक्षा मंत्री से कहा, हम तैयार


नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। आतंकी हमले से बदले हालात के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि वे हर परिस्थति के लिए तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग में जम्मू कश्मीर की समग्र स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं (थल, नभ और जल) के प्रमुख और रक्षा सचिव ने हिस्सा लिया। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी शामिल हुए।

Terrorist Attack: पाकिस्तान को तमाचे पर तमाचा, कड़ा सबक सिखाने के लिए 5 बड़े फैसले Terrorist Attack: पाकिस्तान को तमाचे पर तमाचा, कड़ा सबक सिखाने के लिए 5 बड़े फैसले Reviewed by SBR on April 24, 2025 Rating: 5

India finish ISSF World Cup Peru leg in 3rd place with 7 medals

April 23, 2025

 


India finished their campaign of the Peru leg of the International Shooting Sport Federation (ISSF) World Cup in third place in the overall standings with a total of seven medals: two gold, four silver and one bronze. Simranpreet Kaur Brar won the silver medal in the women’s 25m pistol event to end the country’s campaign on a high. This was her first medal at the mega event as well. While the USA also ended with seven medals, they edged ahead of India to take second place, courtesy of a higher gold-medal count. China finished on top of the standings with four golds, three silvers and six bronze medals.


 


This was the second shooting World Cup this season. India had won eight medals – four gold, two silver, and two bronze – at Buenos Aires earlier this month and finished second.

India finish ISSF World Cup Peru leg in 3rd place with 7 medals India finish ISSF World Cup Peru leg in 3rd place with 7 medals Reviewed by SBR on April 23, 2025 Rating: 5

Powered by Blogger.